प्रश्न 1 — निम्न में से किस आकृति में कोई भी कोना नहीं होता हैं?
(A) घनाभ
(B) पिरामिड
(C) बेलन
(D) शंकु
उत्तर —(C) बेलन
प्रश्न 2 — दी गई आकृतियों में से कौनसी आकृक्ति ईंट की सतह को दर्शाती हैं?
(A) 🛑
(B) 🟪
(C) 💙
(D) ♦️
उत्तर —(D)🟪
प्रश्न 3 — यदि एक ईंट की कीमत 5 रुपये है तो 2000 ईटों की कीमत कितनी होगी?
(A) 10000 रुपये
(B) 100000 रुपये
(C) 20000 रुपये
(D) 7000 रुपये
उत्तर —(A) 10000 रुपये
प्रश्न 4 — एक पूर्ण ईंट में कितने कोने (शीर्ष) होते है?
(A) 6
(B) 8
(C) 4
(D) 12
उत्तर —(B) 8
प्रश्न 5 — एक लाख में कितने हजार होते हैं?
(A) 1000 हजार
(B) 100 हजार
(C) 1 हजार
(D) 10 हजार
उत्तर —(B) 100 हजार
प्रश्न 6 — किताब में कितने किनारे हैं?
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 24
उत्तर —(C) 12
प्रश्न 7 — ईंट की आकृति कैसी होती है?
(A) घनाभाकार
(B) घनाकार
(C) वृत्ताकार
(D) त्रिभुजाकार
उत्तर —(A) घनाभाकार
प्रश्न 8 — यदि 1500 नई ईटो की कीमत 6000 रुपये है तो 950 नई ईटो की कीमत कितनी होगी?
(A) 750 रुपये
(B) 3800 रुपये
(C) 3000 रुपये
(D) 4000 रुपये
उत्तर —(B) 3800 रुपये
प्रश्न 9 — एक ईंट को किसी कोने की स्थिति से देखने पर हमें उसके अधिकतम कितने पृष्ठ दिखाई देते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर —(C) 3
प्रश्न 10 — यदि एक लोडिंग गाड़ी में 1100 ईटे आती है तो ऐसी ही 12 लोडिंग गाड़ियों में कुल कितनी ईंटे आएँगी?
(A) 12000 ईटे
(B) 13000 इंटे
(C) 13200 ईटे
(D) 11000 इंटे
उत्तर —(C) 13200 ईटे
प्रश्न 11 — 500 सेन्टीमीटर में कितने मीटर होंगे?
(A) 5 मीटर
(B) 50 मीटर
(C) 500 मीटर
(D) 5000 मीटर
उत्तर —(A) 5 मीटर
प्रश्न 12 — स्कूल के मुख्य द्वार से कक्षा 4 तक की दूरी 8 मीटर है। मुख्य द्वार से कक्षा 4 के बीच की दूरी का सेन्टीमीटर में मान कितना होगा?
(A) 80 सेन्टीमीटर
(B) 800 सेन्टीमीटर
(C) 8000 सेन्टीमीटर
(D) 80000 सेन्टीमीटर
उत्तर —(B) 800 सेन्टीमीटर
प्रश्न 13 — मीना 200 मीटर की दौड़ में समाप्ति रेखा से 30 मीटर दूर है तो बताइए मीना कितना दौड़ चुकी है?
(A) 150 मीटर
(B) 230 मीटर
(C) 170 मीटर
(D) 200 मीटर
उत्तर —(C) 170 मीटर
प्रश्न 14 — धानू 3 मीटर 40 सेन्टीमीटर लम्बा कूदा। गुरमीत उससे 50 सेन्टीमीटर कम कूदा बताइए गुरमीत कितना लम्बा कूदा?
(A) 3 मीटर 90 सेन्टीमीटर
(B) 3 मीटर 10 सेन्टीमीटर
(C) 2 मीटर 90 सेन्टीमीटर
(D) 2 मीटर 50 सेन्टीमीटर
उत्तर —(C) 2 मीटर 90 सेन्टीमीटर
प्रश्न 15 — साहिल प्रतिदिन सुबह 1500 मीटर दौड़ता है। बताइए 3 दिन में वह कितने किलोमीटर दौड़ेगा?
(A) 45 किलोमीटर
(B) 450 किलोमीटर
(C) 4.5 किलोमीटर
(D) 1.5 किलोमीटर
उत्तर —(C) 4.5 किलोमीटर
प्रश्न 16 — विद्यालय से दो बच्चों के घर विपरीत दिशा में क्रमश: 562 मीटर एवं 338 मीटर पर है दोनों बच्चों के घर के बीच की दूरी क्या होगी?
(A) 224 मीटर
(B) 900 मीटर
(C) 562 मीटर
(D) 338 मीटर
उत्तर —(B) 900 मीटर
प्रश्न 17 — कुतुबमीनार 72 मीटर ऊँची है। यदि आपकी कक्षा के कमरे की ऊँचाई 3 मीटर है तो बताइए कितने कमरे एक के ऊपर एक बनाए कि कुतुबमीनार की ऊँचाई के बराबर हो जाए।
(A) 69 कमरे
(B) 24 कमरे
(C) 72 कमरे
(D) 75 कमरे
उत्तर —(B) 24 कमरे
प्रश्न 18 — एक विद्यालय में लड़कियों की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हो रही है। हरजीत, राखी, रमा और रेहाना में रेहाना समाप्ति रेखा पर है, रमा रेहाना से 7 मीटर पीछे है। तो बताइए रमा कितने मीटर दौड़ी?
(A) 407 मीटर
(B) 307 मीटर
(C) 393 मीटर
(D) 330 मीटर
उत्तर —(C) 393 मीटर
प्रश्न 19 — एक व्यक्ति की लम्बाई उसके बच्चे की लम्बाई की तीन गुना है। यदि बच्चे की लम्बाई 54 सेन्टीमीटर है तो व्यक्ति की लम्बाई कितनी होगी?
(A) 157 सेन्टीमीटर
(B) 18 सेन्टीमीटर
(C) 162 सेन्टीमीटर
(D) 51 सेन्टीमीटर
उत्तर —(C) 162 सेन्टीमीटर
प्रश्न 20 — विद्यालय में विद्यार्थियों की ऊँची कूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा कूदी गई लम्बाई निम्नानुसार है
क्र. — विद्यार्थी का नाम — ऊँची कूद का मान
1. — पीटर — 2 मीटर 49 सेन्टीमीटर
2. — आसिफ — 2 मीटर 90 सेन्टीमीटर
3. — राकेश — 2 मीटर 78 सेन्टीमीटर
4. — गुरमीत — 2 मीटर 25 सेन्टीमीटर
किस विद्यार्थी की ऊँची कूद ढ़ाई मीटर के बहुत नजदीक है
(A) गुरमीत
(B) आसिफ
(C) पीटर
(D) राकेश
उत्तर —(C) पीटर
प्रश्न 21 — एक बच्चे की लम्बाई 1 मीटर 66 सेन्टीमीटर है तो वह 2 मीटर से कितने सेन्टीमीटर कम है?
(A) 66 सेन्टीमीटर
(B) 34 सेन्टीमीटर
(C) 44 सेन्टीमीटर
(D) 36 सेन्टीमीटर
उत्तर —(B) 34 सेन्टीमीटर
प्रश्न 22 — एक डस्टर की लम्बाई 12 सेन्टीमीटर है तो 300 सेन्टीमीटर लम्बे ब्लेक्बोर्ड की लम्बाई कितने डस्टर के बराबर होगी?
(A) 25
(B) 30
(C) 12
(D) 15
उत्तर —(A) 25
प्रश्न 23 — कृष्णपाल को स्वस्थ्य रहने के लिए डॉक्टर ने प्रतिदिन 2 किलोमीटर दौड़ने के लिए कहा। कृष्णपाल प्रतिदिन 400 मीटर घेरे वाले बगीचे के चारों ओर चक्कर लगाने लगे। 2 किलोमीटर दौड़ पूरा करने के लिए वह बगीचे के कितने चक्कर लगाएगा?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 7
उत्तर —(C) 5
प्रश्न 24 — एक हिरण अपनी तीन छलांगों में क्रमशः 112 सेन्टीमीटर, 117 सेन्टीमीटर एवं 105 सेन्टीमीटर दूरी तय करता है तो वह तीन छलांगों में कुल कितनी दूरी तय करता है।
(A) 129 सेन्टीमीटर
(B) 222 सेन्टीमीटर
(C) 317 सेन्टीमीटर
(D) 334 सेन्टीमीटर
उत्तर —(D) 334 सेन्टीमीटर
प्रश्न 25 — एक खंबे की ऊँचाई 5 मीटर 45 सेन्टीमीटर है तो खंबे की सेन्टीमीटर में ऊँचाई क्या होगी?
(A) 45 सेन्टीमीटर
(B) 50 सेन्टीमीटर
(C) 545 सेन्टीमीटर
(D) 550 सेन्टीमीटर
उत्तर —(C) 545 सेन्टीमीटर
प्रश्न 26 — एक व्यक्ति की ऊँचाई 190 सेन्टीमीटर है। वह सनी की उँचाई से दो गुना है। सनी की लम्बाई कितनी है?
(A) 380 सेन्टीमीटर
(B) 192 सेन्टीमीटर
(C) 95 सेन्टीमीटर
(D) 90 सेन्टीमीटर
उत्तर —(C) 95 सेन्टीमीटर
प्रश्न 27 — एक बंदर 8 मीटर लम्बे खंबे पर चढ़ने हेतु छलांग लगाता है लेकिन वह एक छलांग में 3 मीटर में चढ़ता है। और नीटर सरक कर नीचे आ जाता है बताइए वह कितने छलांग में खंबे के ऊपर चढ़ जायेगा?
(A) 8 छलांग
(B) 4 छलांग
(C) 3 छलांग
(D) 6 छलांग
उत्तर —(A) 8 छलांग
प्रश्न 28 — एक पुल की लम्बाई 78 मीटर है। 13 मीटर लम्बी कितनी बसों को एक के बाद एक क्रम से लगाया जाए कि वे पुल की लम्बई के बराबर हो जाएगी?
(A) 8 बसें
(B) 6 बसें
(C) 65 बसें
(D) 78 बसें
उत्तर —(B) 6 बसें
प्रश्न 29 — 40 किलोमीटर के मैराथन दौड़ को पूरा करने के लिए एक स्टेडियम के कितने चक्कर लगाने पड़ेंगे। यदि स्टेडियम के एक चक्कर की दूरी 400 मीटर है?
(A) 100 चक्कर
(B) 10 चक्कर
(C) 400 चक्कर
(D) 40 चक्कर
उत्तर —(A) 100 चक्कर
प्रश्न 30 — माहित का स्कूल मोहित के घर से 1985 मीटर दूर है यदि उसने 299 मीटर की दूरी तय कर ली तो स्कूल पहुँचने के लिए उसे कितनी दूरी और तय करनी पड़ेगी?
(A) 286 मीटर
(B) 884 मीटर
(C) 280 मीटर
(D) 880 मीटर
उत्तर —(A) 286 मीटर
I hope the above information will be useful and
important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण
होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com
Recent Posts
हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad
हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation
हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)
Categories
Subcribe