s

NMMSS , Olympiad, NAS तैयारी हिन्दी अनुच्छेद एवं उनसे संबंधित वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

   2703   Copy    Share

चिड़िया और मधुमक्खी
एक जंगल में एक बहुत बड़ा पेड़ था। उस पर एक चिड़िया रहती थी। उसी पेड़ पर एक मधुमक्खी का छत्ता था। मधुमक्खी ओर चिड़िया में गहरी दोस्ती थी। एक दिन मधुमक्खी अपने छत्ते में शहद रख रही थी । तभी उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे तालाब में गिर गई यह सब चिड़िया देख रही थी। उसने तुरंत पेड़ से एक पत्ता तोड़ा और उसे मधुमक्खी के पास पानी में फेंक दिया। मधुमक्खी उस पत्ते पर चढ़ गई। वह पत्ते के साथ बहती- बहती किनारे पर आ गई। मधुमक्खी ने उसकी जान बचाने के लिए चिड़िया को धन्यवाद दिया।

प्रश्न 1. मधुमक्खी तालाब में कैसे गिर गई?
(A) पैर फिसलने के कारण
(B) चक्कर आने के कारण
(C) शहद खाने के कारण
(D) छत्ता टूट जाने के कारण
उत्तर― (A) पैर फिसलने के कारण

प्रश्न 2. मधुमक्खी ने चिड़िया को धन्यवाद क्यों दिया?
(A) पत्ता फेंकने के लिए
(B) पानी में गिराने के लिए
(C) उसकी जान बचाने के लिए
(D) दोस्ती करने के लिए
उत्तर― (C) उसकी जान बचाने के लिए

प्रश्न 3. मधुमक्खी और चिड़िया थे-
(A) दुश्मन
(B) पड़ोसी
(C) दोस्त
(D) पति-पत्नि
उत्तर― (C) दोस्त

प्रश्न 4. मधुमक्खी बहते-बहते कहाँ पहुँची?
(A) तालाब में
(B) बीच में
(C) पेड़ पर
(D) किनारे पर
उत्तर― (D) किनारे पर

प्रश्न 5. 'चिड़िया' शब्द का बहु वचन शब्द कौन-सा है?
(A) चिड़ा
(B) चिड़िया
(C) चिड़ियाँ
(D) चिड़ी
उत्तर― (C) चिड़ियाँ

हवा और सूरज
एक दिन हवा सूरज से कहने लगी, मैं तुमसे ज्यादा ताकतवर हूँ। मेरी शक्ति के सामने कोई टिक नहीं सकता। सूरज शांत होकर उसकी बातें सुनकर कहता है चलो हम मुकाबला कर लेते हैं। सामने से आ रहे यात्री का कोट जो भी उतरवा देगा वह अधिक ताकतवर होगा। यह सुनते ही हवा जोर से बहने लगी वह जितना तेज बहती यात्री उतना ही कस कर अपना कोट पकड़ लेता। अब सूरज की बारी आई, वह धीरे-धीरे अपनी रोशनी तेज करता गया और गर्म होता गया, तब यात्री ने गर्मी के कारण अपना कोट उतार दिया। इस तरह हवा का घमण्ड टूट गया ।

प्रश्न 1. अपनी ताकत पर कौन घमण्ड करता है
(A) सूरज
(B) हवा
(C) यात्री
(D) कोट
उत्तर― (B) हवा

प्रश्न 2. यात्री ने क्या पहना था ?
(A) पेंट
(B) कमीज
(C) कुर्ता
(D) कोट
उत्तर― (D) कोट

प्रश्न 3. मुकाबले में हवा ने क्या किया ?
(A) रूक गई
(B) तेज चली
(C) धीरे-धीरे चली
(D) वहाँ से चली गई
उत्तर― (B) तेज चली

प्रश्न 4. कहानी में यात्री कब अपना कोट उतारता है?
(A) गर्मी लगने पर
(B) ठण्डी लगने पर
(C) गंदा होने पर
(D) गीला होने पर
उत्तर― (A) गर्मी लगने पर

प्रश्न 5. 'ताकतवर' शब्द का विलोम शब्द क्या है?
(A) मजबूत
(B) कठोर
(C) बलशाली
(D) कमजोर
उत्तर― (D) कमजोर

फूल-पत्तियाँ
अपने आस-पास के पेड़-पौधों से छोटी-छोटी फूल-पत्तियाँ इकट्ठी करो। इन्हें किसी मोटी किताब में अलग-अलग पन्नों के बीच दबाकर रख दो। एक-दो दिन बाद जब वे लगभग सूख जाएँ तो उन्हें मनचाहे कागज या कार्ड बनाकर उस पर चिपका दो। चिपकाने के लिए सादा पोस्टकार्ड भी ले सकते हैं। स्केच पैन से जो भी संदेश तुम लिखना चाहो, लिख दो । ऐसे ही सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर अलग-अलग अवसरों पर अपने संगी-साथियों को भेजो।

प्रश्न 1. हमें फूल-पत्तियाँ कहाँ से लेना है?
(A) आस-पास के पेड़पौधों से
(B) घर से
(C) बाजार से
(D) विद्यालय से
उत्तर― (A) आस-पास के पेड़पौधों से

प्रश्न 2. फूल-पत्तियों को कहाँ दबाकर रखना है?
(A) पलंग के नीचे
(B) टेबल के नीचे
(C) स्केच पैन के बीचों-बीच
(D) किताबों के पन्नों में
उत्तर― (D) किताबों के पन्नों में

प्रश्न 3. पोस्ट कार्ड का उपयोग कहाँ करना है ?
(A) कागज चिपकाने के लिए
(B) मोटी किताब चिपकाने के लिए
(C) सूखी फूल-पत्ती चिपकाने के लिए
(D) पेड़-पौधे चिपकाने के लिए
उत्तर― (C) सूखी फूल-पत्ती चिपकाने के लिए

प्रश्न 4. स्केच पैन से तुम संगी-साथी को क्या लिखते हो?
(A) प्रार्थना पत्र
(B) बधाई संदेश
(C) अवकाश पत्र
(D) प्रश्न-उत्तर
उत्तर― (B) बधाई संदेश

प्रश्न 5. 'मित्र' शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) दोस्त
(B) साथी
(C) संगी
(D) दुश्मन
उत्तर― (D) दुश्मन ok

पानी
पानी से भरे हुए प्यालों पर लकड़ी की पतली डण्डी से चोट करने पर अलग-अलग तरह की आवाजें निकलती हैं जो सुनने में काफी मधुर लगती हैं। जलतरंग का मजा लेने के लिए चार या छह मिट्टी के अलग-अलगआकार के प्याले लो। अब उनमें पानी भरकर उन्हें एक क्रम में रखो। इनमें जल से भरे प्यालों पर लकड़ी की डण्डी से चोट करो, सुनाई दी, मधुर-मधुर आवाजें । अब अंदाजा लगाओ कि, इस बाजे का नाम जलजरंग क्यों पड़ा? शिक्षक ने ओम को समझाते हुए बताया तो ओम बहुत खुश हुआ ।

प्रश्न 1. शिक्षक ने ओम को किसके बारे में बताया ?
(A) तबला
(B) नगाड़ा
(C) जलतरंग
(D) धागे का बाजा
उत्तर― (C) जलतरंग

प्रश्न 2. पानी के प्यालों पर किसकी चोट से तरह-तरह की आवाजें निकलती हैं?
(A) मोटी डण्डी
(B) छोटी डण्डी
(C) बड़ी डण्डी
(D) पतली डण्डी
उत्तर― (D) पतली डण्डी

प्रश्न 3. जलतरंग का मजा लेने के लिए कितने मिट्टी के प्यालों की आवश्यकता है?
(A) छह या सात
(B) चार या पाँच
(C) छह या आठ
(D) चार या छह
उत्तर― (D) चार या छह

प्रश्न 4. जल से भरे प्यालों से बने यंत्र को क्या कहते हैं?
(A) जलमग्न
(B) जलतरंग
(C) जलजीरा
(D) जलपरी
उत्तर― (B) जलतरंग

प्रश्न 5. 'जल' शब्द का पर्यायवाची नहीं है-
(A) अनल
(B) नीर
(C) अम्बु
(D) पानी
उत्तर― (D) पानी

बीरबल
बादशाह अकबर अपने मंत्री बीरबल को बहुत पसंद करते थे। बीरबल की बुद्धि के आगे बड़े-बड़ों की भी कुछ नहीं चल पाती थी। इसी कारण कुछ दरबारी बीरबल से जलते थे । वे बीरबल को मुसीबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे। अकबर का एक खास दरबारी ख्वाजा सरा को अपनी विद्या और बुद्धि पर बहुत अभिमान था । बीरबल को तो वे अपने सामने निरा बालक और मूर्ख समझते थे। लेकिन बीरबल तो जैसा सवाल वैसा जवाब देने के कारण दरबार में उनकी तूती बोलती थी ।

प्रश्न 1. बादशाह अकबर के मंत्री का क्या नाम था ?
(A) दरबारी
(B) ख्वाजा सरा
(C) नीरबल
(D) बीरबल
उत्तर― <(D) बीरबल/font>

प्रश्न 2. बादशाह अकबर के मंत्री किसके धनी थे?
(A) मुसीबत के
(B) बुद्धि के
(C) विद्या के
(D) धन के
उत्तर― (B) बुद्धि के

प्रश्न 3. विद्या और बुद्धि का अभिमान किसे था?
(A) दरबारी को
(B) ख्वाजा सरा को
(C) वीरबल को
(D) अकबर को
उत्तर― (B) ख्वाजा सरा को

प्रश्न 4. बीरबल के कौन-से गुण के कारण दरबार में तूती बोलती थी?
(A) जैसा जवाब वैसा सवाल के कारण
(B) विद्या और बुद्धि के कारण
(C) जैसा सवाल-वैसा जवाब के कारण
(D) विद्या और धन के कारण
उत्तर― (A) जैसा जवाब वैसा सवाल के कारण

प्रश्न 5. अभिमान की जगह कौन-सा शब्द हो सकता है?
(A) होशियार
(B) भरोसा
(C) विश्वास
(D) घिमण्ड
उत्तर― (D) घिमण्ड

जापान
अप्रैल के महीने में जापानी लोग फूलों का त्यौहार हाना मस्तूरी मनाते हैं। इस दौरान सारा परिवेश फूलों की खुशबू से महक उठता है। इस अवसर पर जापानी अपने मंदिरों और घरों को फूलों से विशेष रूप से सजाते हैं। इस दिन जापानी रंग-बिरंगे फूल और मीठी चाय लेकर भगवान बुद्ध के मंदिरों में जाते हैं। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं पर फूल और गुलदस्ते चढ़ाए जाते हैं।
जापान में नव वर्ष का त्यौहार 'ओ शोगतसू' के नाम से मनाया जाता है, जिसका अर्थ है. बिल्कुल उपयुक्त। इसके अतिरिक्त और भी कई त्यौहार मनाए जाते हैं। जिनमें सिची गो सेन नामक त्यौहार प्रमुख हैं। यह भी बच्चों से सम्बन्धित त्यौहार है।

प्रश्न 1. 'फूल' का पर्यायवाची शब्द है-
(A) सुमन
(B) नीरज
(C) पंकज
(D) जलज
उत्तर― (A) सुमन

प्रश्न 2. गुलदस्ता बनता है-
(A) ढेर सारे पैसों से
(B) ढेर सारे कपड़ों से
(C) ढेर सारे फूलों से
(D) ढेर सारी प्रतिमाओं से
उत्तर― (C) ढेर सारे फूलों से

प्रश्न 3. जापान में बच्चों का त्यौहार है-
(A) हाना मस्तूरी
(B) बाल दिवस
(C) ओ शोगतसू
(D) सिची गो सेन
उत्तर― (A) हाना मस्तूरी

प्रश्न 4. जापानी लोग अप्रैल के महीने में मनाते हैं-
(A) नव वर्ष
(B) बाल दिवस
(C) फूलों का त्यौहार
(D) स्वतंत्रता दिवस
उत्तर― (C) फूलों का त्यौहार

प्रश्न 5. 'बिल्कुल उपयुक्त' को कहते हैं-
(A) सिची गो सेन
(B) नव वर्ष
(C) हाना मस्तूरी
(D) ओ शोगतसू
उत्तर― (D) ओ शोगतसू

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad

हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe