प्रश्न 1 — एक मिलियन बराबर है—
(A) 10 लाख
(B) 1 लाख
(C) 100 लाख
(D) 1000 लाख
उत्तर —(A) 10 लाख
प्रश्न 2 — वर्ष 1990 में सुन्दरनगर की जनसंख्या 236000 थी वर्ष 2000 में पता चला कि जनसंख्या में 70899 की वृद्धि हो गई। वर्ष 2000 में इस शहर की जनसंख्या थी—
(A) 30689
(B) 306899
(C) 36899
(D) 306999
उत्तर —(B) 306899
प्रश्न 3 — किसी राज्य में, वर्ष 2000-01 में 640000 कार बेची गई। वर्ष 2001-2002 में बेची गई कारों की संख्या 750999 थी। वर्ष 2001-02 में कितनी अधिक कारें बेची गई—
(A) 11099
(B) 11999
(C) 110999
(D) 1109999
उत्तर —(C) 110999
प्रश्न 4 — एक शहर में समाचार पत्र प्रति दिन छपता है। एक प्रति में कुल 14 पृष्ठ होते हैं। फरवरी 2020 एवं मार्च 2020 में कुल पृष्ठ छापे गए—
(A) 826
(B) 812
(C) 804
(D) 840
उत्तर —(D) 840
प्रश्न 5 — अभ्यास-पुस्तिकाएँ बनाने के लिए कागज की 65000 शीट (Sheet) उपलब्ध है। प्रत्येक शीट से अभ्यास-पुस्तिका के 8 पृष्ठ बनते हैं। प्रत्येक अभ्यास-पुस्तिका में 130 पृष्ठ हैं। उपलब्ध कागज से कितनी अभ्यास-पुस्तिकाएँ बनाई जा सकती है—
(A) 4000
(B) 4040
(C) 3000
(D) 4004
उत्तर —(A) 4000
प्रश्न 6 — रवि एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी है। वह एक दिवसीय मैचों में अब तक 7099 रन बना चुका है। वह 16000 रन पूरे करना चाहता है। उसे कितने और रनों की आवश्यकता है—
(A) 8900
(B) 8901
(C) 89011
(D) 8911
उत्तर —(B) 8901
प्रश्न 7 — अंकों 2,4,6,3 व 1 में से प्रत्येक का केवल एक बार प्रयोग करते हुए, पाँच अंकों की बनाई जा सकने वाली सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्याओं का अंतर है—
(A) 51957
(B) 51579
(C) 51975
(D) 5975
उत्तर —(C) 51975
प्रश्न 8 — एक मशीन औसतन 2935 पेंच प्रतिदिन बनाती है अगस्त 2022 में उस मशीन ने कितने पेंच बनाए—
(A) 90958
(B) 90589
(C) 90985
(D) 9985
उत्तर —(C) 90985
प्रश्न 9 — एक चुनाव में सफल प्रत्याशी ने 677500 मत प्राप्त किए जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंदी ने 448700 मत प्राप्त किए। सफल प्रत्याशी ने चुनाव कितने मतों से जीता—
(A) 22880
(B) 2288000
(C) 228080
(D) 228800
उत्तर —(D) 228800
प्रश्न 10 — एक विद्यार्थी ने 6589 को 35 के स्थान पर 53 से गुणा कर दिया उसका उत्तर सही उत्तर से कितना अधिक था—
(A) 118602
(B) 118620
(C) 11602
(D) 1186200
उत्तर —(A) 118602
प्रश्न 11 — एक बर्तन में 4 ली. 500 मिली. दही है। 20 मिली. धारिता वाले कितने गिलासों में इसे भरा जा सकता है—
(A) 225
(B) 252
(C) 25
(D) 525
उत्तर —(A) 225
प्रश्न 12 — एक कमीज सीने के लिए 3मी. 15 सेमी. कपड़े की आवश्यकता है। 15 मी. 75 सेमी. कपड़े में कितनी कमीजे सी जा सकती है—
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 15
उत्तर —(B) 5
प्रश्न 13 — दवाईयों को बक्सों में भरा गया है और ऐसे प्रत्येक बाक्स का भार 6 किग्रा 500ग्रा है। एक वैन (VAN) में जो 975 किग्रा से अधिक का भार नही ले जा सकती, ऐसे कितने बक्से लादे जा सकते हैं—
(A) 115
(B) 105
(C) 150
(D) 501
उत्तर —(C) 150
प्रश्न 14 — सोनू के पास ₹ 25632 थे। उसने 20 मोबाईल खरीदने का आर्डर दिया तथा प्रत्येक मोबाईल का मूल्य ₹1275 था। इस खरीदारी के बाद उसके पास कितनी धनराशि शेष रह जाएगी—
(A) 123
(B) 131
(C) 231
(D) 132
उत्तर —(D) 132
प्रश्न 15 — रमन के घर से स्कूल की दूरी 1 किमी. 375 मी. है। प्रत्येक दिन यह दूरी दो बार तय की जाती है। 8 दिन में उसके द्वारा तय की गई दूरी होगी—
(A) 22 किमी. 500मी.
(B) 22 किमी. 50मी.
(C) 22 किमी.
(D) 22 किमी. 005मी.
उत्तर —(C) 22 किमी.
प्रश्न 16 — 1099 के बाद अगली 6 संख्याओं में से कितनी संख्याएँ 2 से पूर्ण विभाज्य है—
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर —(B) 3
प्रश्न 17 — 31 और 52 के बीच में कितनी पूर्ण संख्याएँ है—
(A) 18
(B) 19
(C) 20
(D) 21
उत्तर —(C) 20
प्रश्न 18 — संख्या 1000 के पूर्ववर्ती एवं परवर्ती का योगफल है—
(A) 200
(B) 2020
(C) 2002
(D) 2000
उत्तर —(D) 2000
प्रश्न 19 — किस पूर्ण संख्या का पूर्ववर्ती नही होता है—
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
उत्तर —(A) 0
प्रश्न 20 — वह संख्या जिसके सभी गुणनखंडों का योग उस संख्या का दुगुना हो, कहलाती है—
(A) संपूर्ण संख्या
(B) पूर्ण संख्या
(C) पूर्ववर्ती
(D) परवर्ती
उत्तर —(A) संपूर्ण संख्या
प्रश्न 21 — 1 से 100 के बीच लगातार (क्रमागत) सात भाज्य संख्याओं के कितने समूह है—
(A) 0 समूह
(B) 1 समूह
(C) 2 समूह
(D) 3 समूह
उत्तर —(B) 1 समूह
प्रश्न 22 — 15 से छोटी कुल अभाज्य संख्याएँ—
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर —(C) 6
प्रश्न 23 — 6 और 28 है—
(A) भाज्य संख्याएँ
(B) सम संख्याएँ
(C) संपूर्ण संख्याएँ
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर —(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 24 — संख्या 5 के प्रथम चार गुणजों (अपवर्त्य) का योगफल—
(A) 50
(B) 30
(C) 35
(D) 15
उत्तर —(A) 50
प्रश्न 25 — संख्या 36 के कुल वांहित गुणनखंड है—
(A) 9
(B) 8
(C) 7
(D) 6
उत्तर —(A) 9
प्रश्न 26 — 1 से 100 तक के बीच की कुल अभाज्य संख्याएँ हैं—
(A) 24
(B) 25
(C) 26
(D) 23
उत्तर —(B) 25
प्रश्न 27 — 1 से 30 तक के बीच की कुल संपूर्ण संख्याएँ है—
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर —(B) 2
प्रश्न 28 — संख्या 1 है—
(A) भाज्य संख्या
(B) अभाज्य संख्या
(C) पूर्ण संख्या
(D) सम संख्या
उत्तर —(C) पूर्ण संख्या
प्रश्न 29 — संख्या 1 से 14 के बीच कितने अभाज्य युग्म (Twin Primes) है—
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
उत्तर —(D) 3
प्रश्न 30 — दो अभाज्य संख्याएँ जिनका अंतर 2 हो, कहलाती है—
(A) अभाज्ययुग्म
(B) भाज्ययुग्म
(C) सह अभाज्य
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर —(A) अभाज्ययुग्म
I hope the above information will be useful and
important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण
होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com
Recent Posts
हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad
हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation
हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)
Categories
Subcribe