s

खनिज क्या है, प्रमुख उपयोगी खनिज पदार्थ || Useful Minerals

   1075   Copy    Share

खनिज से तात्पर्य-खनिज ऐसे भौतिक पदार्थ होते हैं जिन्हें खदान से खोदकर निकाला जाता है ये ठोस पदार्थ के रूप में होते हैं जो प्रकृति में मुख्यतः मौजूद होते हैं।और एक से अधिक तत्व (रासायनिक यौगिकों) को मिलाकर बनाया जाता है।इन खनिजों को मूल तत्व भी कहा जाता है।कुछ उपयोगी खनिज पदार्थ जैसे-लोहा,कोयला,अभ्रक, बॉक्साइट,चूना पत्थर जस्ता आदि प्रमुख हैं।

Minerals-Minerals are physical substances that are extracted from a mine or quarry.They are in the form of solid substances which are mainly present in nature.These minerals are also called basic elements.Some useful minerals like iron, coal, mica, bauxite, limestone zinc etc. are prominent.

1.लौह अयस्क- लोहा खनिज को राष्ट्र के आर्थिक विकास की आधारशिला माना जाता है।इसे धुरी उद्योग एवं उद्योगों का आधार भी कहा जाता है।यह धातु के रूप में प्राप्त किया जाता है।कच्चे लोहे में दूसरी धातुएँ मिश्रण करके (Steel) इस्पात बनाया जाता है।जो कि अलग-अलग तरह की मशीनों से तैयार किया जाता है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में,गोवा के बेलारी जिले में, तमिलनाडु के सलेम जिले में,आंध्र प्रदेश के कुदप्पा जिले में,राजस्थान के अलवर जिले में और झारखंड के धनबाद एवं अन्य जिलों में भी कुछ खाने हैं।लोहा उत्पादन हेतु कोल्हन श्रृंखला को विश्व प्रसिद्ध श्रंखला बताया जा रहा है। भारतीय लौह खनिज के ग्राहकजापान,इटली, श्रीलंका,बर्मा आदि देश हैं। जमशेदपुर,बर्नपुर,भद्रावती, भिलाई,राउरकेला और दुर्गापुर जैसे स्थानों पर लौह अयस्क की कल कारखाने उपलब्ध हैं।

1.Iron Ore- Iron mineral is considered to be the cornerstone of the economic development of the nation. It is also called.It is obtained in the form of metal. Steel is made by mixing other metals in cast iron.Which is prepared by different types of machines.Location In Durg district of Chhattisgarh, Bellary district of Goa, Salem district of Tamil Nadu, Cuddapah district of Andhra Pradesh, Alwar district of Rajasthan and Dhanbad and other districts of Jharkhand.Kolhan chain is being described as world famous chain for iron production.Export Clients of Indian iron minerals are Japan, Italy, Sri Lanka, Burma etc.Countries like Jamshedpur, Burnpur, Bhadravati, Bhilai, Rourkela and Durgapur iron ore factories are available.
2.मैग्नीज- मैग्नीज खनिज एक बहुमूल्य खनिज है।इसका उपयोग लोहे से इस्पात बनाने में,अनेक रसायन-उद्योगों में तथा शीशे और चीनी मिट्टी के बर्तनों पर रंग चढ़ाने हेतु किया जाता है।भारत विश्व के सर्वाधिक मैगनीज उत्पादन देश में से एक है। महाराष्ट्र के नागपुर और भंडारा जिले में,उड़ीसा के सुंदरगढ़,बोनाई एवं क्योंझर जिले में,आंध्र प्रदेश के काकुलम जिले में,झारखंड के सिंहभूम जिले में,गुजरात के पंचमहल जिले में,राजस्थान के बँसवारा तथा उदयपुर जिले में प्राप्त होता है।गुजरात,उड़ीसा और झारखंड का मैग्नीज उच्च कोटि का मैग्नीज माना जाता है।निर्यात में भारतीय मैग्नीज के प्रमुख ग्राहक- संयुक्त राज्य अमेरिका,यूनाइटेड किंगडम,कनाडा,जापान, फ्रांस,नार्वे, बेल्जियम और हॉलैंड यह देश प्रमुख हैं।
2.Manganese- Manganese mineral is a valuable mineral. It is used in making iron from steel, in many chemical industries and for coloring glass and porcelain. India is the world's largest Manganese production is one of the country.in Nagpur and Bhandara district of Maharashtra, in Sundargarh, Bonai and Keonjhar district of Orissa, in Kakulam district of Andhra Pradesh, in Singhbhum district of Jharkhand, in Panchmahal district of Gujarat, in Banswara district of Rajasthan and It is found in Udaipur district. Manganese of Gujarat, Orissa and Jharkhand is considered as high grade manganese.In Export The major customers of Indian manganese are the United States, United Kingdom, Canada, Japan, France, Norway, Belgium and Holland.
3.अभ्रक- यह खनिज पारदर्शक,ताप निरोधक,लचकदार,चमकदार तथा विद्युत निरोधक होने की वजह से विभिन्न उद्योगों में काम आता है।इसका उपयोग विद्युत उद्योग, रेडियो तथा वायुयान बनाने में किया जाता है।यह काफी हल्का खनिज होता है।विश्व का तीन चौथाई और सर्वश्रेष्ठ कोटि का अभ्रक भारत देश में उत्पन्न होता है।झारखंड के कोडरमा,गिरिडीह,डोमचांच में,राजस्थान के अजमेर में और भीलवाड़ा में,आंध्र प्रदेश के गुंटूर रायपुर कव्वाली नेल्लोर में इनकी मुख्य खदानें हैं।निर्यात संयुक्त राज्य अमेरिका,यूनाइटेड किंगडम, जापान, फ्रांस और जर्मनी है।
3.Mica- This mineral is used in various industries due to being transparent, heat resistant, flexible, lustrous and electrical resistant.It is used in the power industry, radio and aircraft making.It is a very light mineral.Three-fourth of the world's and best quality mica is produced in the country of India.The main mines are at Koderma, Giridih, Domchanch in Jharkhand, Ajmer in Rajasthan and Bhilwara, Guntur Raipur Qawwali Nellore in Andhra Pradesh USA, United Kingdom, Japan, France and Germany.
4.बॉक्साइट- आधुनिक औद्योगिक जगत की महत्वपूर्ण वस्तु एल्युमीनियम बॉक्साइट नामक धातु से तैयार किया जाता है।एल्युमिनियम का उपयोग वायुयान बनाने में,श्रेष्ठ विद्युत वाहक होने के कारण बिजली के तार,जंग लगने के कारण जहाजों की पेंदी की चादरें लगाने के काम में,तथा अलग-अलग प्रकार के कलपुर्जे,घरेलू बर्तन बनाने में इनका उपयोग किया जाता है।इससे सीमेंट भी बनाया जाता है।स्थान झारखंड के पलामू में,छत्तीसगढ़ के सरगुजा, विलासपुर,मध्यप्रदेश के जबलपुर और शहडोल जिलों में, महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में,कर्नाटक के बेलगांव जिले में, गुजरात के कैरा क्षेत्र में,उड़ीसा के कालाहंडी और संभलपुर जिले में,तमिलनाडु के सलेम जिले में,जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में,बॉक्साइट की प्रमुख खदाने उपलब्ध हैं।
4.Bauxite- An important commodity of modern industrial world, aluminum is prepared from a metal called bauxite. Aluminum is used in making aircraft, electric wires due to being the best electrical carrier, ships due to rust.They are used in the work of laying sheets, and in making different types of parts, household utensils.Cement is also made from it. In Palamu of Jharkhand,Surguja,Vilaspur in Chhattisgarh,Jabalpur and Shahdol districts of Madhya Pradesh,Kolhapur district of Maharashtra,Belgaon district of Karnataka,Kaira region of Gujarat,Kalahandi in Odisha and Major Bauxite mines are available in Sambalpur district, Salem district of Tamil Nadu, Reasi district of Jammu and Kashmir.
5.तांबा- प्राचीन काल से ही बर्तन तथा सिक्के के रूप में प्रचलित तथा अर्वाचीन काल में बिजली टेलीफोन के तार और रेल-जहाज आदि बनाने में काम आने वाला यह तांबा खनिज हमारे भारत देश का एक प्रमुख खनिज है। झारखंड के सिंहभूम जिले के राखा,मोसाबनी और पारसनाथ पहाड़ी में,हिमाचल प्रदेश के कांँगड़ा- कुल्लू घाटी में,राजस्थान के जयपुर-अलवर क्षेत्र में,उत्तराखंड के टेहरी-गढ़वाल क्षेत्र में,आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु,मध्य प्रदेश में तथा कोयंबटूर,कन्याकुमारी तथा मदुरै में तांबा का अच्छा भंडार के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है।
5.Copper- This copper mineral used in making utensils and coins since ancient times and used in making electric telephone wires and railway ships etc.in ancient times is a major mineral of our India.Rakha, Mosabani and Parasnath hills of Singhbhum district of Jharkhand, Kangra-Kullu valley of Himachal Pradesh, Jaipur-Alwar region of Rajasthan, Tehri-Garhwal region of Uttarakhand, Andhra Pradesh, Information has been received about good deposits of copper in Tamil Nadu, Madhya Pradesh and in Coimbatore, Kanyakumari and Madurai.
6.कोयला- शक्ति संसाधनों में कोयले का स्थान आज भी महत्वपूर्ण माना गया है।वर्तमान समय में किसी राष्ट्र की आर्थिक योग्यता उसकी कोयला खानों से नापी जाती है। इसका उपयोग ईंधन, रेलगाड़ियांँ,चलाने में तथा उद्योग धंधों के लिए कारखाना चलाने के रूप में किया जाता है। झारखंड के झरिया,बोकारो, गिरिडीह और कर्णपुरा प्रमुख कोयला क्षेत्र हैं।पश्चिम बंगाल के रानीगंज में,मध्य प्रदेश के सिंगरौली, सोहागपुर, उमरिया, झिलमिली, रामकोला,तातापानी में, छत्तीसगढ़ के बनसर,चिरमिरी, हसदो-रामपुर और कोरबा में,उड़ीसा के तालचेर और संबलपुर में,आंध्र प्रदेश के सिंगरेनी,सस्ती और तंदूर में, महाराष्ट्र के बल्लारपुर,यवतमाल और बरौड़ा में,तमिलनाडु के अराकाट और निवेली में,असम के गारो, खासी और जयंतिया की पहाड़ियों में जम्मू कश्मीर के कालाकोट मटका दांडेली धन साल और सवाल कोर्ट में राजस्थान के बीकानेर जयपुर और जोधपुर में, गुजरात के भड़ौंच में महत्वपूर्ण खाने हैं।भारत में सर्वप्रथम रानीगंज में ही कोयले की खुदाई प्रारंभ हुई थी। पाकिस्तान, श्रीलंका, जापान, मलेशिया और बर्मा देशों में मुख्यतः निर्यात होता है।
6.Coal- The place of coal in power resources is considered important even today.In the present time the economic worth of a nation is measured by its coal mines.It is used as fuel, to run trains, and to run factories for industries.Jharia, Bokaro, Giridih and Karanpura of Jharkhand are the major coalfields.In Raniganj in West Bengal, Singrauli, Sohagpur, Umaria, Jhilmili, Ramkola, Tatapani in Madhya Pradesh, Bansar, Chirmiri in Chhattisgarh, Hasdo-Rampur and Korba, Talcher and Sambalpur in Orissa, Singareni, Sasti and Tandur in Andhra Pradesh, Ballarpur, Yavatmal and Baroda in Maharashtra, Arakat and Niveli in Tamil Nadu, Garo, Khasi and Jaintia hills of Assam In Jammu and Kashmir, Kalakot Matka, Dandeli Dhan Sal and question court are important mines in Rajasthan's Bikaner, Jaipur and Jodhpur, Bhoranch in Gujarat. The first coal mining in India was started in Raniganj.Mainly exported to the countries of Pakistan, Sri Lanka, Japan, Malaysia and Burma.
7.पेट्रोलियम- मोटरगाड़ियांँ,वायुयान तथा जलयान चलाने हेतु शक्ति उत्पन्न करने में तथा छोटे-छोटे इंजनों को चलाने के लिए पेट्रोलियम का उपयोग मुख्यतः रूप से किया जाता है। वर्तमान यातायात के साधनों और युद्ध- सामग्री का यह प्रमुख आधार है साथ-साथ विभिन्न उद्योग धंधों में भी इसका उपयोग देखने को मिलता है। इससे कई प्रकार की रासायनिक पदार्थ भी तैयार किए जाते हैं।असम के डिगबोई, पंढरपुर, पुथरिया, हसांपंग, बापापंग,नाहरकटिया,मोरान में,उत्तर प्रदेश के देहरादून में, पंजाब के ज्वालामुखी, राजस्थान के जैसलमेर में, और गुजरात के खंभात एवं अंकलेश्वर में तथा असम के शिवसागर क्षेत्र तथा बिहार के चंपारण जिले में भी खनिज खनिज पैट्रोलियम तेल का पता लगाया गया है। कारखाना-डिगबोई (भारत का सबसे पुराना तेल शोधक कारखाना), नूनमाटी (रुमानिया सरकार की मदद से) बरौनी (U.S.S.R) ,कोयली (U.S.S.R), ट्रांबे (U.S.S), विशाखापट्टनम (U.S.A),कोचीन,हल्दिया,मद्रास और मथुरा में तेल साफ करने की कारखाने स्थापित की गई हैं।कई तरह की आवश्यकता की पूर्ति के लिए इसका आयात किया जाता है।

7.Petroleum- Petroleum is mainly used to generate power to run motor vehicles, aircraft and ships and to run small engines.It is the main basis of the means of transport and war material, as well as its use is also seen in various industries.Many types of chemical substances are also prepared from it.Digboi, Pandharpur, Putharia, Hasampang, Bapang, Naharkatiya, Moran in Assam, Dehradun in Uttar Pradesh, Jwalamukhi in Punjab, Jaisalmer in Rajasthan, and Khambhat and Ankleshwar in Gujarat and Assam Mineral mineral petroleum oil has also been detected in Sivasagar region of K.K. and Champaran district of Bihar. Workshop-Digboi (Oldest oil refinery in India), Noonmati (with the help of Rumania government), Barauni (USSR), Koyli (USSR), Trombay (USS), Visakhapatnam (USA), Cochin, Haldia, Madras and Mathura Oil refineries have been set up in India.It is imported to meet various requirements.

भारत में अन्य खनिज- (Other minerals in India-)

सोना. कर्नाटक स्थित कोलार की खान से सबसे अधिक सोना प्राप्त किया जाता है।आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु,झारखंड के सिंहभूम और उड़ीसा के कोरापुत और गंजाम जिलों में भी यह सोना खनिज पाया जाता है।
क्रोमाइट. उड़ीसा के कटक तथा क्योंझर जिले, झारखंड के सिंहभूम जिला तथा कर्नाटक के हसन और मैसूर जिलों में भी यह खनिज उपलब्ध है। इससे उच्च कोटि का इस्पात बनाया जाता है।
जिप्सम. राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर जिले में, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली कोयंबटूर रघुनाथपुरम् और तिरुनेवेली जिलों में तथा गुजरात उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में जिप्सम की प्रमुख खदानें हैं इससे सीमेंट भी बनाया जाता है।
क्रायनाइट. झारखंड के लप्साबुरू (सिंहभूम जिला) में प्राप्त होता है।संसार का सबसे बड़ा भंडार यहाँ है।यह ऊष्मासह ईंट बनाने के काम में लाया जाता है।
इल्मेनाइट. टाइटेनियम धातु का खनिज इल्मेनाइट दक्षिण भारत के केरल और चेन्नई तट के बालू में मिलता है। संसार का सबसे विशाल भंडार यहांँ हैं।निर्यात- संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंग्डम।
चूना पत्थर. उत्तरांचल के देहरादून, मसूरी इलाकों में, उड़ीसा के वीरमित्रापुर, मध्यप्रदेश के जबलपुर, रीवा, छत्तीसगढ़ के दुर्ग और रायपुर क्षेत्र, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली,कोयंबटूर में,और झारखंड के रोहतासगढ़ में प्राप्त होता है।
गंधक. बिहार के भोजपुर जिले के अमझोर क्षेत्रों में।
हीरा. मध्य प्रदेश स्थित पन्ना तथा अन्य क्षेत्र अनंतपुर,संबलपुर,चांदा तथा रीवा ये स्थान उल्लेखनीय है। एस्बेस्टस.आंध्रप्रदेश के कदप्पा,झारखंड के सिंगभूम, उड़ीसा के सुंदरगढ़ मैसूर (हसन और बीजापुर) और राजस्थान के अजमेर उदयपुर जिलों में।
मैग्नेटाइट. सलेम (तमिलनाडु),मैसूर (कर्नाटक), अल्मोड़ा (उत्तरांचल),डूंँगरपुर (राजस्थान) और सिंहभूम (झारखंड), उष्मासह ईंट बनाने के तथा रसायन शीशा आदि उद्योगों में काम आने वाला खनिज का विशालतम भंडार भारत में पाया जाता है।
शीशा. हजारीबाग( झारखंड ), व्यावर (राजस्थान), चिचोली (मध्य प्रदेश), कुमायूँ, अल्मोड़ा, देहरादून (उत्तरांचल),अग्निगुंडल (आंध्र प्रदेश), गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में।
चांदी. कर्नाटक,सिंहभूम तथा मानभूमि झारखंड में। यूरेनियम. झारखंड।
टिन. हजारीबाग (झारखंड)।
जस्ता. राजस्थान।
कोबाल्ट. राजस्थान और केरल।
एल्युमिनियम. केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तरांचल।
ग्रेफाइट. राजस्थान,आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक,उड़ीसा और केरल।
हैवी वाटर. उड़ीसा में तलचर, राजस्थान के कोटा, गुजरात के बड़ौदा, तमिलनाडु के तूतीकोरिन तथा पंजाब के नांगल में ये खनिज प्राप्त की जा सकती हैं।
संगमरमर. जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर और जबलपुर में।
नमक.सांभर झील पूर्वी एवं पश्चिमी समुद्री तट, और दंडी चीनी मिट्टी,राजमहल की पहाड़ी,सिंहभूमि जिला तथा केरल।
स्लेट. कांगड़ा,खरगपुर, मुंगेर, नेल्लोर में।

Gold. The Kolar mines in Karnataka are the major sources of gold.Andhra Pradesh, Madhya Pradesh, Tamil Nadu, Singhbhum of Jharkhand and Koraput of Orissa and This gold mineral is also found in Ganjam districts.
Chromite. This mineral is also available in Cuttack and Keonjhar districts of Orissa, Singhbhum district of Jharkhand and Hassan and Mysore districts of Karnataka. High quality steel is made from it.
Gypsum. There are major gypsum mines in Bikaner, Jaisalmer, Jodhpur and Nagaur districts of Rajasthan, Tiruchirappalli, Coimbatore, Raghunathpuram and Tiruneveli districts of Tamil Nadu and Gujarat, Uttar Pradesh and Himachal Pradesh.
Crynite. is found in Lapsaburu (Singbhum district) of Jharkhand. The world's largest stock is here. It is used for heat-intensive brick making.
Ilmenite. Titanium metal mineral Ilmenite is found in the sands of Kerala and Chennai coast of South India. The world's largest reserves are here. Export - United States and United Kingdom.
Limestone. In Dehradun, Mussoorie areas of Uttaranchal, Virmitrapur in Orissa, Jabalpur, Rewa in Madhya Pradesh, Durg and Raipur regions of Chhattisgarh, Visakhapatnam in Andhra Pradesh, Tiruchirappalli in Tamil Nadu,Coimbatore, Jharkhand Received in Rohtasgarh. Gandhak. in Amjhor areas of Bhojpur district of Bihar.
Diamond. Panna and other regions of Madhya Pradesh, Anantapur, Sambalpur, Chanda and Rewa,these places are noteworthy. Asbestos. Kadappa in Andhra Pradesh, Singbhum in Jharkhand, Sundargarh in Orissa, Mysore (Hasan and Bijapur) and Ajmer Udaipur districts of Rajasthan.
magnetite. Salem (Tamil Nadu), Mysore (Karnataka), Almora (Uttaranchal), Dungarpur (Rajasthan) and Singhbhum (Jharkhand), the largest mineral used in industries such as heat brick making and chemical glass etc.The reserves are found in India.
Sheesha. Hazaribagh (Jharkhand), Vyavar (Rajasthan), Chicholi (Madhya Pradesh), Kumaun, Almora, Dehradun (Uttaranchal), Agnigundal (Andhra Pradesh), Gujarat, Maharashtra and Tamil Nadu.
Silver. Karnataka, Singhbhum and Manbhumi in Jharkhand. uranium. Jharkhand.
Tin. Hazaribagh (Jharkhand).
Zinc. Rajasthan.
Cobalt. Rajasthan and Kerala.
Aluminium. Kerala, Chhattisgarh, West Bengal, Maharashtra and Uttaranchal.
Graphite. Rajasthan, Andhra Pradesh, Chhattisgarh, Tamil Nadu, Karnataka, Orissa and Kerala.
Heavy Water. These minerals can be found in Talcher in Orissa, Kota in Rajasthan, Baroda in Gujarat, Tuticorin in Tamil Nadu and Nangal in Punjab.
Marble.Jaipur,Jodhpur,Ajmer,Alwar and Jabalpur.
Salt. Sambhar lake,East and West coast,Rajmahal Hill,Singhbhumi District and Kerala.
Slate.kumaon,Kangara kharagpur (Munger),Nellor.

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad

हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe