s

पर्यावरण के विकास में समाचार पत्र व दूरदर्शन की भूमिका || Role of newspaper and Doordarshan in the development of environment

   3890   Copy    Share

समाचार पत्र की भूमिका- आज समाचार पत्र मात्र एक समाचार पत्र ही नहीं है,अपितु वह ज्ञान की विभिन्न विधाओं पर सामाजिक लेख प्रकाशित करके पाठकों को शिक्षित करता है व विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराता है। समाचार पत्र में प्रकाशित विशेष लेखों के माध्यम से पर्यावरण से संबंधित जानकारी जनसाधारण तक पहुंचाई जाती है।

Role of Newspaper-Today a newspaper is not just a newspaper,but it is a social article on different genres of knowledge.By publishing,it educates the readers and makes them aware of different types of information.Information related to the environment is made available to the general public through special articles published in the newspaper.

शिक्षा के अंतर्गत अब तक शिक्षण विधियों द्वारा तथा प्रविधियों को अधिक महत्व दिया जाता था और शिक्षा को औपचारिक रूप तक सीमित माना जाता था, परंतु आज वैज्ञानिक तथा तकनीकी के विकास के परिणाम स्वरूप शिक्षा में माध्यमों का भी प्रयोग होने लगा है। शिक्षा के अंतर्गत माध्यमों के उपयोग के परिणाम स्वरूप नई-नई वैकल्पिक शिक्षा प्रणाली का विकास हुआ है। जिसे 'दूरवर्ती शिक्षा' कहते हैं जो जनसाधारण की शिक्षा के लिए अधिक उपयोगी है और अपेक्षाकृत मितव्ययी प्रणाली है।मुद्रित माध्यमों का उपयोग 'पत्राचार शिक्षा' में अधिक होता है और मुद्रित आमंत्रित माध्यमों का प्रयोग 'दूरवर्ती शिक्षा' में अधिक किया जाता है। जनसंचार में दोनों का ही उपयोग किया जाता है।

Under education, till now more importance was given to teaching methods and methods and education was considered to be limited to formal, but today as a result of the development of scientific and technology, in education Mediums are also being used.As a result of the use of mediums under education, new alternative education system has developed.Which is called 'distance education' which is more useful for the education of the masses and is a relatively economical system.printed media is used more in 'correspondence education' and print invited media is used more in 'distance education'.Both are used in mass communication.

दूरदर्शन की भूमिका- दूरदर्शन जनसंचार का अत्यंत प्रभावशाली एवं नवीन माध्यम है।यह दृश्य-श्रव्य माध्यम है जिसे ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है।दूरदर्शन के द्वारा पर्यावरण शिक्षा की उद्देश्यों को भली-भांति प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि दूरदर्शन महानिदेशालय में मैनुअल में ही दूरदर्शन के निम्न उद्देश्य हैं जो पर्यावरण शिक्षा के उद्देश्यों से बहुतायत मिलते जुलते हैं-
1 राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहन प्रदान करना।
2 देश की कला और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूकता का निर्माण करना।
3 जरूरी सूचना तथा जानकारी उपलब्ध कराकर कृषि उत्पादन को और अधिक प्रोत्साहन प्रदान करना।
4 सामाजिक बदलाव में प्रेरक भूमिका निर्वाह करना।
5 जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार कल्याण के साधन के रूप में परिवार नियोजन में संदेश का प्रसारण करना।
6 लोगों के मन में वैज्ञानिक चेतना का उचित विकास करना।
7 पर्यावरण के संरक्षण तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु सहायता प्रदान करना तथा ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन भी देना।

Role of Doordarshan- Doordarshan is a very effective and innovative medium of mass communication.It is the audio-visual medium that is considered more and more popular.The objectives of environmental education can be well achieved through Doordarshan, because in the manual in Doordarshan Directorate General, Doordarshan has the following objectives which are very similar to the objectives of environmental education-
1 To promote national integration.
2 To create awareness of the country's art and cultural heritage.
3 To provide more impetus to agricultural production by providing necessary information and information.
4 To play a motivating role in social change.
5 To disseminate the message in family planning as a means of population control and family welfare.
6 To develop proper scientific consciousness in the minds of the people.
7 To provide help and encourage maximum for the protection of environment and maintaining environmental balance.

यदि दूरदर्शन अपने इन समस्त उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल सिद्ध होता है तो पर्यावरण की शिक्षा के प्रचार-प्रसार का मार्ग भी प्रशस्त हो जाएगा। दूरदर्शन द्वारा प्रसारित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण की अनेक समस्याओं का समाधान कर सकने की क्षमता का विकास लोगों में सहजता से किया जा सकता है।जैसे-वृत्त चित्र,बाल फिल्म आदि के माध्यम से पर्यावरण के संबंध में जागरूकता लाई जाती है।

If Doordarshan proves successful in achieving all these objectives, then the way for the promotion of environmental education will also be paved. Through various programs broadcast by Doordarshan, the ability to solve many environmental problems can be easily developed in the people.For example, awareness is brought about the environment through documentary, children's film etc.

पर्यावरण शिक्षा में दूरदर्शन की पर्याप्त भूमिका हेतु अनेक कारगर कार्यक्रम प्रस्तुत करने होंगे।जैसे- अति लोकप्रिय सीरियल, फिल्म आदि के बीच में जो व्यवसायिक विज्ञापन तथा प्रचार आते हैं।उनके स्थान पर यदि पर्यावरण से संबंधित कुछ विशेष जानकारी अति रोचक ढंग से प्रस्तुत किये जाएं तो निश्चित ही पर्यावरण शिक्षा के प्रचार व प्रसार में इसकी भूमिका अति लोकप्रिय सिद्ध हो सकती है।

For the adequate role of Doordarshan in environmental education, many effective programs have to be presented.For example, commercial advertisements and promotions that come in the middle of very popular serials, films etc. In their place, if some special information related to environment is presented in a very interesting way, then surely its role in the promotion and spread of environmental education can prove to be very popular.

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

1st अप्रैल 2024 को विद्यालयों में की जाने वाली गतिविधियाँ | New session school activities.

Solved Model Question Paper | ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 8 विषय- सामाजिक विज्ञान (Social Science) | वार्षिक परीक्षा 2024 की तैयारी

Blueprint Based Solved Question Paper Environmental Study | हल अभ्यास प्रश्नपत्र पर्यावरण अध्ययन कक्षा 5 Exam Year 2024

Subcribe