s

NAS, Olympiad, NMMSS Exam Social Science 30 Questions with Answer for Practice

   3450   Copy    Share

प्रश्न 1 — वह कौन सा राज्य है जहाॅं चारों ओर रेत ही रेत पाई जाती है तथा शाला ऊँटगाड़ी से जाना पड़ता है —
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) असम
(D) लद्दाख
उत्तर — (A) राजस्थान

प्रश्न 2 — ट्राली (लकड़ी का झूला) किसकी मदद से रस्सी पर सरकती है ?
(A) पुल
(B) पुली (घिरनी)
(C) सीढ़ियाँ
(D) जाली
उत्तर — (B) पुली (घिरनी)

प्रश्न 3 — पानी को पार करने के लिए सीमेंट ईंट और लोहे की सरियों से बना रास्ता ----- कहलाता है।
(A) सड़क
(B) हवाई रास्ता
(C) ट्राली
(D) पुल
उत्तर — (D) पुल

प्रश्न 4 — ऐसे जानवर जिनके कान बाहर दिखाई नहीं देते हैं —
(A) छिपकली
(B) चूहा
(C) बिल्ली
(D) हिरन
उत्तर — (A) छिपकली

प्रश्न 5 — पंखे जैसे कानों वाला जानवर है —
(A) कुत्ता
(B) मुर्गी
(C) शेर
(D) हाथी
उत्तर — (D) हाथी

प्रश्न 6 — ऐसे जानवर जिनके शरीर में बाल नहीं होते हैं —
(A) खरगोश
(B) मेंढक
(C) घोड़ा
(D) गिलहरी
उत्तर — (B) मेंढक

प्रश्न 7 — वर्तमान समय में डायनासोर को कहाॅं देखा जा सकता है ?
(A) चिड़ियाघर में
(B) जंगल में
(C) चित्रों में
(D) सर्कस में
उत्तर — (C) चित्रों में

प्रश्न 8 — जिन जानवरों के कान बाहर दिखाई देते हैं और उनके शरीर पर बाल होते हैं वे देते हैं।
(A) बच्चे
(B) अंडे
(C) बच्चे और अंडे दोनों
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर — (A) बच्चे

प्रश्न 9 — हमारे शरीर में सुनने का कार्य कौन सा संवेदी अंग करता है।
(A) आंखें
(B) कान
(C) नाक
(D) त्वचा
उत्तर — (B) कान

प्रश्न 10 — किस जानवर के सिर के दोनों तरफ कान दिखाई देते हैं?
(A) मगरमच्छ
(B) भैंस
(C) कबूतर
(D) चींटी
उत्तर — (B) भैंस

प्रश्न 11 — हाथी एक दिन में लगभग ----- घंटे सोते हैं।
(A) अधिकांश
(B) 16 से 18 घंटे
(C) 1 से 2 घंटे
(D) 2 से 4 घंटे
उत्तर — (D) 2 से 4 घंटे

प्रश्न 12 — हाथी एक झुंड में रहते हैं हाथियों के इस झुंड में सभी फैसले कौन लेता है ?
(A) सबसे बड़ा हाथी
(B) हाथी का बच्चा
(C) बुजुर्ग हथिनी
(D) कोई भी नहीं
उत्तर — (C) बुजुर्ग हथिनी

प्रश्न 13 — इनमें से झुंड में रहने वाले जानवर हैं—
(A) सांप
(B) बिल्ली
(C) छिपकली
(D) चींटी
उत्तर — (D) चींटी

प्रश्न 14 — हाथी के बच्चे झुंड में ------- साल तक रहते हैं।
(A) 14—15
(B) हमेशा
(C) 11—12
(D) 2—3
उत्तर — (A) 14—15

प्रश्न 15 — कौन-कौन से जानवरों पर बैठकर सवारी की जाती है?
(A) बिल्ली, कुत्ता, बंदर
(B) शेर, चीता, भालू
(C) ऊँट, घोड़ा, हाथी
(D) मोर, उल्लू, चूहा
उत्तर — (C) ऊँट, घोड़ा, हाथी

प्रश्न 16 — आपने कुछ पक्षियों को जानवर की पीठ पर बैठकर उनकी खाल पर चिपके कीड़े खाते हुए देखा होगा बताइए कौन सी जोड़ी सही है।
(A) शेर — खरगोश
(B) भैस — बगुला
(C) बिल्ली — चूहा
(D) कुत्ता — चिडिया
उत्तर — (B) भैस — बगुला

प्रश्न 17 — सांप बिल में रहता है परंतु सपेरा सांप को किसमें रखता है—
(A) पिटारा
(B) डिब्बा
(C) बीन
(D) घौसला
उत्तर — (A) पिटारा

प्रश्न 18 — पौधे हमें देते हैं —
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) पशु
(D) मानव
उत्तर — (B) ऑक्सीजन

प्रश्न 19 — राजस्थानी इलाके में ज्यादा पाया जाने वाला पेड़ जिसकी छाल दवा के काम आती है।
(A) नीम
(B) बरगद्
(C) खेजड़ी
(D) मनीप्लांट
उत्तर — (C) खेजड़ी

