s

गणित और इससे संबंधित NMMSS, Olympiad and National achievement survey परीक्षाओं की तैयारी | परीक्षापयोगी वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

   1764   Copy    Share

प्रश्न 1 — 37 + (-3) + (-65) + (-8) का मान है—
(A) 37
(B) 38
(C) -39
(D) 39
उत्तर —(C) -39

प्रश्न 2 — 6 घंटे एक दिन की कौनसी भिन्न है—
(A) 3/24
(B) 4/24
(C) 5/24
(D) 6/24
उत्तर —(D) 6/24

प्रश्न 3 — 20 मिनट एक घंटे की कौनसी भिन्न है—
(A) 20/60
(B) 30/60
(C) 40/60
(D) 10/60
उत्तर —(A) 20/60

प्रश्न 4 — सलमा कपड़ों को प्रेस (इस्त्री) करती है इसे 30 साड़ियों को प्रेस करना है। 20 साड़ियों को प्रेस कर लिया है। उसने साड़ियों की कितनी भिन्न प्रेस कर ली है।
(A) 3/2
(B) 2/3
(C) 1/3
(D) 1/2
उत्तर —(B) 2/3

प्रश्न 5 — 1 से 13 तक प्राक्रत संख्याएँ लिखिए। अभाज्य संख्याएँ इनकी कौनसी भिन्न हैं—
(A) 5/13
(B) 6/13
(C) 7/13
(D) 8/13
उत्तर —(B) 6/13

प्रश्न 6 — 101 से 115 तक की प्राक्रत संख्याएँ लिखिए। अभाज्य संख्याएँ इनकी कौनसी भिन्न है—
(A) 5/15
(B) 4/-15
(C) 6/15
(D) 7/15
उत्तर —(A) 5/15

प्रश्न 7 — महिमा अपने जन्मदिन पर एक सीडी प्लेयर (CD Player) प्राप्त करती है। वह तब से सीडी इकट्ठी करना प्रारंभ कर देती है। वह 5 सीडी खरीदती है और 6 सीडी उपहार के रूप में प्राप्त करती है। उसके द्वारा खरीदी गई सीडी की संख्या, कुल सीडी की संख्या की कौनसी भिन्न है—
(A) 5/11
(B) 6/11
(C) 7/11
(D) 5/6
उत्तर —(A) 5/11

प्रश्न 8 — 3/5 के तुल्य वह भिन्न है जिसका हर 20 है—
(A) 6/20
(B) 12/20
(C) 18/20
(D) 21/20
उत्तर —(B) 12/20

प्रश्न 9 — 18/24 के तुल्य वह भिन्न है जिसका अंश 9 है—
(A) 36/48
(B) 27/36
(C) 45/60
(D) 9/12
उत्तर —(D) 9/12

प्रश्न 10 — राजू के पास 30 पेन थे। सोहन के पास 60 और रहीम के पास 90 पेन थे। 5 महीने बाद राजू ने 10 पेन, सोहन ने 20 पेन एवं रहीम ने 30 पेन प्रयोग कर लिए। प्रत्येक ने अपने पेनों की कौन सी भिन्न प्रयोग कर ली—
(A) 1/3
(B) 1/2
(C) 1/4
(D) 1/5
उत्तर —(A) 1/3

प्रश्न 11 — सीमा 200 पृष्ठों वाली एक पुस्तक के 50 पृष्ठ पढ़ती है। फरीदा इसी पुस्तक का 1/2 भाग पढ़ती है। दोनों ने पुस्तक का कितना भाग पढ़ लिया—
(A) 3/4
(B) 1/4
(C) 2/4
(D) 1
उत्तर —(A) 3/4

प्रश्न 12 — 50 विद्यार्थियों की एक कक्षा A में 40 विद्यार्थी 60% या अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए और 60 विद्यार्थियों की एक कक्षा B में 48 विद्यार्थी 60% या अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए दोनों कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में पास हुए विद्यार्थियों की कुल विद्यार्थियों की संख्याओं में कौन सी भिन्न है।
(A) 3/5
(B) 4/5
(C) 5/4
(D) 2/5
उत्तर —(B) 4/5

प्रश्न 13 — सीमा की माँ ने एक गुड़ की पट्टी गोल आक्रति में बनाई। उन्होंने उसे 5 बराबर भागों में विभाजित किया। सीमा ने उसमें से एक टुकड़ा एवं उसके भाई ने अन्य दो टुकड़े खा लिए, तो कितनी गुड़ की पट्टी शेष रहेंगी।
(A) 4/5
(B) 1/5
(C) 2/5
(D) 3/5
उत्तर —(C) 2/5

प्रश्न 14 — रवि के बड़े भाई ने एक खरबूज को 20 बराबर भागों में विभाजित किया। रवि ने इसके 9 टुकड़े खा लिए। उसके मित्र ने 4 टुकड़े खाए। अब कितना खरबूज शेष है—
(A) 9/20
(B) 4/20
(C) 7/20
(D) 13/20
उत्तर —(C) 7/20

प्रश्न 15 — रीता ने अपने कमरे की दीवार के 1/4 भाग पर पेंट किया। उसकी बहन ने सहायता की और 2/4 उस दीवार के भाग पर पेन्ट किया। उन दोनों ने मिलकर कुल कितना पेंट किया—
(A) 3/4
(B) 2/4
(C) 1/4
(D) 1
उत्तर —(C) 1/4

प्रश्न 16 — शर्मिला को सेबों की एक टोकरी का 4/9 भाग मिला। टोकरी में सेबों का कितना भाग शेष रहा।
(A) 5/9
(B) 3/9
(C) 4/9
(D) 2/9
उत्तर —(A) 5/9

प्रश्न 17 — नैना ने 3/5 मी. रिबन खरीदा और नजमा ने 5/4 मी. दोनों ने कुल कितना रिबन खरीदा—
(A) 8/20
(B) 37/20
(C) 36/20
(D) 38/20
उत्तर —(B) 37/20

प्रश्न 18 — सरिता को केक का 2 1/2 भाग मिला और आशा को 1 1/2 भाग। दोनों को केक का कितना भाग मिला—
(A) 23/6
(B) 15/6
(C) 8/6
(D) 5/2
उत्तर —(A) 23/6

प्रश्न 19 — 5/8 मीटर तार के दो टुकड़े हो जाते हैं। इनमें से एक टुकड़ा 1/4 मीटर है। दूसरे टुकड़े की लंबाई है—
(A) 1/8 मी.
(B) 2/8 मी.
(C) 3/8 मी.
(D) 5/4 मी.
उत्तर —(C) 3/8 मी.

प्रश्न 20 — सरिता का घर उसके स्कूल से 7/10 किमी. दूर है वह कुछ दूरी पैदल चलती है और फिर 1/2 किमी. की दूरी बस द्वारा तय करके स्कूल पहुँचती है। वह कितनी दूरी पैदल चलती है—
(A) 1/10 Km
(B) 7/10 Km
(C) 1/2 Km
(D) 2/10 Km
उत्तर —(D) 2/10 Km

प्रश्न 21 — 0.05+0.069+ 0.0003 का मान है—
(A) 0.1193
(B) 0.1192
(C) 0.1191
(D) 0.1190
उत्तर —(A) 0.1193

प्रश्न 22 — 0.16, 1.06, 1.69 में सबसे बड़ी संख्या है—
(A) 0.16
(B) 1.06
(C) 1.69
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर —(C) 1.69

प्रश्न 23 — रवि के पास ₹ 17.50 है। उसने ₹ 10.25 की शक्कर खरीदी उसके पास कितने रूपये बचेंगे—
(A) ₹ 7.25
(B) ₹ 6.25
(C) ₹ 8.25
(D) ₹ 5.25
उत्तर —(A) ₹ 7.25

प्रश्न 24 — 3 रूपये 5 पैसे का दशमलव रूप है—
(A) ₹3.05
(B) ₹300.05
(C) ₹3.50
(D) ₹30.05
उत्तर —(A) ₹3.05

प्रश्न 25 — मोहन ने ₹ 38.65 में गणित, 30.75 में हिन्दी और 39.70 रूपये में अंग्रेजी की पुस्तक खरीदी उसके द्वारा कुल खर्च किया गया धन है—
(A) 109.10
(B)190.10
(C) 109
(D) 190
उत्तर —(A) 109.10

प्रश्न 26 — गुरमीत 16 किग्रा सब्जी खरीदता है जिसमें 3 किग्रा 500 ग्राम आलू, 1 किग्रा 75 ग्राम टमाटर 525 ग्राम शिमला मिर्च और शेज़ प्याज है। प्याज का वजन है—
(A) 10.225 किग्रा
(B) 7.025 किग्रा
(C) 7.000 किग्रा
(D) 7.205 किग्रा
उत्तर —(A) 10.225 किग्रा

प्रश्न 27 — रशीद ने ₹ 36.75 में हिन्दी की और ₹ 30.60 में अंग्रेजी की पुस्तक खरीदी। रशीद द्वारा खर्च किया गया कुल धन है—
(A) ₹ 67.35
(B) ₹ 68.35
(C) ₹ 69.35
(D) ₹ 673.5
उत्तर —(A) ₹ 67.35

प्रश्न 28 — 0.75+9.425+20.09 का योगफल है—
(A) 30.365
(B) 30.265
(C) 30.26
(D) 30
उत्तर —(B) 30.265

प्रश्न 29 — 281.69+26.3+39 का योग है—
(A) 346
(B) 346.90
(C) 346.99
(D) 346.98
उत्तर —(C) 346.99

प्रश्न 30 — राधिका की माँ ने उसे 11.50 रूपये दिये और पिता ने 15.80 रूपये दिए। माता-पिता द्वारा दिया गया कुल धन है— (रूपये में)
(A) 27.30
(B) 27
(C) 27.80
(D) 273
उत्तर —(A) 27.30

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad

हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe