s

विज्ञान एवं पर्यावरण- इससे संबंधित परीक्षापयोगी वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित) | NMMSS, Olympiad and NAS Exam Science and EVS

   943   Copy    Share

प्रश्न 1 — गिजुभाई बधेका किस राज्य से थे?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) बिहार
(D) राजस्थान
उत्तर —(A) गुजरात

प्रश्न 2 — ऊँची इमारतों में रहने वाले लोग ऊपर से नीचे आने के लिए इलेक्ट्रॉनिक साधन का प्रयोग करते हैं—
(A) सीढ़ी
(B) रैम्प
(C) पैदल
(D) लिफ्ट
उत्तर —(D) लिफ्ट

प्रश्न 3 — गंदा पानी पीने के प्रभाव—
(A) शरीर स्वस्थ रहता है
(B) शरीर अस्वस्थ रहता है।
(C) दोनों (A) और (B)
(D) त्वचा चमकती रहती है।
उत्तर —(B) शरीर अस्वस्थ रहता है।

प्रश्न 4 — यदि पीने के पानी का पाइप गटर के पानी से मिल जाए तब बीमारी होती है—
(A) शुगर
(B) हृदयाघात
(C) हैजा
(D) कैंसर
उत्तर —(C) हैजा

प्रश्न 5 — जब किसी व्यक्ति को उल्टी दस्त होती है तब उसके इलाज के लिए किए जाने वाले उपाय—
(A) गुनगुना दूध
(B) शक्कर का घोल
(C) पल्स पोलियो
(D) O.R.S. का घोल
उत्तर —(D) O.R.S. का घोल

प्रश्न 6 — प्रतिदिन न्यूनतम हमें कितना पानी पीना चाहिए?
(A) 1-2 गिलास
(B) 2-3 गिलास
(C) 8-10 गिलास
(D) 15-16 गिलास
उत्तर —(C) 8-10 गिलास

प्रश्न 7 — वाटर पार्क बनाए जाने का मुख्य कारण है?
(A) पानी के खेलो द्वारा लोगों का मनोरंजन
(B) पानी का संरक्षण
(C) पानी साफ करने के लिए
(D) लोगों को पानी पिलाने के लिए
उत्तर —(A) पानी के खेलो द्वारा लोगों का मनोरंजन

प्रश्न 8 — पानी को शुद्ध करने के लिए करना चाहिए—
(A) मटका खुला रखना
(B) पानी को उबालकर छानना
(C) पानी को नहीं छानना
(D) पानी में नमक मिलाना
उत्तर —(B) पानी को उबालकर छानना

प्रश्न 9 — बीज को अंकुरित होने और जड़ें तथा तना उत्पन्न करने के लिए की आवश्यकता होती है।
(A) हवा
(B) सूरज की रोशनी
(C) पानी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर —(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 10 — इनमें से कौन सी वस्तु बढती है?
(A) पत्तियां
(B) मच्छर
(C) बच्चा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर —(C) बच्चा

प्रश्न 11 — ऑस्ट्रेलिया के मरुस्थल में जब पानी नहीं होता था तो स्थानीय लोग पानी "रेगिस्तानी ओक" नाम के पेड़ के किस भाग से लेते थे?
(A) तना
(B) जड़ें
(C) शाखाएँ
(D) पत्तियाँ
उत्तर —(A) तना

<.p>प्रश्न 12 — विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
(A) 11 जुलाई
(B) 5 जून
(C) 21 जून
(D) 2 अक्टूबर
उत्तर —(D) 2 अक्टूबर

प्रश्न 13 — घास की जड़ें कैसी होती हैं?
(A) मजबूत और गहरी
(B) कमजोर और गहरी
(C) कमजोर और छोटी
(D) मजबूत और छोटी
उत्तर —(A) मजबूत और गहरी

प्रश्न 14 — पौधों की पत्तियाँ जल प्राप्त करती हैं—
(A) पौधे के फूलों से
(B) वर्षा जल से
(C) मिट्टी से जड़ों के माध्यम से
(D) दोनों (A) और (C)
उत्तर —(C) मिट्टी से जड़ों के माध्यम से

प्रश्न 15 — मटर का पौधा एक ............ है।
(A) बेल
(B) जड़
(C) जड़ी बूटी
(D) झाड़ी
उत्तर —(A) बेल

प्रश्न 16 — ..........की जड़ें तनों से निकलकर बढ़ते हुए जमीन के अंदर चली जाती हैं एवं बहुत गहरी एवं मजबूत होती हैं।
(A) आम
(B) नीम
(C) जामुन
(D) बरगद
उत्तर —(D) बरगद

प्रश्न 17 — मूली एक—
(A) तना है
(B) पत्ती है
(C) जड़ है
(D) फल है
उत्तर —(C) जड़ है

प्रश्न 18 — बिहू का त्योहार मनाया जाता है।
(A) महाराष्ट
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) असम
उत्तर —(D) असम

प्रश्न 19 — बोरा निम्नलिखित में से किस अनाज की सामान्य किस्म है?
(A) गेहू
(B) मक्का
(C) चावल
(D) रागी
उत्तर —(C) चावल

प्रश्न 20 — किसी भी त्योहार, पार्टी, सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का एक साथ मिलकर भोजन करना कहलाता है।
(A) एकल भोज
(B) सामूहिक भोज
(C) सामूहिक खेल
(D) सामूहिक त्यौहार
उत्तर —(B) सामूहिक भोज

प्रश्न 21 — असम में बिहू त्योहार कब मनाया जाता है?
(A) 12 और 13 जनवरी
(B) 14 और 15 जनवरी
(C) 12 और 13 फरवरी
(D) 14 और 15 फरवरी
उत्तर —(B) 14 और 15 जनवरी

प्रश्न 22 — बच्चों को स्कूल में खाली पेट पढ़ाई में ध्यान ठीक से नहीं लगता, इस कारण स्कूल में......... योजना चलायी जा रही है।
(A) खेल-कूद
(B) पोषण आहार योजना
(C) स्वास्थ्य परीक्षण
(D) मध्यान्ह भोजन
उत्तर —(D) मध्यान्ह भोजन

प्रश्न 23 — राष्ट्रीय त्यौहार है।
(A) गणतंत्र दिवस
(B) होली
(C) दीवाली
(D) मकर संक्रांति
उत्तर —(A) गणतंत्र दिवस

प्रश्न 24 — कौन सा पौधा यह संकेत देता है कि मिट्टी की ऊपरी परत सूख गई है—
(A) यूनिकॉर्न
(B) पिचर
(C) लैवेंडर
(D) क्रोटन
उत्तर —(A) यूनिकॉर्न

प्रश्न 25 — गुरुद्वारे में कड़ा प्रसाद बांटा जाता है—
(A) अरदास के बाद
(B) सुबह और सूर्यास्त के बाद
(C) अरदास के पहले
(D) दोपहर में
उत्तर —(A) अरदास के बाद

प्रश्न 26 — अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर है?
(A) गुरुद्वारा
(B) चर्च
(C) मंदिर
(D) मस्जिद
उत्तर —(A) गुरुद्वारा

प्रश्न 27 — लंगर से हमें क्या सीख मिलती है?
(A) भोजन पकाना
(B) भोजन का वितरण
(C) सामुदायिक एकता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर —(C) सामुदायिक एकता

प्रश्न 28 — अगर आपको कोई काम जल्दी पूरा करना है तो—
(A) आप अकेले उसे करेंगे
(B) आप उस काम को जल्दी-जल्दी करेंगे
(C) आसपास के लोगों की मदद से मिलकर करेंगे
(D) आप समय का ध्यान नहीं रखेंगें
उत्तर —(C) आसपास के लोगों की मदद से मिलकर करेंगे

प्रश्न 29 — खाद्य जाल में शामिल होते हैं—
(A) निर्जीव
(B) सजीव
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर —(B) सजीव

प्रश्न 30 — आपके घर या स्कूल में बनाया जाने वाला कोई भी नियम होना चाहिए—
(A) केवल लड़कों के लिए
(B) केवल लड़कियों के लिए
(C) लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग
(D) लड़के और लड़कियों दोनों के लिए एक समान
उत्तर —(D) लड़के और लड़कियों दोनों के लिए एक समान

इन 👇ज्ञानवर्धक प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. आती छींक रोकना नुकसानदेह हो सकता है
2. प्याज काटने पर आँखों में जलन और आँसू क्यों आते हैं?
3. खुजलाने पर सुख की अनुभूति क्यों होती है
4. नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं?
5. दर्द का अहसास क्यों और कैसे होता है?

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये 10 बातें आवश्यक
2. कोरोना संक्रमण से बचने व स्वस्थ रहने के लिए उपाय
3. भाप लेने की क्या फायदे हैं
4. बन्द या बहती नाक (जुकाम/फ्लू) के पाँच घरेलु इलाज
5. क्या हवा से भी कोरोनावायरस फैल सकता है?
6. टीका के बगैर रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ती है?
7. covid-19 महामारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. टीका लगने पर बुखार क्यों आता है?
2. कोरोना के इलाज में घर पर- क्या करें, क्या न करें?
3. covid-19 का टीका लगाने से पहले इन बातों पर ध्यान दें।
4. covid-19 बचाव हेतु एक ही तरह की वैक्सीन लगवाएं।
5. क्या तनाव कोरोना वैक्सीन के प्रभाव को कम कर सकता है?
6. प्लाज्मा थेरेपी से Covid19 का इलाज कैसे किया जाता है?

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना के मरीज ब्लैक फंगस बीमारी से कैसे बचें
2. ब्लैक फंगस बीमारी के लक्षण क्या है?
3. कोरोना से लड़ने की ताकत आपके अंदर है, उसे पहचाने
4. ब्लैक फंगस शरीर के अंदर कैसे पहुंचता है?
5. ब्लैक फंगस शरीर पर कैसे कार्य करता है?

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. Covid 19 का फुलफार्म क्या है
2. 2DG कोविड-19 के इलाज की पहली स्वदेशी दवा
3. Covid-19 के इलाज हेतु नई विदेशी दवा –एन्टीबॉडी कॉकटेल
4. विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई विशेष

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. सूर्य नमस्कार और इसकी 12 स्थितियाँ

नागरिक शास्त्र के इन प्रकरणों👇 को भी पढ़े।
1. भारतीय संविधान के स्रोत
2. भारतीय संविधान का निर्माण
3. भारतीय संवैधानिक विकास के चरण
4. अंग्रेजों का चार्टर एक्ट क्या था
5. अंग्रेजों का भारत शासन अधिनियम
6. अंग्रेज कालीन – भारतीय परिषद् अधिनियम

नागरिक शास्त्र के इन प्रकरणों👇 को भी पढ़े।
1. भारतीय संविधान की प्रस्तावना की प्रकृति व महत्व
2. भारत में संविधान सभा का गठन
3. 'हमारे राष्ट्रीय लक्ष्य' इनकी प्राप्ति, लोकतन्त्र एवं नागरिक, वयस्क मताधिकार, नागरिकों के मौलिक एवं मानव अधिकार, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. भारत की वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मृद्भाण्ड | Architecture, Sculpture And Pottery Of India
2. हड़प्पा सभ्यता के स्थल एवं उनसे प्राप्त वास्तुकला एवं मूर्तिकला के उदाहरण | Harappan Architecture And Sculpture
3. हड़प्पा सभ्यता की वास्तुकला | Architecture Of Harappan Civilization
4. हड़प्पा सभ्यता की मोहरें | Seals Of Harappan Civilization
5. हड़प्पा सभ्यता की मूर्ति कला | Statues Of Harappan Civilization

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. मौर्य कला एवं स्थापत्य कला | Mauryan Art - Architecture
2.मौर्य काल की दरबारी कला | Court Art Of The Mauryan Period
3. मौर्य काल की लोकप्रिय कला | Popular Art Of The Mauryan Period
4. मौर्योत्तर कालीन कला की जानकारी | Post-Mauryan Art
5. मौर्योत्तर काल की स्थापत्य कला- गुफाएँ एवं स्तूप | Architecture Of The Post-Mauryan Period - Caves And Stupas

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. मौर्योत्तर कालीन मूर्तिकला- गांधार, मथुरा और अमरावती शैली | Post-Mauryan Sculpture– Gandhara, Mathura And Amravati Style
2. मूर्तिकला शैली - गांधार, मथुरा तथा अमरावती शैलियों में अंतर | Sculptural Style – Difference Between Gandhara, Mathura And Amravati Styles
3. यूनानी कला एवं रोमन मूर्ति-कला | Greek Art And Roman Sculpture
4. शरीर की विभिन्न मुद्राएँ - महात्मा बुद्ध से संबंधित | Various Body Postures Related To Mahatma Buddha
5. हिन्दू मंदिरों के महत्वपूर्ण अवयव- गर्भगृह, मंडप, शिखर, वाहन | Hindu Temples– Sanctum Sanctorum, Pavilion, Peak, Vehicle

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. गुप्त कालीन वास्तुकला- गुफाएँ, चित्रकारी, स्तूप और मूर्तियाँ | Gupta Architecture- Caves, Paintings, Stupas And Sculptures
2. गुप्त काल में मंदिर वास्तुकला के विकास के चरण | Stages Of Development Of Temple Architecture In The Gupta Period
3. प्राचीन भारत में मंदिर वास्तुकला की प्रमुख शैलियाँ | Major Styles Of Temple Architecture In Ancient India
4. उत्तर भारत की वास्तुकला की नागर शैली- ओडिशा, खजुराहो और सोलंकी शैली | Architecture Of North India
5. दक्षिण भारत की वास्तुकला- महाबलीपुरम की वास्तुकला | Architecture Of South India- Architecture Of Mahabalipuram

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. दक्षिण भारत की द्रविड़ शैली एवं चोल वास्तुकला व मूर्तिकला (नटराज की मूर्ति) | Dravidian Style And Chola Architecture And Sculpture Of South India (Statue Of Nataraja)
2. दक्षिण भारत की वास्तुकला- नायक, वेसर, विजयनगर (बादामी गुफा मंदिर) और होयसाल शैली | Architecture Of South India
3. बंगाल की वास्तुकला- पाल एवं सेन शैली | Architecture Of Bengal- Pala And Sen Style
4. प्राचीन भारत के प्रमुख विश्वविद्यालय- तक्षशिला, नालंदा, कांचीपुरम | Taxila, Nalanda, Kanchipuram Universities
5. भगवान शिव को समर्पित भारत के 12 ज्योतिर्लिंग | 12 Jyotirlingas Of India Dedicated To Lord Shiva

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. भगवान शिव और विष्णु को समर्पित भारत के हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण मंदिर– Part-1 | List Of Important Hindu Temples In India
2. पार्ट- 2. भगवान शिव और विष्णु को समर्पित भारत के हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण मंदिर | List Of Important Hindu Temples In India
3. भारत से बाहर विदेशों में स्थित प्रमुख मंदिर | Major Temples Located Abroad Outside India
4. भारतवर्ष के महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थस्थल | Important Buddhist Pilgrimage Sites Of India
5. भारत के महत्वपूर्ण जैन तीर्थस्थल | Important Jain Pilgrimage Sites In India

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. मध्यकालीन भारत में वास्तुकला- इंडो इस्लामिक (भारतीय-अरबी) शैली | Architecture In Medieval India- Indo Islamic Style
2. दिल्ली सल्तनत काल के दौरान वास्तुकला- साम्राज्यिक शैली | Architecture During The Delhi Sultanate Period- Imperial Style
3. भारतीय कला- बंगाल शैली, जौनपुर शैली, मालवा शैली और बीजापुर शैली | Bengal Style, Jaunpur Style, Malwa Style And Bijapur Style
4. मुगल वास्तुकला- बाबर, हुमायूँ और शेरशाह सूरी | Mughal Architecture- Babur, Humayun And Sher Shah Suri
5. मुगल सम्राट अकबर द्वारा निर्मित करवाये गये महत्वपूर्ण वास्तुशिल्प | Important Architectures Built By The Mughal Emperor Akbar

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. कश्मीर की वास्तुकला एवं इसकी विशेषताएँ | Kashmir's Architecture And Its Characteristics
2. हिन्दु शासकों द्वारा विकसित कश्मीरी वास्तुकला | Kashmiri Architecture Developed By Hindu Rulers
3. इस्लामी शासन के अंतर्गत कश्मीरी वास्तुकला का विकास | Development Of Kashmiri Architecture Under Islamic Rule
4. भारतवर्ष में पारसी समुदाय के महत्वपूर्ण मंदिर | Important Temples Of Parsi Community In India
5. भारतवर्ष के महत्वपूर्ण सूर्य मंदिर एवं उनकी विशेषताएँ | Important Sun Temples Of India And Their Features

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. भारतवर्ष में आधुनिक वास्तुकला― पुर्तगाली प्रभाव और फ्रांसीसी प्रभाव | Modern Architecture In India― Portuguese Influence And French Influence
2. इंडो-गॉथिक शैली और नव रोमन शैली | Indo-Gothic Style And Neo Roman Style
3. हड़प्पा सभ्यता से प्राप्त मृद्भाण्ड एवं आभूषण | Pottery And Jewelery From Harappan Civilization
4. मुगल वास्तुकला― जहाँगीर, शाहजहाँ (ताजमहल), औरंगजेब | Mughal Architecture― Jahangir, Shah Jahan (Taj Mahal), Aurangzeb
5. वास्तुकला की राजपूत शैली व शिख शैली तथा अवध वास्तुकला | Rajput Style And Sikh Style Of Architecture And Awadh Architecture

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. स्वातंत्र्योत्तर वास्तुकला― लॉरी बेकर और चार्ल्स कोरिया | Post-Independence Architecture― Laurie Baker And Charles Correa
2. भारतीय चित्रकलाएँ– परिचय, सिद्धांत, शैलियाँ | Indian Paintings– Introduction, Principles, Styles
3. भीमबेटका शैल चित्रकलाएँ | Bhimbetka Rock Paintings
4. प्राचीन भारत के महत्वपूर्ण अभिलेख, शिलालेख, स्तंभलेख एवं लेख | Important Records, Rock Inscriptions, Pillar Inscriptions And Inscriptions Of Ancient India
5. प्रागैतिहासिक चित्रकला (पाषाण काल की चित्रकला) | Prehistoric Painting (Stone Age Painting)

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. भित्ति चित्रकला एवं लघु चित्रकला | Mural Painting & Miniature Painting
2. अजंता गुफाओं की चित्रकला (एवं जातक कथाएँ) | Painting Of Ajanta Caves (And Jataka Tales)
3. चित्रकला– ऐलोरा, बाघ, अर्मामलई, चित्तानवासल | Painting– Ellora, Bagh, Armamalai, Chittanvasal
4. चित्रकला– रावण छाया, लेपाक्षी, जोगीमाथा, बादामी | Indian Paintings
5. प्रारंभिक लघुचित्र– पाल शैली एवं अपभ्रंश शैली | Pala Style And Apabhramsa Style

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद NMMSS Olympiad and NAS परीक्षाओं की तैयारी हेतु हिंदी भाषा के परीक्षा उपयोगी वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

गणित और इससे संबंधित NMMSS, Olympiad and NAS परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षापयोगी वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

NMMSS, Olympiad Exam | हिंदी अनुच्छेद इससे संबंधित परीक्षापयोगी वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe