s

विवाह का अर्थ एवं इसके प्रकार || Meaning and difference types of marriages

   1157   Copy    Share

विवाह एक ऐसी विश्वव्यापी संस्था है जो केवल परिवार का ही निर्माण नहीं करती,अपितु यह व्यक्ति को एक विशेष प्रकार की सामाजिक स्थिति भी प्रदान करती है।यह एक सांस्कृतिक संस्था भी है इसी कारण प्रत्येक समाज में विवाह का स्वरूप उस समाज की सांस्कृतिक विशेषताओं द्वारा ही निर्धारित किया जाता है।सांस्कृतिक भिन्नता के कारण विवाह के स्वरूप में भी अंतर पाया जाता है। कुछ समाजों में विवाह का स्वरूप धार्मिकहोता है।जबकि कहीं-कहीं संस्कृतियों में विवाह को एक संविदा(contract)के रूप में देखा जाता है।

Marriage is a worldwide institution that not only creates a family, but also provides a special kind of social status to the individual. It is a cultural institutionThis is why the nature of marriage in each society is determined only by the cultural characteristics of that society. Due to cultural differences, differences are also found in the nature of marriage. In some societies the nature of marriage is religious.Whereas in some cultures, marriage is seen as a contract(contract).

अतःयह एक ऐसी संस्था है जो प्रचलित सामाजिक नियमों की मान्यता के अनुसार दो विषम लिंगी व्यक्तियों को यौन आवश्यकता की पूर्ति,संतान उत्पन्न करनेऔर परिवार में उनका पालन पोषण करने की व्यवस्था कराती है।अर्थात् विवाह सामाजिक आदर्शों एवं नियमों का एक ऐसा जाल है जो कि विवाहित दंपत्ति के पारस्परिक संबंधों उनके रक्त संबंधियों, बच्चों तथा समाज के प्रति उनके संबंधों को नियंत्रित एवं परिभाषित करता है। यह एक या अधिक पुरुषों का एक या अधिक स्त्रियों के साथ होने वाला वह संबंध है जिसे प्रथा अथवा कानून के द्वारा स्वीकृती प्राप्त होती है।और जिसमें दोनों पक्षों तथा उनसे उत्पन्न होने वाले बच्चों के अधिकारों एवं कर्तव्यों का पूर्ण समावेश होता है।

So it is an institution which, according to the prevailing social rules, makes arrangements for the fulfillment of sexual needs of two heterosexual persons, producing children and bringing them up in the family. That is, marriage. There is a web of social norms and rules that govern and define the interpersonal relationships of a married couple, their blood relatives, children and their relationship to society. It is the relationship of one or more men with one or more women which is permitted by custom or law. And in which the rights and duties of both the parties and the children born from them are recognized. Fully included.

विवाह के भेद (differences of marriage)-

विवाह के निम्न भेद होते हैं।
1.एक विवाह- आधुनिक युग में एक विवाह प्रथा सर्वमान्य एवं सर्वोत्कृष्ट मानी जाती है। एक विवाह से तात्पर्य होता है एक पुरुष का विवाह एक ही स्त्री से हो। ऐसी स्थिति में कोई व्यक्ति दूसरा विवाह तब तक नहीं कर सकता जब तक कि वह एक दूसरे को तलाक न दे दे या दोनों में से किसी एक की मृत्यु न हो जाए। अतः एक विवाह, विवाह का वह स्वरूप है जिसमें कोई भी व्यक्ति एक समय में एक व्यक्ति से अधिक के साथ विवाह नहीं कर सकता है। एक विवाह को ही विवाह का सच्चा स्वरूप भी माना गया है।
2. बहु विवाह- जब एक पुरुष के एक से अधिक स्त्री हों और एक स्त्री के एक से अधिक पति हों ऐसी प्रथा को बहु विवाह कहते हैं।इस प्रथा का वह स्वरूप जिसमें एक स्त्री के एक से अधिक पति हो यह प्रथा कहीं-कहीं पर दिखाई देती हैं किंतु एक पुरुष की अनेक पत्नियां के रूप में बहुविवाह यह प्रथा ज्यादा प्रचलित है।

Marriage has the following differences.
1.One Marriage In the modern era, a marriage practice is considered to be universal and best. Monogamy means the marriage of one man to the same woman.In such a situation, a person cannot remarry unless he divorces the other or one of the two dies. Hence a marriage is that form of marriage in which no person can marry more than one person at a time.A marriage is also considered as true form of marriage.
2.Polygamy- When a man has more than one woman and a woman has more than one husband, such a practice is called polygamy. The form of this practice in which a woman has more than one husband. b>somewhere but polygamy is more prevalent in the form of multiple wives of one man.

बहु विवाह के प्रमुख तीन रूप हैं,बहुभार्यता बहुपति एवं यूथ विवाहबहुभार्यता अर्थात् एक से अधिक पत्नी, इस प्रथा के अंतर्गत एक पुरुष एक से अधिक पत्नियां रखता है। तो ऐसी विवाह प्रथा को बहुभार्यता या बहुपत्नी विवाह प्रथा कहते हैं। यह प्रथा ज्यादातर नागा,गोंड,बैगा,टोडा जनजाति में पाई जाती है। बहुधा एक जाति में कुछ संपन्न व्यक्ति एक से अधिक स्त्रियां रखते हैं और उसी जाति में साधारण व्यक्ति एक पत्नी रखते हैं अर्थात् एक पत्नीव्रती होते हैं।

There are three main forms of polygamy,polygamy, polyandry and youth marriage.polygamy means more than one wife, under this practice A man has more than one wife. So such a marriage practice is called polygamy or polygamous marriage system. This practice is found mostly in the tribe of Naga, Gond, Baiga, Toda. Often some affluent persons in a caste have more than one wife and ordinary people in the same caste have one wife i.e. one wife.

बहुपति विवाह यह भी एक ऐसी प्रथा है जिसके अंतर्गत एक ही स्त्री के एक ही समय में अनेक पति होते हैं। यह मध्य प्रदेश के ओरांब,नीलगिरी,टोडा,जौनसार आदि जनजातियों में मुख्यतः देखी जाती है।

polygamyIt is also a practice under which the same woman can have multiple husbands at the same time. It is mainly seen in tribes like Oramba, Nilgiri, Toda, Jaunsar of Madhya Pradesh.

समूह या यूथ विवाह के अंतर्गत जब एक परिवार सभी बहनों का विवाह दूसरे परिवार के सभी भाइयों के साथ संपन्न हो जाता है।अर्थात जब एक समूह के सभी पुरुष दूसरे समूह की सभी स्त्रियों से विवाह कर ले तब ऐसी स्थिति को हम समूह या यूथ विवाह कहेंगे।

Group or youth marriage when one family all sisters is married to another family all brothers That is, when all the men of one group get married to all the women of the other group, then we will call such a situation as group or youth marriage.

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

1st अप्रैल 2024 को विद्यालयों में की जाने वाली गतिविधियाँ | New session school activities.

Solved Model Question Paper | ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 8 विषय- सामाजिक विज्ञान (Social Science) | वार्षिक परीक्षा 2024 की तैयारी

Blueprint Based Solved Question Paper Environmental Study | हल अभ्यास प्रश्नपत्र पर्यावरण अध्ययन कक्षा 5 Exam Year 2024

Subcribe