s

हिन्दी अनुच्छेद NMMSS Olympiad and NAS परीक्षाओं की तैयारी हेतु हिंदी भाषा के परीक्षा उपयोगी वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

   1289   Copy    Share

आलसी
राजा की आज्ञा से मंत्री ने उस आलसी का भी नाम-पता लिख लिया। यह बात चल ही रही थी कि पाँचवा विशेष दूत भी आ गया। उसने राजा को प्रणाम किया ओर खबर दी। महाराज संसार में ऐसा आलसी मनुष्य तो कोई हो ही नहीं सकता। वह पिछले पचास वर्षों से. एक ही स्थान पर लेटा हुआ है। उसने अपने कानों को रूई से बंद कर रखा है ताकि कुछ भी सुनाई न दे। वह अपनी आँखें इसलिए बंद रखता है ताकि उसे कुछ दिखाई न दे। कुछ लोग उसे जिंदा मानते हैं और कुछ मरा हुआ । पचास वर्षों तक हजामत न बनाने के कारण उसकी दाढ़ी में पक्षियों ने बहुत से घोंसले बना लिए हैं। उसे नहाए भी पचपन साल हो गए हैं।

प्रश्न 1. जो सही समय पर काम नहीं करता-
(A) परिश्रमी होता है।
(B) आलसी होता है।
(C) शिक्षित होता है।
(D) बेरोजगार होता है।
उत्तर― (B) आलसी होता है।

प्रश्न 2. पक्षियों ने घोंसले बनाए थे-
(A) कानों में
(B) सिर में
(C) दाढ़ी में
(D) नाक में
उत्तर― (C) दाढ़ी में

प्रश्न 3. घोंसले का पर्यायवाची शब्द होगा-
(A) शिखर
(B) अरण्य
(C) सदन
(D) नीड़
उत्तर― (D) नीड़

प्रश्न 4. पचपन वर्षों से वह व्यक्ति
(A) सोया नहीं
(B) नहाया नहीं
(C) उठा नहीं
(D) खाया नहीं
उत्तर― (B) नहाया नहीं

प्रश्न 5. पाँचवे व्यक्ति ने राजा को खबर दी -
(A) पक्षियों की
(B) हजामत की
(C) आलसी की
(D) मंत्री की
उत्तर― (C) आलसी की

सुयोग्य
दूसरे दिन देश के प्रसिद्ध पत्रों में यह विज्ञापन निकला कि देवगढ़ के लिए एक सुयोग्य दीवान की जरूरत है। जो सज्जन अपने को इस पद के योग्य समझें, वे वर्तमान दीवान सुजान सिंह की सेवा में उपस्थित हों। यह जरूरी नहीं है कि वे बहुत पढ़े-लिखे हों, मगर हष्ट-पुष्ट होना आवश्यक है। दिल के मरीज को यहाँ तक कष्ट उठाने की कोई जरूरत नहीं। एक महीने तक उम्मीदवारों के रहन-सहन, आचार-विचार की देखभाल की जाएगी। विद्या कम, परन्तु कर्तव्य का अधिक विचार किया जाएगा। जो महाशय इस परीक्षा में पूरे व खरे उतरेंगे, वे इस उच्च पद पर सुशोभित होंगे।

प्रश्न 1. सुयोग्य किसे कहते हैं?
(A) जो सुंदर हो
(B) जो पढ़ा-लिखा हो
(C) जो हर क्षेत्र में निपुण हो
(D) जो धनवान हो
उत्तर― (C) जो हर क्षेत्र में निपुण हो

प्रश्न 2. 'सज्जन' शब्द का विलोम होगा
(A) महान
(B) निर्धन
(C) निरक्षर
(D) दुर्जन
उत्तर― (D) दुर्जन

प्रश्न 3. शारीरिक दृष्टि से मजबूत होना कहलाता है-
(A) छोटा-मोटा होना
(B) हष्ट-पुष्ट होना
(C) हरा-भरा होना
(D) हल्का-फुल्का होना
उत्तर― (B) हष्ट-पुष्ट होना

प्रश्न 4. विज्ञापन निकाला गया था-
(A) देश के पत्रों में
(B) विदेश के पत्रों में
(C) जिलों के पत्रों में
(D) गाँव के पत्रों में
उत्तर― (A) देश के पत्रों में

प्रश्न 5. सुजान सिंह किस रियासत के दीवान थे?
(A) वान्धवगढ़
(B) भानगढ़
(C) सुजानगढ़
(D) देवगढ़
उत्तर― (D) देवगढ़

राजा
राजा के और जिज्ञासा करने पर बोधिसत्व ने कहा? गायों के नदी पार करते समय उनका नेता यदि टेढा हो जाता है तो नेता के टेढ़े हो जाने के कारण सभी गायें टेढ़ी जाती हैं और मार्ग से भटक जाती हैं। इसी प्रकार मनुष्यों में भी जो श्रेष्ठ होता है, वह नेता माना जाता है। यदि वह टेढ़े मार्ग से जाता है व अधर्म करता है तो सारी प्रजा कुमार्ग पर चलती है और अधर्म करने लगती है। राजा ही नेता होता है। राजा के धर्म विमुख होने पर सारा राज्य दुःख को प्राप्त होता है।
गायों के नदी पार करते समय यदि उनका नेता सीधा जाता है तो नेता के सीधा जाने के कारण सभी गायें सीधी जाती हैं और नदी पार कर जाती हैं। इसी प्रकार यदि राजा धर्म का अनुसरण करता है तो शेष प्रजा भी धर्म का मार्ग अपनाती हैं। राजा के धार्मिक होने पर सारा राष्ट्र सुख को प्राप्त करता है।

प्रश्न 1. अनुच्छेद के अनुसार गायें टेढ़ी हो जाती हैं-
(A) अपनी माँ के कारण
(B) बछड़ों के कारण
(C) अपने नेता के कारण
(D) नदी के कारण
उत्तर― (C) अपने नेता के कारण

प्रश्न 2. 'सरिता' शब्द पर्याय है
(A) हवा का
(B) नदी का
(C) पर्वत का
(D) सूर्य क्रा
उत्तर― (B) नदी का

प्रश्न 3.
(A) राजा निरक्षर हो
(B) राजा सुंदर हो
(C) राजा कुरूप हो
(D) राजा धर्म विमुख हो
उत्तर― (D) राजा धर्म विमुख हो

प्रश्न 4. नेतृत्व करने वाले को क्या कहते हैं ?
(A) अभिनेता
(B) शिक्षक
(C) नेता
(D) डॉक्टर
उत्तर― (C) नेता

प्रश्न 5. सम्पूर्ण जनमत से अपना नेता उसी को चुना जाता है जो-
(A) केवल शिक्षित हो
(B) अपने घर में बड़ा ही
(C) सबसे धनी
(D) मनुष्यों में श्रेष्ठ हो
उत्तर― (D) मनुष्यों में श्रेष्ठ हो

पिंकी
कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली पिंकी बहुत प्यारी लड़की है। एक दिन उसने अपनी किताब में रेलगाड़ी देखी। उसे अपनी रेल यात्रा याद आ गई जो कुछ दिन पहले पापा-मम्मी के साथ की थी। पिंकी ने चॉक उठाई और फिर क्या था, दीवार पर रेलगाड़ी का इंजन बना दिया । उसमें पहला डब्बा जुड़ गया, दूसरा डब्बा जुड़ गया । जुड़ते-जुड़ते कई सारे डिब्बे जुड़ गए। जब चॉक खत्म हो गई, पिंकी उठी। उसने देखा कक्षा की आधी दीवार पर रेलगाड़ी बन चुकी थी । फिर क्या हुआ - रेलगाड़ी दिल्ली गई, मुम्बई गई, अमेरिका गई, नानी के घर गई और दादाजी के घर भी गई ।

प्रश्न 1. पिंकी ने रेलगाड़ी कहाँ बनाई थी ?
(A) दीवार पर
(B) किताब पर
(C) डिब्बे पर
(D) बोर्ड पर
उत्तर― (A) दीवार पर

प्रश्न 2.
(A) जब पिंकी थक गई
(B) जब दीवार खत्म हो गई
(C) जब डिब्बे खत्म हो गए
(D) जब चॉक खत्म हो गई
उत्तर― (D) जब चॉक खत्म हो गई

प्रश्न 3.
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) अमेरिका
(D) होशंगाबाद
उत्तर― (D) होशंगाबाद

प्रश्न 4. पिंकी ने यात्रा किसके साथ की?
(A) पापा के साथ
(B) मम्मी के साथ
(C) मम्मी-पापा के साथ
(D) दादा-दादी के साथ
उत्तर― (C) मम्मी-पापा के साथ

प्रश्न 5. डिब्बा का बहुवचन शब्द कौन - सा है ?
(A) डिबियाँ
(B) दिब्बी
(C) लड़कियाँ
(D) डिब्बे
उत्तर― (D) डिब्बे

सूचना
शासकीय प्राथमिक शाला, ग्राम बारीदेवी,
विकासखण्ड, पिपरिया
जिला होशंगाबाद (म.प्र.)
आप सभी कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आपका वार्षिक मूल्यांकन दिनांक 16/03/2020 से प्रारम्भ होगा। मूल्यांकन हेतु विषयवार समय-सारणी निम्नानुसार है-
दिनांक - दिन - विषय (प्रश्न पत्र)
16/03/2020 - सोमवार - हिन्दी
17/03/2020 - मंगलवार - अंग्रेजी
18/03/2020 - बुधवार - गणित
19/03/2020 - गुरूवार - पर्यावरण
मूल्यांकन समय सुबह 8.00 बजे से 10:30 बजे तक होगा।

प्रश्न 1. मूल्यांकन किस दिनांक से प्रारम्भ होगा?
(A) 17/03/2020
(B) 18/03/2020
(C) 16/03/2020
(D) 19/03/2020
उत्तर― (C) 16/03/2020

प्रश्न 2. दिनांक 18/03/2020 को कौन-सा दिन है?
(A) शुक्रवार
(B) बुधवार
(C) गुरूवार
(D) मंगलवार
उत्तर― (B) बुधवार

प्रश्न 3. दिनाँक 16/03/2020 को किस विषय का प्रश्न पत्र है?
(A) पर्यावरण
(B) गणित
(C) अंग्रेजी
(D) हिन्दी
उत्तर― (D) हिन्दी

प्रश्न 4. अंतिम प्रश्न पत्र की दिनांक कौन-सी है ?
(A) 17/03/2020
(B) 19/03/2020
(C) 18/03/2020
(D) 16/03/2020
उत्तर― (B) 19/03/2020

प्रश्न 5. 'प्रारम्भ' शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?
(A) खत्म
(B) अंतिम
(C) शुरू
(D) प्रथम
उत्तर― (C) शुरू

मतदान
चुनावो के समय टीवी, रेडियो और अखबारों में मतदान के बारे में कई बातें सुनने को मिलती है। हमें बताया जाता है कि सभी वोट (मत) को देना चाहिए। लेकिन यह सब के लिए मुमकिन नहीं है, क्योंकि वोट देने की आयु निर्धारित होती है। हमारे देश में मतदान करने के लिए 18 वर्ष आयु होना जरूरी है। लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं जिनमें 16 वर्ष की आयु में मतदान कर सकते हैं। ये देश हैं- ऑस्ट्रिया, ब्राजील, क्यूबा, जर्सी आदि। बॉस्निया में मतदान की आयु तो 16 वर्ष है लेकिन इसके साथ ही मतदाता के पास नौकरी होना भी आवश्यक है। यूनाईटेड अरब अमीरात में 25 साल की उम्र के बाद ही कोई वोट दे सकता हैं। लोकतंत्र की सफलता के लिए अधिक-से-अधिक मतदान जरूरी है।

प्रश्न 1. भारत में मतदान के लिए उम्र है -
(A) 24 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 22 वर्ष
उत्तर― (D) 22 वर्ष

प्रश्न 2. किस देश में वोट देने के लिए नौकरी होना आवश्यक है।
(A) ब्राजील
(B) ऑस्ट्रिया
(C) क्यूबा
(D) बॉस्निया
उत्तर― (A) ब्राजील

प्रश्न 3. 25 वर्ष की उम्र के बाद ही वोट डालने अनुमति प्रदान करता है-
(A) यूनाईटेड अरब अमीरात
(B) जर्सी
(C) क्यूबा
(D) बॉस्निया
उत्तर― (B) जर्सी

प्रश्न 4. लोकतंत्र की सफलता के लिए क्या जरूरी है?
(A) अधिक-से-अधिक समयदान
(B) अधिक-से-अधिक मतदान
(C) अधिक-से-अधिक रक्तदान
(D) अधिक-से-अधिक अन्नदान
उत्तर― (B) अधिक-से-अधिक मतदान

प्रश्न 5. हमें वोट क्यों देना चाहिए ? वाक्य है-
(A) आज्ञावाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) निषेधवाचक
उत्तर― (A) आज्ञावाचक

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. मूल्य ह्रास क्या है?
2. व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर
3. केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक के कार्य
4. मांग एवं पूर्ति वक्र का एक साथ शिफ्ट होना
5. चेक के प्रकार

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. भारतीय रिजर्व बैंक और इसके कार्य
2. मुद्रास्फीति का अर्थ, परिभाषा एवं महत्वपूर्ण तथ्य
3. अर्थशास्त्र की समझ- आर्थिक गतिविधियाँ, व्यष्टि और समष्टि, अर्थमिति
4. अर्थव्यवस्था एवं इसके प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र
5. आर्थिक प्रणालियाँ- बाजार अर्थव्यवस्था, गैर-बाजार अर्थव्यवस्था और मिश्रित अर्थव्यवस्था

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. आर्थिक सुधार से संबद्ध- वॉशिंगटन सहमति
2. चीनी आर्थिक विकास का मॉडल- बीजिंग सहमति
3. अर्थव्यवस्था से संबद्ध सैंटियागो सहमति
4. किसी देश की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में जीडीपी एवं इसके प्रयोग
5. एनडीपी से तात्पर्य एवं एनडीपी व जीडीपी में संबंध
6. किसी देश की राष्ट्रीय आय (साइमन कुज्नेट्स के अनुसार)
7. जीएनपी- निजी प्रेषण, विदेशी ऋणों का ब्याज, विदेशी अनुदान
8. एन.एन.पी. की परिभाषा, एन.एन.पी. एवं जी.एन.पी में संबंध

इन 👇ज्ञानवर्धक प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. आती छींक रोकना नुकसानदेह हो सकता है
2. प्याज काटने पर आँखों में जलन और आँसू क्यों आते हैं?
3. खुजलाने पर सुख की अनुभूति क्यों होती है
4. नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं?
5. दर्द का अहसास क्यों और कैसे होता है?

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये 10 बातें आवश्यक
2. कोरोना संक्रमण से बचने व स्वस्थ रहने के लिए उपाय
3. भाप लेने की क्या फायदे हैं
4. बन्द या बहती नाक (जुकाम/फ्लू) के पाँच घरेलु इलाज
5. क्या हवा से भी कोरोनावायरस फैल सकता है?
6. टीका के बगैर रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ती है?
7. covid-19 महामारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. टीका लगने पर बुखार क्यों आता है?
2. कोरोना के इलाज में घर पर- क्या करें, क्या न करें?
3. covid-19 का टीका लगाने से पहले इन बातों पर ध्यान दें।
4. covid-19 बचाव हेतु एक ही तरह की वैक्सीन लगवाएं।
5. क्या तनाव कोरोना वैक्सीन के प्रभाव को कम कर सकता है?
6. प्लाज्मा थेरेपी से Covid19 का इलाज कैसे किया जाता है?

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना के मरीज ब्लैक फंगस बीमारी से कैसे बचें
2. ब्लैक फंगस बीमारी के लक्षण क्या है?
3. कोरोना से लड़ने की ताकत आपके अंदर है, उसे पहचाने
4. ब्लैक फंगस शरीर के अंदर कैसे पहुंचता है?
5. ब्लैक फंगस शरीर पर कैसे कार्य करता है?

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. Covid 19 का फुलफार्म क्या है
2. 2DG कोविड-19 के इलाज की पहली स्वदेशी दवा
3. Covid-19 के इलाज हेतु नई विदेशी दवा –एन्टीबॉडी कॉकटेल
4. विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई विशेष

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad

हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe