s

गणित के वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित) NMMSS , Olympiad, NAS की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण जानकारी

   3602   Copy    Share

प्रश्न 1 — संख्या 6050 को शब्दों में लिखते है?
(A) छ: हजार पाँच
(B) छः सौ पचास
(C) पैंसठ
(D) छः हजार पचास
उत्तर —(D) छः हजार पचास

प्रश्न 2 — निम्न में से कौन सी संख्या चार हजार चवालीस है?
(A) 444
(B) 4044
(C) 4404
(D) 400044
उत्तर —(B) 4044

प्रश्न 3 — गुल्ली के पास तीन संख्या कार्ड है— 6 — 7 — 8 इन सभी कार्डों का उपयोग करते हुए वह तीन अंकों की कौन सी बड़ी से बड़ी संख्या बना सकती है।
(A) 687
(B) 876
(C) 768
(D) 678
उत्तर —(B) 876

प्रश्न 4 — संख्या 208 को इस प्रकार भी लिखा जा सकता है—
(A) 200 + 8
(B) 20 + 8
(C)2 + 0 + 8
(D) 800 + 0 + 2
उत्तर —(A) 200 + 8

प्रश्न 5 — इस मोबाइल फोन की कीमत कितने रूपये है?
📱
₹5069
(A) पचास हजार उन्हत्तर रूपये
(B) पाँच हजार उन्हत्तर रूपये
(C) पाँच सौ उन्हत्तर रूपये
(D) नौ हजार छः सौ पाँच रूपये
उत्तर —(B) पाँच हजार उन्हत्तर रूपये

प्रश्न 6 — एक फुटबाल स्टेडियम में 8300 लोगों के बैठने की क्षमता है परन्तु हर चौथी सीट पर लोगों को बैठाने के निर्देश प्राप्त हुये है। इस निर्देश के अनुरूप अब कितने लोगों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जा सकता है।
(A) 7075
(B) 207
(C) 8300
(D) 2075
उत्तर —(D) 2075

प्रश्न 7 — एक दुकान में ₹274 कीमत वाली, ₹384 कीमत वाली, ₹125 कीमत वाली और ₹396 कीमत वाली कुछ पुस्तकें हैं। वाहिद ₹500 लेकर बाजार गया है। इनमें से अलग-अलग प्रकार की कौन-कौन सी पुस्तकें वह खरीद सकता हैं?
(A) ₹274 वाली है ₹384 वाली
(B) ₹384 वाली और ₹125 वाली
(C) ₹125 वाली और ₹396 वाली
(D) ₹274 वाली और ₹125 वाली
उत्तर —(D) ₹274 वाली और ₹125 वाली

प्रश्न 8 — एक स्कूल के 354 बच्चे कैंप में गए। हर तंबू में 5 बच्चों को ठहराया गया तो कुल कितने तंबूओं की जरूरत होगी?
(A) 7
(C) 71
(B) 70
(D) 2
उत्तर —(C) 71

प्रश्न 9 — बस में सिवनी से जबलपुर का एक यात्री का किराया ₹185 है। सरिता के परिवार में 6 लोग है। उन सभी का किराया देने के लिए सरिता किस प्रकार से भुगतान करेगी?
(A) ₹500 के 2 नोट एवं ₹200 का 1 नोट
(B) ₹500 के 2 नोट
(C) ₹100 के 11 नोट
(D) ₹200 के 4 नोट
उत्तर —(A) ₹500 के 2 नोट एवं ₹200 का 1 नोट

प्रश्न 10 — मीना एक दुकान से ₹370 का एकसूट खरीदती है। वह दुकानदार को ₹500 का एक नोट देती है। बताइए दुकानदार निम्नलिखित में से किस प्रकार से शेष रूपये वापस करेगा?
(A) ₹100 का 1 नोट, ₹50 का 1 नोट एवं ₹20 का 1 नोट
(B) ₹50 के 3 नोट एवं ₹20 का 1 नोट
(C) ₹100 का 1 नोट, ₹20 का 1 नोट एवं ₹10 का 1 नोट
(D) ₹100 का 1 नोट एवं ₹10 के 2 नोट
उत्तर —(C) ₹100 का 1 नोट, ₹20 का 1 नोट एवं ₹10 का 1 नोट

प्रश्न 11 — 20 पैसा एक रूपये का कितना हिस्सा है?
(A) 1/2
(B) 1/5
(C) 1/3
(D) 1/7
उत्तर —(B) 1/5

प्रश्न 12 — राजू के सब्जियों के खेत में 9 बराबर हिस्से हैं। वह अपने खेत के कितने हिस्से में पालक उगा रहा है—
आलू — पालक — बैगन
आलू — पालक — बैगन
टमाटर — टमाटर — टमाटर
(A) 2/9
(B) 2/3
(C) 9/2
(D) 3/9
उत्तर —(A) 2/9

प्रश्न 13 — यदि किसी बगीचे में कुल 100 पेड़ हैं और इनमें से 2/5 भाग आम के पेड़ हैं। तो बगीचे में दूसरे कितने पेड़ होंगे?
(A) 100
(B) 70
(C) 60
(D) 40
उत्तर —(C) 60

प्रश्न 14 — निम्न में से कौन सी संख्या से भिन्न के सभी रूप समतुल्य हो जाएँगे?
1/3 = 2/6 = 3/9 = 4/12 = 5/15 = 12/?
(A) 18
(B) 36
(C) 15
(D) 72
उत्तर —(B) 36

प्रश्न 15 — दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?
(A) 3/4 और 6/8 तुल्य भिन्न है।
(B) 1/2 और 1/3 तुल्य भिन्न है।
(C) 2/3 और 5/2 तुल्य भिन्न है।
(D) 2/3 और 3/6 तुल्य भिन्न है।
उत्तर —(A) 3/4 और 6/8 तुल्य भिन्न है।

प्रश्न 16 — 8/52 का तुल्य भिन्न है—
(A) 8/26
(B) 8/13
(C) 4/13
(D) 2/13
उत्तर —(D) 2/13

प्रश्न 17 — इनमें से कौन सा युग्म तुल्य भिन्न है?
(A) 5/15 और 2/3
(B) 6/10 और 4/5
(C) 15/20 और 9/12
(D) 3/7 और 9/14
उत्तर —(C) 15/20 और 9/12

प्रश्न 18 — निम्न में से 3/5 की तुल्य भिन्न होगी।
(A) 6/10
(B) 3/4
(C) 4/5
(D) 1/15
उत्तर —(A) 6/10

प्रश्न 19 — 1/4 की तुल्य भिन्न कौन सी है?
(A) 3/6
(B) 2/8
(C) 3/8
(D) 2/4
उत्तर —(B) 2/8

प्रश्न 20 — 0.9 सेमी. का मान क्या होगा?
(A) 9 सेमी.
(B) 9/10 सेमी.
(C) 9 मी.
(D) 9/100 मी.
उत्तर —(B) 9/10 सेमी.

प्रश्न 21 — ककड़ी और गाजर का प्रति किलोग्राम मूल्य दिया गया है। इसके अनुसार 2 1/2 कि.ग्रा. ककड़ी और 1 1/2 कि.ग्रा. गाजर का कुल मूल्य क्या होगा?
ककड़ी ₹18 प्रति कि.ग्रा.
गाजर ₹13 प्रति कि.ग्रा.
(A) ₹45.00
(B) ₹55.50
(C) ₹59.60
(D) ₹64.50
उत्तर —(D) ₹64.50

प्रश्न 22 — 2/5 किलोमीटर की दूरी कौन-सी है?
(A) 0.02 किलोमीटर
(B) 10.0 किलोमीटर
(C) 0.4 किलोमीटर
(D) 0.04 किलोमीटर
उत्तर —(C) 0.4 किलोमीटर

प्रश्न 23 — किस घड़ी में दो सुइयों की बीच बना कोण समकोण के बराबर है?
(A) 🕘
(B) 🕓
(C) 🕗
(4) 🕢
उत्तर —(A) 🕘

प्रश्न 24 — आपकी गणित की पुस्तक के मिलने वाले दो किनारे कौन सा कोण बनाते है?
(A) अधिक कोण
(B) समकोण
(C) न्यून कोण
(D) रेखीय कोण
उत्तर —(B) समकोण

प्रश्न 25 — घड़ी में 2 बजे की स्थिति में उसकी दोनों सुईयों के बीच कौन सा कोण बनेगा?
(A) समकोण से अधिक
(B) समकोण
(C) समकोण से कम
(D) दो समकोण
उत्तर —(C) समकोण से कम

प्रश्न 26 — निम्न में से कौन सही नहीं है?
(A) 3.2 मीटर = 320 सेमी.
(B) 3.2 किलोग्राम = 3200 ग्राम
(C) 3.2 रुपये = 3200 पैसे
(D) 3.2 लीटर = 320 मिलीलीटर
उत्तर —(C) 3.2 रुपये = 3200 पैसे

प्रश्न 27 — 6 मीटर लम्बी पट्टी से 30 सेमी. माप की कितनी बराबर पट्टियाँ बन सकती है?
(A) 20
(B) 18
(C) 14
(D) 6
उत्तर —(A) 20

प्रश्न 28 — 2250 ग्राम चीनी और 1750 ग्राम आटे का कुल वजन क्या होगा?
(A) 3 किलोग्राम के बराबर
(B) 4 किलोग्राम के बराबर
(C) 4 किलोग्राम से कम
(D) 4 किलोग्राम से अधिक
उत्तर —(B) 4 किलोग्राम के बराबर

प्रश्न 29 — माप 6 लीटर 425 मिलीलीटर बराबर है—
(A) 0.6425 लीटर
(B) 6.425 लीटर
(C) 64.25 लीटर
(D) 642.5 लीटर
उत्तर —(B) 6.425 लीटर

प्रश्न 30 — रोहित की ऊँचाई एक मीटर 40 सेमी. है। इसको इस तरह भी लिखा जा सकता है—
(A) 0.14 मीटर
(B) 1.04 मीटर
(C) 1.40 मीटर
(D) 14.10 मीटर
उत्तर —(C) 1.40 मीटर

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad

हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe