वे सभी पदार्थ जिनसे भूपटल या भूपर्पटी का निर्माण हुआ है, चट्टानें कहलाती हैं।चट्टानों को प्रमुख तीन वर्गों में बांटा जाता है,आग्नेय (Igneous), अवसादी (Sedimentary) और कायांतरित (Metamorphic) चट्टानें।
1.आग्नेय चट्टानें- आग्नेय चट्टानें पिघले हुए मैग्मा से बनी हैं।ज्वालामुखी के फटने में जो मैग्मा बाहर आता है वह ठंडा होकर आग्नेय चट्टानों में परिवर्तित हो जाता है।धरती पर पाई जाने वाली यही आग्नेय चट्टानें सबसे प्राचीनतम चट्टानें हैं।आग्नेय चट्टानों में ग्रेनाइट,बेसाल्ट,और ज्वालामुखीय चट्टानें प्रमुख हैं।ज्वालामुखी चट्टानें पिघले हुए लावे से निर्मित होती हैं।
2.अवसादी चट्टानें- इनका निर्माण सागर तल में चट्टानों के कणों,जीव-जंतुओं के खोलों और अस्थिपंजरो के जमा होने से होता है।कोयला भी एक प्रकार की अवसादी चट्टान है जो प्राचीन काल में दलदलों के अंदर जंगलों के दब जाने से इनका निर्माण हुआ है।चूना पत्थर,खड़िया,बलुआ पत्थर और चिकनी मिट्टी भी अवसादी चट्टानों के मुख्य उदाहरण हैं।पृथ्वी पर्पटी का 95% भाग आग्नेय चट्टानों से और 5% भाग अवसादी चट्टानों के मिश्रण से बना है।
3.कायांतरित चट्टानें- आग्नेय और अवसादी चट्टानों पर विशाल ऊष्मा और दाब की क्रिया द्वारा कायांतरित चट्टानों का निर्माण हुआ है।संगमरमर भी एक कायांतरित चट्टान है।जो चूना पत्थर पर अत्यधिक ऊष्मा के प्रभाव से बनी है।इसी प्रकार चिकनी मिट्टी से स्लेट का निर्माण हुआ है।बहुत सी कायांतरित चट्टानों में गारनेट और रूबी जैसे बहुमूल्य मणिभ भी पाए जाते हैं।
All the substances from which the crust or crust is formed are called rocks. Rocks are divided into three major classes, Igneous, Sedimentary and Metamorphic ) rocks.
1.Igneous Rocks- Igneous rocks are made up of molten magma.The magma that comes out in the eruption of a volcano cools down and turns into igneous rocks.These are the most igneous rocks found on Earth. The oldest rocks.Among the igneous rocks, granite, basalt, and volcanic rocks are prominent.Volcanic rocks are formed from molten lava.
2.Sedimentary Rocks- They are formed by the deposition of rock particles, animal shells and osteoblasts in the ocean floor.Coal is also a type of sedimentary rock.They were formed in ancient times due to the submergence of forests inside swamps.Limestone, acacia, sandstone and clay are also the main examples of sedimentary rocks. 95% of the Earth's crust is igneous rocks. and 5% is composed of a mixture of sedimentary rocks.
3.Metamorphic Rocks- Metamorphic rocks have been formed by the action of enormous heat and pressure on igneous and sedimentary rocks.marble is also a metamorphic rock.Which is highly dependent on limestone.Formed by the effect of heat.Similarly, slate is formed from clay.Many metamorphic rocks also contain precious stones like garnet and ruby.
I hope the above information will be useful and
important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण
होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com
Recent Posts
हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad
हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation
हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)
Categories
Subcribe