चंद्रग्रहण
जब रात के समय चंदा मामा को पूरा प्रकाश मिलता है तो चंदा मामा चाँदी की गोल थाली की तरह चमकने लगते हैं और उन का वह धीमा प्रकाश धरती माता पर भी पड़ने लगता है। धरती माता उस प्रकाश को पा कर बड़ी प्रसन्न होती हैं। रात को चंदा मामा से मिलने वाले उस धीमे मधुर-मधुर प्रकाश को ही तो हम चाँदनी कहते हैं। हम सभी को चाँदनी रातें सुहावनी लगती है। चंदा मामा का यह प्रकाश धरती माता को केवल १५ दिन ही मिल पाता और बाकी १५ दिन धरती माता की रातें अंधेरे में कटतीं है। ये रातें धरती माता और हम सभी को बहुत बुरी लगती हैं। ऐसा इसीलिए होता है कि जब धरती माता, सूर्य देव और चंदा मामा के बीच में आ जाती हैं तो चंदा मामा को प्रकाश नहीं मिलता और चंदा मामा हमें दिखाई नहीं देते। और पूर्णिमा के दिन जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है तब चन्द्रग्रहण होता है।
प्रश्न 1. चंदा मामा चाँदी की गोल थाली की तरह क्यों चमकने लगते हैं?
(A) प्रकाश के कारण
(B) धरती माता के कारण
(C) रात के कारण
(D) चाँदनी के कारण
उत्तर― (A) प्रकाश के कारण
प्रश्न 2. चंदा मामा को प्रकाश नहीं मिलता तब क्या होता है।
(A) चंदा मामा दिखाई देते हैं
(B) सूर्य देव दिखाई देते हैं
(C) धरती माता दिखाई नहीं देती
(D) चंदा मामा दिखाई नहीं देते
उत्तर― (D) चंदा मामा दिखाई नहीं देते
प्रश्न 3. चंद्रग्रहण कब होता है?
(A) धरती माता और सूर्य देव के बीच चंदामामा के आने के कारण
(B) चंदा मामा और सूर्य देव के बीच धरती माता के आने के कारण
(C) सूर्य देव के जाने के कारण
(D) धरती माता के जाने के कारण
उत्तर― (B) चंदा मामा और सूर्य देव के बीच धरती माता के आने के कारण
प्रश्न 4. चाँदनी कब दिखाई देती है?
(A) दिन में
(B) रात में
(C) शाम को
(D) दोपहर को
उत्तर― (B) रात में
प्रश्न 5. धरती शब्द का पर्यायवाची शब्द है-
(A) सूर्य
(B) चंद्रमा
(C) धरा
(D) रवि
उत्तर― (C) धरा
प्रश्न 6. धरती माता को कब बुरा लगता है?
(A) दिन के उजाले में
(B) दोपहर में
(C) चाँदनी रात में
(D) अंधेरी रात में
उत्तर― (D) अंधेरी रात में
विवरणात्मक
रास्ता बहुत वीरान था फिर भी इस गहरे सन्नाटे में बहुत सुकून था। लेकिन जवाहर लाल बढ़ते जा रहे थे। ज्यों-ज्यों ऊपर चढ़ते गए, त्यों-त्यों साँस लेने में दिक्कत होने लगी। फिर भी वह आगे बढ़ते रहे। थोड़ी देर में बर्फ पड़ने लगी। फिसलन बढ़ गई, चलना भी कठिन हो गया। एक तरफ थकान, ऊपर से सीधी चढ़ाई, तभी सामने एक बर्फीला मैदान नजर आया। चारों ओर हिम शिखरों से घिरा वह मैदान देवताओं के मुकुट के समान लग रहा था। प्रकृति की कैसी मनोहर छटा थी और मन को तरोताजा कर गई। बस एक झलक दिखाकर बर्फ के धुँधलके में ओझल हो गई।
प्रश्न 1. रास्ता वीरान व सन्नाटेदार के बाद भी कैसा था?
(A) हरा-भरा
(B) बोरियत भरा
(C) सुनसान
(D) सुकून भरा
उत्तर― (D) सुकून भरा
प्रश्न 2. जवाहर लाल को साँस लेने में दिक्कत क्यों हो रही थी?
(A) पहाड़ पर उतरने के कारण
(B) पहाड़ पर चलने के कारण
(C) पहाड़ पर चढ़ने के कारण
(D) पहाड़ पर दौड़ने के कारण
उत्तर― (C) पहाड़ पर चढ़ने के कारण
प्रश्न 3. मैदान किसके समान दिखाई दे रहा था?
(A) सूरमाओं के मुकुट जैसा
(B) देवताओं के मुकुट जैसा
(C) राजा के मुकुट जैसा
(D) महारजा के मुकुट जैसा
उत्तर― (B) देवताओं के मुकुट जैसा
प्रश्न 4. फिसलन बढ़ गई, क्योंकि,
(A) पानी बरस रहा था
(B) बर्फ पड़ रही थी
(C) हवा चल रही थी
(D) लू चल रही थी
उत्तर― (A) पानी बरस रहा था
प्रश्न 5. 'तरोताजा हवा चल रही थी।' में रेखांकित शब्द है-
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) वाक्य
(D) विशेषण
उत्तर― (D) विशेषण
कम्प्यूटर
कम्प्यूटर दिखने में बॉक्स के आकार जैसा उपकरण होता है। जिसमें टेलीविजन जैसी एक स्क्रीन होती है जिसे मॉनीटर कहते हैं। इसके साथ ही एक टाइपराइटर जैसा यंत्र होता है। जिससे हम सूचनाओं को कम्प्यूटर में प्रविष्ट कराते हैं। इस यंत्र को की-बोर्ड कहते हैं। इसकी सहायता कम्प्यूटर को जो निर्देश दिए जाते हैं। उनका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देता है। इस परिणाम को कागज पर छापने के लिए प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है। प्रिंटर कागज पर परिणाम छापकर हमारी समक्ष रख देता है। कम्प्यूटर में स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट को सलेक्ट करने या खोलने के लिए माउस का प्रयोग किया जाता है। इसमें बच्चे कई प्रकार के गेम्स खेल सकते हैं। यह वर्तमान समय का बड़ा महत्वपूर्ण उपकरण है। इससे अब समय और श्रम दोनों की बचत होती है।
प्रश्न 1. वह उपकरण जिससे गणना, पढ़ना-लिखना और अन्य कार्य सहज हो गए, उसे कहेंगे-
(A) प्रेस
(B) पंखा
(C) कम्प्यूटर
(D) पुस्तक
उत्तर― (C) कम्प्यूटर
प्रश्न 2. वह क्या होता है जिससे स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट को सलेक्ट करते हैं?
(A) माउस
(B) की बोर्ड
(C) प्रिंटर
(D) स्क्रीन
उत्तर― (A) माउस
प्रश्न 3. कम्प्यूटर में सूचनाओं को टाइप करते हैं-
(A) माउस से
(B) स्क्रीन से
(C) की-बोर्ड से
(D) प्रिंटर से
उत्तर― (C) की-बोर्ड से
प्रश्न 4. 'श्रम' का पर्यायावाची शब्द होगा-
(A) मेहनत
(B) पैसा
(C) खर्च
(D) आराम
उत्तर― (A) मेहनत
प्रश्न 5. कम्प्यूटर का आकार कैसा होता है?
(A) पुस्तकनुमा
(B) थालीनुमा
(C) बाल्टीनुमा
(D) बक्सानुमा
उत्तर― (D) बक्सानुमा
खेल
अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल अति आवश्यक है। हम नियमित रूप से खेल-खेलकर अपने स्वास्थ्य को चुस्त व तंदुरूस्त बनाए रख सकते हैं। खेल हमारे अंदर धैर्य, साहस, आत्म विश्वास, अनुशासन, स्वावलम्बिता, न्याय व भेदभावरहित खेलने की भावना आदि जागृत करते हैं।
कबड्डी भी एक ऐसा ही खेल है। यह कुश्ती का एक प्रकार है। जिसकी उत्पत्ति दक्षिण एशिया से हुई है। यह चार हजार वर्ष पुराना एक सामूहिक खेल है जो भारत, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान आदि में अत्यधिक लोकप्रिय है।
कबड्डी बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल है। श्रीलंका में यह खेल 'गुड्डी', महाराष्ट्र में 'हुतुतु', नेपाल में दोदो, बंगाल में हुदुदु तथा दक्षिण भारत में हेदु गुदु के नाम से प्रसिद्ध है। यह खेल कहीं भी और कभी भी खेला जा सकता है। यह खेल दो टीमों के मध्य खेला जाता है। प्रत्येक टीम में सात-सात खिलाड़ी होते हैं।
प्रश्न 1. अन्याय शब्द का विलोम होगा-
(A) अनुशासन
(B) धैर्य
(C) न्याय
(D) साहस
उत्तर― (C) न्याय
प्रश्न 2. यह खेल कौन सा है, जिसका जन्म दक्षिण एशिया में हुआ-
(A) क्रिकेट
(B) खो-खो
(C) हॉकी
(D) कबड्डी
उत्तर― (D) कबड्डी
प्रश्न 3. भारत के उस पड़ोसी देश का नाम क्या है जहाँ कबड्डी को दोदो नाम से खेला जाता है।
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
उत्तर― (C) नेपाल
प्रश्न 4. सात-सात खिलाड़ियों की टीम होती है-
(A) कबड्डी में
(B) क्रिकेट में
(C) कुश्ती में
(D) हॉकी में
उत्तर― (A) कबड्डी में
प्रश्न 5. देश स्तर पर खेले जाने वाले खेल कहलाते हैं-
(A) ग्राम स्तरीय
(B) राष्ट्रीय
(C) अन्तर्राष्ट्रीय
(D) जिला स्तरीय
उत्तर― (B) राष्ट्रीय
नीलगाय
नीलगाय एक बड़ा और शक्तिशाली जानवर है। इनका रंग नीला व कुछ भूरा होता है। नीलगाय घास और झाड़ियों के पत्ते खाती है, इनकी सूँघने और देखने की शक्ति अच्छी होती है, पर सुनने की क्षमता कम होती है। यह हरियाणा, राजस्थान, बिहार आदि प्रदेशों में पाई जाती है। यह झुण्डों में रहती है। यह एक-दूसरे के तरफ पीठ करके सुस्ताती हैं। झुण्ड में से एक सदस्य आने वाले खतरे पर निगरानी रखता है। नील गाय हरियाणा का राज्य पशु है।
प्रश्न 1. इस अनुच्छेद के अनुसार 'नील गाय' किस राज्य में नहीं पाया जाता है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश
(D) बिहार
उत्तर― (C) मध्यप्रदेश
प्रश्न 2. नील गाय की कौन सी क्षमता कमजोर होती है?
(A) दौड़ने में
(B) सुनने में
(C) देखने में
(D) सूँघने में
उत्तर― (A) दौड़ने में
प्रश्न 3. नील गाय कैसा जानवर है?
(A) छोटा और शक्तिशाली
(B) बड़ा और कमजोर
(C) छोटा और मूर्ख
(D) बड़ा और शक्तिशाली
उत्तर― (D) बड़ा और शक्तिशाली
प्रश्न 4. नील गाय सुस्ताने के लिए कैसे बैठते हैं?
(A) एक दूसरे के आमने-सामने
(B) पास-पास
(C) एक दूसरे की तरफ पीठ करके
(D) दूर-दूर
उत्तर― (C) एक दूसरे की तरफ पीठ करके
प्रश्न 5. 'खेत' शब्द का बहुवचन होगा?
(A) खेतों
(B) खेती
(C) खेते
(D) खतौ
उत्तर― (A) खेतों
वन
वन हमारे लिए उपयोगी होते हैं। इनके कारण ही हवा ठण्डी होती है। वनों से मिट्टी का कटाव रुकता है। वनों से हमें लकड़ी मिलती है जिसका उपयोग घर बनाने में, कुर्सी, चारपाई आदि चीजें बनाने में होता है। वन में पाए जाने वाले पेड़-पौधों से विभिन्न प्रकार की दवाईयाँ मिलती है। वन से फल-फूल भी मिलते हैं। वन में जानवरों को संरक्षण मिलता है। वन वर्षा करने में सहायक होते हैं।कुर्सी चारपाई बनाने में किस चीज का उपयोग करते हैं?
प्रश्न 1. कुर्सी चारपाई बनाने में किस चीज का उपयोग करते हैं?
(A) फल
(B) लकड़ी
(C) फूल
(D) बीज
उत्तर― (B) लकड़ी
प्रश्न 2. वन से किसे संरक्षण मिलता है?
(A) हवा को
(B) मिट्टी को
(C) पानी को
(D) जानवरों को
उत्तर― (D) जानवरों को
प्रश्न 3. ठण्डी हवा किसके कारण बहती है?
(A) लकड़ियों के कटने के कारण
(B) वनों के कारण
(C) धूप के कारण
(D) मिट्टी के कटाव के कारण
उत्तर― (B) वनों के कारण
प्रश्न 4. इनमें से कौन सा वाक्य गलत है?
(A) वन हमारे लिए उपयोगी है
(B) वन से फल-फूल प्राप्त होते हैं
(C) वन वर्षा करने में सहायक होते हैं
(D) वनों में जानवर नही रहते हैं
उत्तर― (D) वनों में जानवर नही रहते हैं
प्रश्न 5. वन शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?
(A) पौधे
(B) फल
(C) जंगल
(D) वृक्ष
उत्तर― (C) जंगल
I hope the above information will be useful and
important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण
होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com
Recent Posts
हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad
हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation
हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)
Categories
Subcribe