प्रश्न 20 — राजस्थान के जोधपुर के पास एक गांव का नाम खेजड़ली पड़ा क्योंकि.
(A) वहाँ ज्यादातर खेजड़ली नाम के लोग रहते थे।
(B) वहाँ पर पौधे ज्यादा थे।
(C) वहाँ ऊंट ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं।
(D) वहाँ खेजड़ी के बहुत से पेड़ थे।
उत्तर — (D) वहाँ खेजड़ी के बहुत से पेड़ थे

प्रश्न 21 — खेजड़ी के पेड़ को कटने से बचाने के लिए सबसे पहले आगे आकर पेड़ की सुरक्षा के लिए अपनी जान गवाई।
(A) नंदू
(B) सोनू
(C) अनीता
(D) अमृता
उत्तर — (D) अमृता

प्रश्न 22 — RTE-अधिनियम 2009 में 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को अधिकार दिया जाता है
(A) मुफ्त भोजन का अधिकार
(B) मुफ्त आवास का अधिकार
(C) मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार
(D) इनमें से सभी
उत्तर — (C) मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार

प्रश्न 23 — जब राजा के आदमी पेड़ काटने आए तब अमृता और गांव वाले पेड़ से लिपट गए क्योंकि —
(A) वे पेड़ों से प्यार करते थे
(B) वे पेड़ों का बहुत ध्यान रखते थे।
(C) वे पेड़ो का महत्व जानते थे
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर — (D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 24 — "अगर पेड़ है तो हम हैं, पेड़ और जानवर हमारे बिना रह सकते हैं पर हम उनके बिना नहीं" किसने कहा—
(A) अमृता ने
(B) ललिता ने
(C) गांव के बुजुर्गो ने
(D) अनीता ने
उत्तर — (A) अमृता ने

प्रश्न 25 — मधुमक्खियों के अंडे देने का सही समय होता है—
(A) अक्टूबर से दिसंबर
(B) जनवरी से मार्च
(C) जून से अगस्त
(D) सितंबर से अक्टूबर
उत्तर — (A) अक्टूबर से दिसंबर

प्रश्न 26 — मधुमक्खी के छत्ते में रानी मधुमक्खी की विशेषता होती है—
(A) पूरे दिन सोती है।
(B) फूलों का रस ढूंढती है।
(C) केवल अंडे देती है।
(D) रस मिलने पर नाचना
उत्तर — (C) केवल अंडे देती है।

प्रश्न 27 — जब एक मधुमक्खी को फूलों का रस मिल जाता है तब दूसरी मधुमक्खियों को वहाॅं रस होने का पता चलता है —
(A) मधुमक्खी के बताने पर
(B) मधुमक्खी के नाचने पर
(C) मधुमक्खी के गाने पर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर — (B) मधुमक्खी के नाचने पर

प्रश्न 28 — लीची के फूल किस माह में खिलते है ?
(A) अगस्त
(B) अक्टूबर
(C) दिसंबर
(D) फरवरी
उत्तर — (D) फरवरी

प्रश्न 29 — शहद प्राप्त करने के लिए कौन सा कीट पाला जाता है?
(A) मधुमक्खियाॅं
(B) मक्खियाॅं
(C) टिड्डे
(D) तितली
उत्तर — (A) मधुमक्खियाॅं

प्रश्न 30 — जहाँ प्रवेश के लिए आपको टिकट की आवश्यकता होती है—
(A) सिनेमा घर
(B) स्कूल
(C) मेला
(D) बैंक
उत्तर — (A) सिनेमा घर

इस 👇 बारे में भी जानें।
स्कूल चले हम अभियान 2024-25 की संपूर्ण जानकारी

इस 👇 बारे में भी जानें।
अनुकंपा नियुक्ति दिशा निर्देश एवं आवेदन का प्रारूप

इस 👇 बारे में भी जानें।
विशेष सर्वे अभियान नवभारत साक्षरता कार्यक्रम।

इस 👇 बारे में भी जानें।
स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 प्रथम चरण की विस्तृत जानकारी।

इस 👇 बारे में भी जानें।
सत्र जो 2024-25 में प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के अर्धवार्षिक के वार्षिक परीक्षा का प्रारूप

इस 👇 बारे में भी जानें।
पांचवी आठवीं वार्षिक परीक्षा 2024 25 के निर्देश।

हिन्दी भाषा ज्ञान और व्याकरण से संबंधित जानकारियाँ
1. भाषाओं के स्वरूप एवं इनका महत्व
2. व्याकरण और उसके अंग
3. वर्ण विचार― ध्वनियाँ एवं उच्चारण
4. ह्रस्व एवं दीर्घ स्वर
5. व्यंजन वर्ण एवं इनका उच्चारण स्थान
6. अनुनासिक एवं निरनुनासिक स्वर
7. विराम चिन्हों के 20 प्रकार

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad

हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe