s

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

   858   Copy    Share

मोर
मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। यह एक अत्यन्त सुंदर पक्षी है। ज्यादातर यह जंगलों में ही पाया जाता है। इसके पंख काफी लम्बे, सुंदर और रंगीन होते हैं। इसके सर पर मुकुट जैसी खूबसूरत कलगी होती है और लम्बी गर्दन पर सुंदर नीला मखमली रंग होता है। बादल घिर आने पर मोर बहुत मधुर आवाज के साथ नाचता है और कीड़े-मकोड़े और साँपों को खाता है। मोर की आयु 25 से 35 वर्ष तक की होती है।

प्रश्न 1. मोर कब नाचता है?
(A) बादल आने पर
(B) बादल जाने पर
(C) सूर्य आने पर
(D) चाँद आने पर
उत्तर― (A) बादल आने पर

प्रश्न 2. मोर इनमें से क्या खाता है?
(A) फल
(B) बस अनाज
(C) साँप
(D) सब्जियाँ
उत्तर― (C) साँप

प्रश्न 3. मोर का नीला मखमली रंग कहाँ होता है?
(A) पंजों पर
(B) गर्दन पर
(C) पंख पर
(D) चोंच पर
उत्तर― (B) गर्दन पर

प्रश्न 4. मोर के सर पर क्या होती है?
(A) मुकुट
(B) बाल
(C) कलगी
(D) चोटी
उत्तर― (C) कलगी

प्रश्न 5. 'मोर' शब्द का स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा होगा?
(A) चोरनी
(B) शेरनी
(C) भेड़नी
(D) मोरनी
उत्तर― (D) मोरनी

हिरण का बच्चा
एक जंगल में हिरण का परिवार रहता था। उस हिरण का एक प्यारा सा छोटा बच्चा था। एक दिन हिरण और खरगोश के बीच दौड़ हुई। दौड़ में हिरण का बच्चा खरगोश से काफी आगे निकल गया ओर रास्ते में एक पहाड़ के पत्थर से टकराकर गिर गया। उसे थोड़ी सी चोट आ गई तो वह जोर-जोर से रोने लगा। बंदर ने पैरों में दवा लगाई पर वह चुप नहीं हुआ। भालू ने उसे गोद में उठा लिया फिर भी वह चुप नहीं हुआ। गिलहरी ने नाच दिखाया फिर भी वह चुप नहीं हुआ। फिर हिरण की माँ आ गई। उन्होंने हिरण से प्यार से कहा, चलो हम पत्थर की पिटाई करते हैं, तो बच्चा बोला, 'नहीं। वह भी रोने लगेगा।' सभी हंसने लगे और हिरण का बच्चा भी हँसने लगा ।

प्रश्न 1. दौड़ में हिरण के बच्चे को क्या हुआ?
(A) उसे चोट लगी
(B) वह खाने लगा
(C) वह हँसने लगा
(D) वह सोने लगा
उत्तर― (A) उसे चोट लगी

प्रश्न 2. गिलहरी ने हिरण को चुप करने के लिए क्या किया?
(A) गोद में उठाया
(B) नाच दिखाया
(C) दवाई लगाई
(D) पिटाई की
उत्तर― (B) नाच दिखाया

प्रश्न 3. पत्थर की पिटाई की बात किसने की ?
(A) भालू ने
(B) गिलहरी ने
(C) हिरण की माँ ने
(D) बंदर ने
उत्तर― (C) हिरण की माँ ने

प्रश्न 4. दौड़ में पीछे कौन रहा?
(A) हिरण
(B) भालू
(C) खरगोश
(D) बंदर
उत्तर― (C) खरगोश

प्रश्न 5. 'जंगल' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) वाटिका
(B) उपवन
(C) बगीचा
(D) वन
उत्तर― (D) वन

ऊँट
ऊँचा, लम्बा, विचित्र-सा पशु चार लम्बी टांगे, लम्बी गर्दन छोटी-सी पूँछ पीठ कूबड़। पैर गद्देदार होते हैं, जिनसे यह आसानी से रेत में चलता है। यह भोजन में पत्ते, कंटीली झाड़ियाँ खाता है पर इसे खजूर बहुत भाती है। दिन भर में 100 किलोमीटर तक चल भी सकता है। सवारी तथा बोझ लादने में काम आता है। कई दिन तक खाए-पिए बिना रह सकता है। कई दिनों के लिए एक ही बार में पानी पी लेता है। यह रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है।

प्रश्न 1. मरुस्थल का जहाज किसे कहते हैं?
(A) बैल को
(B) गधे को
(C) ऊँट को
(D) घोड़े को
उत्तर― (C) ऊँट को

प्रश्न 2. ऊँट क्या-खाता है?
(A) घासत्र
(B) अनाज
(C) भूसा
(D) खजूर
उत्तर― (D) खजूर

प्रश्न 3. ऊँट बिना खाए-पिए कंब तक रह सकता है?
(A) कई दिनों
(B) कई माह
(C) कई साल
(D) कई सप्ताह
उत्तर― (A) कई दिनों

प्रश्न 4. ऊँट रेत में आसानी से क्यों चल लेता है?
(A) रेत गर्म नहीं लगती
(B) पैर गद्देदार होते हैं
(C) पैर मजबूत होते हैं
(D) पैर लम्बे होते हैं
उत्तर― (B) पैर गद्देदार होते हैं

प्रश्न 5. 'भूमि' शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) धरती
(B) आकाश
(C) गगन
(D) बादल
उत्तर― (A) धरती

मजदूर का सपना
एक गाँव में एक मजदूर रहता था। वह पत्थरों को तोड़कर छोटे-छोटे टुकड़े किया करता था। वह बहुत परिश्रमी और ईमानदार था। सारे दिन काम करने के बाद जो मजदूरी मिलती उसी में अपना गुजारा करता। एक शाम काम से लौटकर भोजन कर वह सोचने लगा कि मजदूर से अच्छा और क्या होता? इतना सोचते-सोचते उसे नींद आ गई। सपने में मजदूर ने देखा कि वह एक छायादार वृक्ष बन गया है जिसमें फल-फूल लगे हैं, परन्तु तभी सूरज की तेज गर्मी से उसकी पत्तियाँ सूख गई। फल-फूल झड़ गए। उसे लगा सूरज में ज्यादा ताकत है, क्यों न मैं सूरज बन जाऊँ। मजदूर सूरज बन गया। परन्तु कुछ देर बाद एक बादल ने सूरज को ढक लिया। मजदूर ने सोचा बादल में सूरज से ज्यादा ताकत है, क्योंन में बादल बन जाऊँ। मजदूर बादल बन गया, परन्तु कुछ देर बाद बादल को हवा ने उड़ा दिया। मजदूर ने सोचा। हवा में ज्यादा ताकत है, क्यों न में हवा बन जाऊँ। मजदूर हवा बन गया और तेज बहने लगा, परन्तु कुछ दूरी पर पहाड़ आ गया जिससे हवा रूक गई। मजदूरने सोचा क्यों न मैं पहाड़ बन जाऊँ। मजदूर पहाड़ बन गया परन्तु कुछ देर बाद देखा कि एक मजदूर पहाड़ के पत्थरों को तोड़ रहा था। यह देखकर उसके मन में पश्चाताप हुआ। तभी उसकी आँखें खुल गई और उसे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि वह एक मजदूर ही है।

प्रश्न 1. मजदूर अपना जीवन यापन कैसे करता था ?
(A) लकड़ी काटकर
(B) पत्थर तोड़कर
(C) खेती कर
(D) बर्तन बनाकर
उत्तर― (B) पत्थर तोड़कर

प्रश्न 2. सूरज के कारण वृक्ष को क्या हुआ ?
(A) फल-फूल लग गए
(B) पत्तियाँ सूख गई
(C) वृक्ष हरा-भरा हो गया
(D) वृक्ष की छाया बढ़ गई
उत्तर― (B) पत्तियाँ सूख गई

प्रश्न 3. मजदूर को किस बात की खुशी हुई?
(A) वह हवा बन गया
(B) वह वृक्ष बन गया
(C) वह पहाड़ बन गया
(D) वह मजदूर ही है
उत्तर― (D) वह मजदूर ही है

प्रश्न 4. हवा से शक्तिशाली कौन है?
(A) सूरज
(B) वृक्ष
(C) बादल
(D) पहाड़
उत्तर― (D) पहाड़

प्रश्न 5. 'बादल' शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन-सा नहीं है?
(A) मेघ
(B) घन
(C) जलद
(D) आसमान
उत्तर― (D) आसमान

मेरा बगीचा
मुझे मेरे घर में बगीचा सबसे अच्छा लगता है। यहाँ पर हर प्रकार के पेड़-पौधे लगाए हैं। उन पौधों पर लाल, गुलाबी, पोले, सफेद ऐसे कई प्रकार के रंग-बिरंगे फूल लगे हैं। बगीचे में हरी-हरी घास भी है और चारों तरफ नींबू, अमरूद, आम, अनार के पेड़ भी हैं। बगीचे के कुछ बड़े पेड़ों पर चिड़िया अपना घोंसला बनाकर रहती है। सुबह होते ही उनकी चहचहाने की आवाज सुनाई देती है। मैं हर दिन अपने बगीचे के पौधों को पानी देता हूँ। सभी को अपने घर में एक छोटा-सा बगीचा जरूर बनाना चाहिए।

प्रश्न 1. पक्षी अपना घोंसला कहाँ बनाते हैं?
(A) हरी घास पर
(B) बड़े पेड़ों पर
(C) पोधों पर
(D) फूलों पर
उत्तर― (B) बड़े पेड़ों पर

प्रश्न 2. पौधों को पानी कब दिया जाता है?
(A) रोज
(B) एक बार
(C) कभी-कभी
(D) लगातार
उत्तर― (A) रोज

प्रश्न 3. चिड़ियों के चहचहाने की आवाज कब आती है?
(A) शाम
(B) रात
(C) सुबह
(D) दोपहर
उत्तर― (C) सुबह

प्रश्न 4. बगीचे में इनमें से कौन-सा पेड़ नहीं है?
(A) आम
(B) अनार
(C) अमरूद
(D) जामुन
उत्तर― (D) जामुन

प्रश्न 5. सही वर्तनी कौन-सी है ?
(A) घोंसला
(B) घासला
(C) घोसाला
(D) घौसला
उत्तर― (A) घोंसला

दो मेंढक
एक समय दो मेंढक दही के मटके के पास खेल रहे थे। उन्होंने यह निश्चय किया कि वे मटके में झाँककर देखेंगे कि मटके में क्या रखा है। दोनों मेंढक मटके में झाँकने लगे और मटके के अन्दर गिर गए। वे मटके से बाहर नहीं आ पा रहे थे। वे मटके के अन्दर ही गोल-गोल तैरने लगे। उनमें से एक मेंढक ने सोचा कि अब तो मेरा जीवन खत्म हो जाएगा। उसने तैरना बंद कर दिया, पर दूसरा मेंढक बहादुर और समझदार था। उसने हार नहीं मानी। वह मटके के अंदर गोल-गोल तेजी से तैरने लगा। कुछ समय बाद दही में से मक्खन की एक मोटी गेंद बन गई। दोनों मेंढक उस गेंद पर बैठकर मटके के बाहर कूद गए।

प्रश्न 1. मेंढकों ने मटके के अंदर कैसे देखा ?
(A) कूदकर
(B) झाँककर
(C) तैरकर
(D) दौड़कर
उत्तर― (B) झाँककर

प्रश्न 2. दही से क्या बना?
(A) दूध
(B) घी
(C) दही
(D) मक्खन
उत्तर― (D) मक्खन

प्रश्न 3. मटके के अंदर मेंढक कैसे तैर रहे थे?
(A) लम्बे-लम्बे
(B) थोड़े-थोड़े
(C) गोल-गोल
(D) धीमे-धीमे
उत्तर― (C) गोल-गोल

प्रश्न 4. दूसरे मेंढक के प्रयास से क्या हुआ ?
(A) मेंढक डूब गए
(B) मेंढक तैरने लगे
(C) मेंढक बच गए
(D) मेंढक मटके में ही रहे
उत्तर― (C) मेंढक बच गए

प्रश्न 5. 'हार' शब्द का विलोम शब्द क्या है?
(A) पराजय
(B) जीत
(C) प्रहार
(D) आहार
उत्तर― (B) जीत

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad

हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe