s

'ग्लोबल विलेज' क्या है ? || What is 'Global Village'?

   7547   Copy    Share

ग्लोबल विलेज का आशय― ग्लोबल विलेज (Global Village) अंग्रेजी शब्द है जिसका हिन्दी अर्थ ― Global अर्थात विश्व (संसार) और Village अर्थात गांँव (ग्राम)। अब इसका पूरा अर्थ करें तो होगा ― 'संसार एक गाँव'। आइए जानते हैं 'संसार एक गाँव' कैसे हैं।

ग्लोबल विलेज हेतु ऐसी परिस्थितियों के निर्माण हुआ है जहाँ ग्राम की भाँति संसार के प्रत्येक क्षेत्र की एवं घटनाओं को क्षणभर में जाना जा सकता है। अब संपूर्ण जगत को आधुनिक दूरसंचार से निकटतम रूप से जुड़ा हुआ माना जाता है। भूमंडलीकरण, उदारीकरण और निजीकरण के नवीन आर्थिक परिदृश्य ने सूचना क्रांति की सहायता से संपूर्ण विश्व को एक गांँव के रूप में तब्दील कर दिया है। आज के समय में प्रौद्योगिकी के अति तीव्र विकास की वजह से सभ्यता का स्वरूप धीरे-धीरे पूरी तरह एकीकृत होता जा रहा है और बावजूद इसके परंपरावादियों के विरोध करने व अवरोध खड़े करने के, समस्त संसार एंग्लोसेक्शन रंग में रंगता जा रहा है। टेलीविजन, कंप्यूटर और इंटरनेट ने एक नवीन क्रांति पैदा की है। इसी के कारण दुनिया के विभिन्न समाज आज सही मायनों में ग्लोबल विलेज की कल्पना को साकार होता हुआ देखा करते हैं।

सभी प्रकार के यातायात व संचार साधनों के विकास के कारण दूरियांँ समाप्त हो चुकी हैं। हमें इंटरनेट और टीवी के माध्यम से कुछ क्षणों में ही समस्त विश्व की जानकारी व सूचना मिल जाती है। अतः ऐसा प्रतीत होता है कि हम किसी एक गांँव में हैं।

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

Preparation of NMMSS, Olympiad and NAS – गणित और इससे संबंधित परीक्षापयोगी वैकल्पिक प्रश्न

Mathematics and its related optional questions (with answers) for preparation of NMMSS, Olympiad and NAS

NMMSS , Olympiad, NAS तैयारी हिन्दी अनुच्छेद एवं उनसे संबंधित वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe