s

Mathematics and its related optional questions (with answers) for preparation of NMMSS, Olympiad and NAS

   1981   Copy    Share

निर्देशः — दी गई सूचना को पढ़कर प्रश्न क्रमांक 31 से 35 तक के प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए। एक प्राथमिक शाला से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे भोपाल घूमने जा रहें है, जिनकी संख्या कक्षा अनुसार दी गई है—
कक्षा — बच्चों की संख्या
I — 30
II — 32
III — 46
IV — 50
V — 52
कुल — ?

प्रश्न 1 — कक्षा 1 से 5 तक कुल कितने बच्चे भोपाल घूमने जा रहे हैं?
(A) 210
(B) 200
(C) 313
(D) 113
उत्तर —(A) 210

प्रश्न 2 — यदि एक बस में 35 बच्चे बैठ सकते है तो कुल कितनी बसों की आवश्यता होगी?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
उत्तर —(C) 6

प्रश्न 3 — हरेक बच्चे को 1 संतरा, 1 केला और 5 बिस्कुट दिए गए है। कुल कितने बिस्कुट बाँटे गए?
(A) 1050
(B) 213
(C) 1491
(D) 426
उत्तर —(A) 1050

प्रश्न 4 — यदि हर एक बच्चा 1-1 संतरा और 192 बच्चें केला लेते है तो कुल बाँटे गए फलों की संख्या कितनी होगी?
(A) 213
(B) 426
(C) 402
(D) 1065
उत्तर —(C) 402

प्रश्न 5 — सभी बच्चों का 100 रुपये (प्रति बच्चा) बस किराया और 15 रुपये (प्रति बच्चा) नाश्ते के लिए निर्धारित किया गया है। बच्चों पर कुल कितना खर्च किया गया?
(A) 24000 रुपये
(B) 21300 रुपये
(C) 3195 रुपये
(D) 24150 रुपये
उत्तर —(D) 24150 रुपये

निर्देश — नीचे दी गई सूचनाओं को पढ़िए और समझिए तथा प्रश्न क्रमांक 36 से 40 तक के प्रश्नों के उत्तर दीजिए—
नाव का नाम — टिकट की कीमत (प्रति बच्चा) — समय
1. डबल डेकर — 30 रुपये — 45 मिनट
2. पैडल बोट — 15 रुपये — 30 मिनट
3. मोटर बोट — 25 रुपये — 20 मिनट
4.चप्पू वाली नाव — 15 रुपये — 45 मिनट

प्रश्न 6 — किन दो नावों के टिकट की कीमत समान है?
(A) पैडल बोट और मोटर बोट
(B) डबल डेकर और पैडल बोट
(C) पैडल बोट और चप्पू वाली नाव
(D) मोटर बोट और डबल डेकर
उत्तर —(C) पैडल बोट और चप्पू वाली नाव

प्रश्न 7 — कौन सी नाव 1 घंटे में तीन चक्कर लगाती है?
(A) पैडल बोट
(B) डबल डेकर
(C) चप्पू वाली नाव
(D) मोटर बोट
उत्तर —(D) मोटर बोट

प्रश्न 8 — 510 रुपये में कितने बच्चे डबल डेकर नाव में जा सकेंगे?
(A) 15
(B) 17
(C) 14
(D) 16
उत्तर —(B) 17

प्रश्न 9 — किस नाव में कम कीमत में अधिक समय मिलेगा?
(A) डबल डेकर
(B) चप्पू वाली नाव
(C) पैडल बोट
(D) मोटर बोट
उत्तर —(B) चप्पू वाली नाव

प्रश्न 10 — किन दो नावों को 50 मिनट चलाने के लिए 40 रुपये देने होंगें?
(A) पैडल बोट व मोटर बोट
(B) डबल डेकर व मोटर बोट
(C) चप्पू वाली नाव व मोटर बोट
(D) डबल डेकर व पैडल वोट
उत्तर —(A) पैडल बोट व मोटर बोट

प्रश्न 11 — एक शाला में बच्चे प्रातः 8:15 बजे भोपाल से भीमबैठका घूमने जाने के लिए चलते है। यदि पहुँचने में 55 मिनट का समय लगा तो वे कितने बजे पहुँचे?
(A) 9 बजे
(B) 9:15 बजे
(C) 9:10 बजे
(D) 9:20 बजे
उत्तर —(C) 9:10 बजे

प्रश्न 12 — एक बस में पूरी टंकी डीजल भरने में 20 मिनट लगते है। ऐसी ही 4 बसों में डीजल भरने में कितना समय लगेंगा?
(A) 1 घंटा
(B) 1 घंटा 15 मिनट
(C) 1 घंटा 10 मिनटे
(D) 1 घंटा 20 मिनट
उत्तर —(D) 1 घंटा 20 मिनट

प्रश्न 13 — 600 मीटर लंबे पुल पर 8 मीटर लंबी कितनी बसे खड़ी हो सकती है?
(A) 80 बस
(B) 75 बस
(C) 70 बस
(D) 85 बस
उत्तर —(B) 75 बस

प्रश्न 14 — भीमबैठका में हीना ने 37 साँड़ के चित्र और 117 हिरणों के चित्र गिने। दोनों चित्रों की संख्या 200 से कितनी कम है?
(A) 154
(B) 54
(C) 100
(D) 46
उत्तर —(D) 46

प्रश्न 15 — एक यात्री छिन्दवाड़ा से यात्रा आरंभ कर 13 घंटे की यात्रा करके सुबह 7 बजे इन्दौर पहुँचता है। उसने कितने बजे यात्रा आरंभ की होगी?
(A) शाम 6 बजे
(B) दोपहर 3 बजे
(C) सुबह 4 बजे
(D) शाम 5 बजे
उत्तर —(A) शाम 6 बजे

प्रश्न 16 — एक बस भोपाल से रात 10 बजे चलती है और अगलेदिन सुबह 6 बजे छतरपुर पहुँचती है। इस यात्रा में बस कुल कितना समय लेती हैं।
(A) 9 घंटे
(B) 8 घंटे
(C) 7 घंटे
(D) 6 घंटे
उत्तर —(B) 8 घंटे

प्रश्न 17 — मीना स्कूल जाने के लिए सुबह 7 बजे घर से निकलती है। जब वह स्कूल पहुँचती है तो घड़ी में घण्टे की सुई और मिनट की सुई 3 पर होती है बताइए मीना को स्कूल पहुँचने में कितना समय लगा?
🕖
(A) 10 मिनट
(B) 15 मिनट
(C) 20 मिनट
(D) 30 मिनट
उत्तर —(B) 15 मिनट

प्रश्न 18 — पंकज भोपाल से शाम 7 बजे बस से अपनी यात्रा आरंभ करता है और अगले दिन सुबह 8 बजे सिवनी पहुँचता है। पंकज को सिवनी पहुँचने में कितना समय लगा?
(A) 10 घंटे
(B) 11 घंटे
(C) 12 घंटे
(D) 13 घंटे
उत्तर —(D) 13 घंटे

प्रश्न 19 — आपके स्कूल में प्रार्थना सभा सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होती है और 20 मिनट बाद प्रार्थना सभा समाप्त होती है बताइए प्रार्थना सभा कितने बजे समाप्त होगी?
(A) 7 बजकर 40 मिनट
(B) 7 बजकर 50 मिनट
(C) 8 बजे
(D) 8 बजकर 10 मिनट
उत्तर —(B) 7 बजकर 50 मिनट

प्रश्न 20 — नल से 15 लीटर की एक बाल्टी भरने में 3 मिनट का समय लगता है 18 मिनट में 15 लीटर वाली कितनी बाल्टियाँ भरेंगी?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
उत्तर —(B) 6

प्रश्न 21 — घड़ी में मिनट की सुई 2 से चली उसे दोबारा 2 तक आने में कितने मिनट लगेंगे?
(A) 15 मिनट
(B) 30 मिनट
(C) 45 मिनट
(D) 60 मिनट
उत्तर —(D) 60 मिनट

प्रश्न 22 — आसिफ के दादाजी 82 वर्ष के है और जान के दादाजी 67 वर्ष के है जान के दादाजी आसिफ के दादाजी से कितने छोटे है?
(A) 5 वर्ष
(B) 13 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 25 वर्ष
उत्तर —(C) 15 वर्ष

प्रश्न 23 — बरखा ने दुकान से सूजी का पैकेट खरीदा। सूजी के पैकेट पर पैकिंग की तिथि 25/05/2023 लिखी थी। 6 माह बाद उसके उपयोग की अवधि की समाप्ति तिथि है। उसकी समाप्ति तिथि क्या होगी?
(A) 25/11/2023
(B) 30/11/2023
(C) 21/11/2023
(D) 28/11/2023
उत्तर —(A) 25/11/2023

प्रश्न 24 — साहिल ने खाँसी के सीरप की बोतल खरीदी उस पर उत्पादन तिथि 24/07/2022 लिखी थी तथा समाप्ति तिथि 24/09/2024 लिखी थी। खाँसी के सीरप के उपयोग का समय कितना था?
(A) 26 महीने
(B) 24 महीने
(C) 20 महीने
(D) 22 महीने
उत्तर —(A) 26 महीने

प्रश्न 25 — तिथि 20/07/2023 में 07 किस माह को दर्शा रहा है?
(A) सितम्बर
(B) जुलाई
(C) जून
(D) अगस्त
उत्तर —(B) जुलाई

प्रश्न 26 — 24 घंटे वाली घड़ी में शाम 5:30 बजे को लिखा जाता है?
(A) 5:30
(B) 17:30
(C) 15:30
(D) 8:30
उत्तर —(B) 17:30

प्रश्न 27 — घड़ी में घंटे की सुई को 6 से 9 तक आने में कितना समय लगेगा?
(A) 180 सेंकड
(B) 180 मिनट
(C) 15 सेकंड
(D) 15 मिनट
उत्तर —(B) 180 मिनट

प्रश्न 28 — 5 जनवरी 2020 से 18 मार्च 2020 तक कुल दिनों की संख्या कितनी होगी?
(A) 71 दिन
(B) 72 दिन
(C) 73 दिन
(D) 74 दिन
उत्तर —(D) 74 दिन

प्रश्न 29 — प्रात: 9 बजे से प्रातः 10:30 बजे के बीच का समय है—
(A) 90 मिनट
(B) 60 मिनट
(C) 60 सेकंड
(D) 90 सेकंड
उत्तर —(A) 90 मिनट

प्रश्न 30 — एक घनाभाकार बाक्स को ऊपर से देखने में कैसा दिखाई देता है।
(A) 🟪
(B) 📏
(C) 📐
(D)🗄️
उत्तर —(A) 🟪

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad

हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe