पल्सर- पल्सर,घूर्णन करते हुए ऐसे तारे हैं जिनसे नियमबद्ध रूप से विकिरण स्पंद आते रहते हैं।पल्सर शब्द पल्सेटिंग रेडियो स्टार के लिए प्रयोग होता है।
Pulsar- Pulsars are rotating stars that regularly emit radiation pulses.The term pulsar is used for a pulsating radio star.
जब किसी बड़े तारे में विस्फोट होता है तो उसका बाहरी हिस्सा छिटककर नेबुला (Nebula) का रूप धारण कर लेता हैऔर क्रोड घटकर छोटा सघन तारा का रूप ले लेता है जिसे 'न्यूट्रॉन' तारा कहते हैं।इनमें न्यूट्रॉन बहुत-ही पास-पास होते हैं तथा इनका घनत्व भी बहुत अधिक मात्रा में होता है।ये बहुत छोटे और धुँधले होते हैं।एक न्यूट्रॉन तारे का औसत व्यास 10 किलोमीटर होता है।यह न्यूट्रॉन तारे ही 'पल्सर' कहलाते हैं।
When a big star explodes, then its outer part takes the form of a nebula and the core reduces to the form of a smaller denser star called 'neutron' star. They have very close neutrons and their density is also very high.They are very small and faint.The average diameter of a neutron star is 10 km.It is neutron star It is called 'Pulsar'.
रेडियो दूरबीन पर पल्सर से आता किरण पुंज 'टिक' जैसी आवाज पैदा करता है।तेजी से घूमते हुए यह न्यूट्रॉन तारे अंतरिक्ष में लाइट हाउसों की तरह है।साधारण पल्सर की फ्लैश के बीच का अंतराल एक या आधा सेकंड होता है।अत्यधिक तीव्रता से स्पंदन करने वाला पल्सर NP 0532 है,जो क्रैब नेबुला में स्थित होता है।यह एक सेकंड में 30 बार स्पंदन करता है।सबसे पुराना और मंद गति से घूर्णन करने वाला पल्सर NP 05 27 जिसकी स्पंदों के बीच का अंतराल 3.7 सेकंड है। सभी पल्सर 0.03 सेकंड से 4 सेकंड की अवधि में एक स्पंद पैदा करते हैं।
The beam of a pulsar on a radio telescope produces a 'ticking' sound. This fast-spinning neutron star is like a lighthouse in space.The interval between flashes of an ordinary pulsar is one or half a second.The Pulsar NP 0532 is located in the 'Crab Nebula'.It vibrates 30 times in a second.The oldest and slowest rotating pulsar NP 05 27 with an interval of 3.7 seconds between pulses.All pulsars produce a pulse with a duration of 0.03 seconds to 4 seconds.
सामान्यतःपल्सरों को प्रकाशीय दूरबीन से नहीं देखा जा सकता है।इनका पता लगाने हेतु रेडियो दूरबीन की आवश्यकता पड़ती है।केवल दो पल्सर ऐसे हैं जिनको प्रकाशीय दूरबीनों के द्वारा देखा जा सकता है।पहला NP 0532 क्रैब नेबुला में स्थित है।अभी तक वैज्ञानिक 100 से अधिक पल्सरों का पता सफलतापूर्वक लगा चुके हैं।
Pulsars generally cannot be seen with optical telescope.To detect them one needs radio telescope. Can be seen with telescopes.The first NP 0532 is located in the Crab Nebula.So far scientists have successfully detected more than 100 pulsars.
ब्लैक होल- सूर्य से भी तीन गुने विशाल तारों के अंत होने पर अंतरिक्ष में कुछ काले क्षेम बच जाते हैं जिन्हें 'ब्लैक होल' कहते हैं।इनका गुरुत्वाकर्षण बल इतना ज्यादा होता है कि कोई भी वस्तु जो ब्लैक होल में चली जाती है तो वह दोबारा बाहर नहीं आ सकती है।यहां तक की प्रकाश भी गुरुत्वाकर्षण के कारण बाहर नहीं आ पाता है।
Black Hole- At the end of stars three times as massive as the Sun, some dark space is left in space, which is called 'Black Hole'.Their gravity the force is so great that any object that enters a black hole cannot come out again.Even light cannot come out due to gravity.
सन 1972 में सर्वप्रथम ब्लैक होल की पहचान की गई थी।यह सिग्नस एक्स-1के दोहरे तारे में पाया गया था।यह दुहरा ताराएक्स-किरणों का स्त्रोत है।यह उसका एक छोटा साथी है जो बिल्कुल काला दिखाई देता है।यह न्यूट्रॉन तारा नहीं है,इसलिए इसको 'ब्लैक होल' कहते हैं।सामान्यतःब्लैक होल से एक्स-किरणें और अवरक्त विकिरण बाहर निकलते हैं।इन विकिरणों के आधार पर अंतरिक्ष में ब्लैक होलों को खोजा जा सकता है।इनका द्रव्यमान 10 करोड़ सूर्य के बराबर तक हो सकता है।
The first black hole was identified in 1972.It was found in the double star Cygnus X-1.This double star is the source of X-rays.It has a smaller companion that appears completely black.It is not a neutron star, so it is called a 'black hole'.In general, X-rays and infrared radiation from black holes come out.On the basis of these radiation black holes can be detected in space.Their mass can be up to 100 million Suns.
क्वासर- यह शब्द 'क्वासी स्टैलर रेडियो सोर्सेज' का संक्षिप्त रूप है।क्वासर एक तारे की तरह ही प्रतीत होते हैं।प्रकाशीय दूरबीन से यह साधारण धुंँधले तारों जैसे दिखाई देते हैं,किंतु रेडियो दूरबीन परीक्षणों से पता चला है कि ये रेडियो तरंगों के प्रमुख स्रोत कहे जाते हैं।मार्टेन श्मिट ने सन् 1962 में 3C- 273 क्वासर का पता लगाया।इसमें अवरक्त विस्थापन Z का मान 0.158 था।यह तरंग गति का एक प्रभाव है,जो गतिशील वस्तुओं के साथ देखने को मिलता है।इसमें समीप आने वाले प्रकाश के स्रोत के स्पेक्ट्रम का विस्थापन बैंगनी रंग की तरफ और दूर से जाने वाले प्रकाश स्रोत के स्पेक्ट्रम का विस्थापन लाल रंग की ओर होता है।अवरक्त विस्थापन,प्रकाश स्रोत के दूर जाने को दर्शाता है।
quasar- This term is an abbreviation for 'quasi stellar radio sources'.As they appear, but radio telescope tests have shown that they are called the main sources of radio waves.Maarten Schmidt discovered the 3C-273 quasar in 1962.In this the infrared displacement Z had a value of 0.158.This is an effect of wave motion, which is observed with moving objects.It involves the displacement of the spectrum of an approaching light source to a violet colour. The displacement of the spectrum of a light source going from side to side is towards red.Infrared displacement refers to the distance of the light source.
क्वासर से हमें प्रकाश के साथ रेडियो तरंगें एवं एक्स-किरणें भी प्राप्त होती हैं।एक क्वासर का आकार हमारी मंदाकिनी का 1/100,000 वां हिस्सा होता है,लेकिन इसकी चमक 100-200 गुना ज्यादा होती है।अभी तक 1500 से अधिक क्वासरों की खोज कर ली गई है। A quasar gives us light as well as radio waves and X-rays.The size of a quasar is 1/100,000th of our galaxy, But its luminosity is 100-200 times greater. More than 1500 quasars have been discovered so far.
I hope the above information will be useful and
important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण
होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com
Recent Posts
हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad
हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation
हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)
Categories
Subcribe