प्रश्न 1 - देश को आजाद कराने का सपना देखा था –
(A) भवानी प्रसाद मिश्र
(B) महात्मा गाँधी (बापू)
(C) गौतम बुद्ध
(D) उक्त में से कोई नहीं।
उत्तर - (B) महात्मा गाँधी (बापू)
प्रश्न 2 - 'जिसके हृदय में दया न हो।' शब्द समूह के लिए एक शब्द का प्रयोग किया जाता है –
(A) निर्गुण
(B) निर्गम
(C) निर्दय
(D) कपटी
उत्तर - (C) निर्दय
प्रश्न 3 - भारत माता यह प्रश्न किससे करती है?
पढ़ा लिखाकर कौन निहाल करेगा?
(A) विद्यार्थी से
(B) शिक्षक से
(C) वैज्ञानिक से
(D) किसान से
उत्तर - (B) शिक्षक से
प्रश्न 4 - निम्न में से किस यंत्र के द्वारा पेड़-पौधों के स्वभाव का पता चलता है?
(A) सिस्मोग्राफ
(B) क्रेस्कोग्राफ
(C) बैरोमीटर
(D) सूक्ष्मदर्शी
उत्तर - (B) क्रेस्कोग्राफ
प्रश्न 5 - 'द्वार-द्वार चमकी दिवाली' कविता के आधार दिए गए विकल्पों में से कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
(A) धूम ― धड़ाका
(B) खील ― बताशा
(C) बम ― ढम
(D) चहल ― पहल
उत्तर - (C) बम ― ढम
प्रश्न 6 - बालक कदम्ब के पेड़ को किस नदी के किनारे चाहता है?
(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) यमुना
(D) गोदावरी
उत्तर - (C) यमुना
प्रश्न 7 - नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वनाम शब्द है –
(A) जबलपुर
(B) मेरा
(C) रहीम
(D) सुन्दर
उत्तर - (B) मेरा
प्रश्न 8 - 'नीति के दोहे' पाठ के अनुसार हमें वाणी बोलना चाहिए –
(A) मीठी
(B) कठोर
(C) सरल
(D) प्रशंसा युक्त
उत्तर - (A) मीठी
प्रश्न 9 - 15 अगस्त' और '26 जनवरी' के दिन कौन सा नारा नहीं लगाया जाता है?
(A) हमारी मांगे पूरी करो।
(B) भारत माता की जय।
(C) महात्मा गाँधी की जय।
(D) भारत के अमर शहीदों की जय।
उत्तर - (A) हमारी मांगे पूरी करो।
प्रश्न 10 - रानी दुर्गावती के कार्यकाल के समय दिल्ली का सम्राट था –
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) बलबन
(D) अकबर
उत्तर - (D) अकबर
प्रश्न 11 - रवीन्द्र को 'कोकिलकण्ठी' क्यों कहते थे?
उत्तर - रवीन्द्र बहुत अच्छा गाते थे। उनकी आवाज सुरीली थी, अतः सब उनको 'कोकिलकण्ठी' कहते थे
प्रश्न 12 - आपके घर मिठाई या पकवान कब-कब बनाए जाते हैं?
उत्तर - हमारे घर में त्योहारों के अवसर एवं मेहमानों के आगमन पर मिठाईयाँ पकवान बनाए जाते हैं।
प्रश्न 13 - बसु महोदय के चरित्र की क्या-क्या विशेषताएँ थीं?
उत्तर - बसु महोदय के चरित्र की विशेषताएँ अपार धैर्य, दृढ़ संकल्पशक्ति, दयालुता, स्वाभिमान और राष्ट्रप्रेंम थीं।
प्रश्न 14 - नर्मदा नदी किन दो पर्वतों के बीच बहती है?
उत्तर - नर्मदा नदी विन्ध्य और सतपुड़ा पर्वतों के बीच बहती है।
प्रश्न 15 - अपनी माँ को मनाने के लिए आप क्या-क्या करते हैं? उसे अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर - हम अपनी माँ को मनाने के लिए उस से मीठी-मीठी बातें करते हैं और उसके द्वारा बताए गए काम करते हैं।
प्रश्न 16 - सोचिए यदि किसान हल नहीं चलाएँ तो, क्या होगा?
उत्तर - यदि किसान हल नहीं चलाएँगे तो खेतों में अन्न नहीं उपजेगा, अन्न के अभाव में मनुष्य, पशु-पक्षी जीवित नहीं बच सकेंगे। चारों ओर त्राहि-त्राहि मच जायेगी।
प्रश्न 17 - ठग ने क्या कहकर घोड़े को अपना बताया?
उत्तर - ठग ने घोड़े को अपना बताते हुए कहा कि यह घोड़ा उसी का है। उसके खूँटे ने कल रात ही इसे पैदा किया है।
प्रश्न 18 - रहीम ने छोटे के महत्व को किस प्रकार समझाया है?
उत्तर - रहीम ने छोटे के महत्व को बताते हुए कहा है कि जहाँ पर सुई काम आती है तो वहाँ तलवार काम नहीं कर सकती। अतः सभी का अपने-अपने स्थान पर महत्व है।
प्रश्न 19 - गोंडी चित्रकला शैली को क्या कहते हैं?
उत्तर - गोंडी चित्रकला शैली को 'चीन्हा' कहते हैं।
प्रश्न 20 - निम्न शब्दों के तत्सम शब्द लिखिए –
हिय, सनेह, तिरसूल, नैन, सीतल, पाहन
उत्तर - हिय – हृदय
सनेह – स्नेह
तिरसूल – त्रिशूल
नैन – नयन
सीतल शीतल
पाहन – पत्थर
प्रश्न 21 - शहीद भगतसिंह ने कौन-कौन सी कसम खाई थी? और क्यों?
उत्तर - शहीद भगतसिंह ने यह कसम खाई थी कि वे अपनी भारत भूमि को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराकर दी दम लेंगे। उन्होंने भारत देश के लोगों पर अंग्रेजों के अत्याचार को देखते हुए उन्हें यहाँ से खदेड़ने के लिए यह कसम खाई थी। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अनेक साहसिक क्रान्तिकारी कारनामों को अन्जाम दिया।
प्रश्न 22 - नीचे दिए गए अनुच्छेद में उचित स्थान पर विराम चिन्ह का प्रयोग करके पुनः लिखिए –
मैंने सत्यवादी हरिश्चन्द्र नाटक भी देखा था बारबार उसे देखने की इच्छा होती हरिश्चन्द्र के सपने आते बारबार मेरे मन में यह बात उठती थी कि सभी हरिश्चन्द्र की तरह सत्यवादी क्यों न बने यही बात मन में बैठ गई कि चाहे हरिश्चन्द्र की भाँति कष्ट उठाना पड़े पर सत्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए
उत्तर - मैंने 'सत्यवादी हरिश्चन्द्र' नाटक भी देखा था। बार-बार उसे देखने की इच्छा होती। हरिश्चन्द्र के सपने आते बार-बार मेरे मन में यह बात उठती थी कि सभी हरिश्चन्द्र की तरह सत्यवादी क्यों न बने? यही बात मन में बैठ गई कि चाहे हरिश्चन्द्र की भाँति कष्ट उठाना पड़े, पर सत्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
प्रश्न 23 - यदि आप अपने विद्यालय में मुरझाए हुए पौधों को देखेंगे तब आप क्या करेंगे?
उत्तर - यदि हम अपने विद्यालय में किसी मुरझाए हुए पौधे को देखेंगे तो सबसे पहले यह पता करेंगे कि यह किस कारण से मुरझा रहा है? यदि पौधा किसी कीड़े या रोग के कारण मुरझा रहा है तब उसमें दवाइयों का प्रयोग करेंगे। किंतु पौधा पानी की कमी के कारण मुरझा रहा है तब उसके आसपास मिट्टी भरकर एक थाला बनाएंगे और उसमें पानी देंगे। साथ ही आसपास कहीं गोबर मिल जाए तो उसकी जड़ों में गोबर की खाद भी देंगे।
प्रश्न 24 - बूढ़े बाबा ने ठग को कैसे झूठा सिद्ध किया?
उत्तर - ठग के कहने पर कि भला पानी में आग कैसे लग सकती है ? बूढ़े बाबा ने कहा कि जब खूँटा किसी घोड़े को जन्म दे सकता है, तो भला पानी में आग क्यों नहीं लग सकती ? और यदि पानी में आग लगना सम्भव नहीं है, तो उसका यह कहना भी झूठ के सिवा कुछ नहीं है कि खूँटे ने घोड़े को जन्म दिया है। इस प्रकार बूढ़े बाबा ने ठग को झूठा सिद्ध कर दिया।
मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 4थी सत्र 2022-23 (हल सहित)
1. मॉडल प्रश्नपत्र (हल सहित) विषय – गणित कक्षा- 4थी वार्षिक परीक्षा 2022-23
2. मॉडल प्रश्नपत्र (हल सहित) विषय – पर्यावरण कक्षा- 4थी वार्षिक परीक्षा 2022-23
मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 3री सत्र 2022-23 (हल सहित)
1. मॉडल प्रश्नपत्र (हल सहित) विषय पर्यावरण अध्ययन कक्षा-3री वार्षिक परीक्षा 2022-23
2. मॉडल प्रश्नपत्र (हल सहित) विषय हिन्दी विशिष्ट कक्षा-3 री वार्षिक परीक्षा 2022-23
3. कक्षा 3री सभी विषय हल प्रोजेक्ट वर्क
I hope the above information will be useful and
important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण
होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com
Recent Posts
हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad
हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation
हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)
Categories
Subcribe