s

प्रयोग के आधार पर - सामान्य, तकनीकी एवं अर्द्ध-तकनीकी शब्द || Based on experience – general, technical and semi-technical terms

   2779   Copy    Share

(ख) प्रयोग के आधार पर शब्दों के भेद

प्रयोग की दृष्टि से शब्द तीन प्रकार के हैं -
1. सामान्य शब्द
2. तकनीकी शब्द
3. अर्द्ध-तकनीकी शब्द

1. सामान्य शब्द- किसी भी भाषा की सामान्य शब्दावली से तात्पर्य उस भाषा से है, जिसमें जनसाधारण द्वारा प्रयोग किये जाने वाले शब्दों का प्रयोग होता है, जैसे- आना, जाना, लिखना, दाल-रोटी, घर-द्वार आदि।

2. तकनीकी शब्द- वे शब्द, जिनका प्रयोग विशेष शिक्षा, विद्या, क्षेत्र, व्यवसाय से सम्बन्धित कार्यों में किया जाता है। इस प्रकार के शब्दों का एक निश्चित पारिभाषिक अर्थ होता है, जैसे - पूँजी, लागत, पर्यावरण, क्रिया-प्रतिक्रिया, प्रदूषण आदि। इसमें भी विज्ञान, मानविकी एवं वाणिज्य तथा प्रशासन सम्बन्धी तकनीकी शब्दों का प्रयोग होता है। जैसे -
1. विज्ञान (Science) के तकनीकी शब्द- क्रिया, ध्वनि, प्रतिक्रिया, भौतिकी, जीवमण्डल, प्राणिशास्त्र, उत्पाद, विद्युत, अम्ल आदि शब्द।
2. मानविकी एवं वाणिज्य के तकनीकी शब्द- अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, संवेदनशील, कुंठा, अभिकरण, तर्कशास्त्र, बहिर्मुखी, भूगोल, दर्शन, संचार आदि।
3. प्रशासन के तकनीकी शब्द- उपक्रम, एकाधिकार, अभिरक्षा, कनिष्ठ, वरिष्ठ, सचिव, स्थानांतरण, निदेशालय, मुआवजा, कार्रवाई आदि।

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

एक शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानना क्यों आवश्यक है | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विजन एवं सिद्धांत

उचित मूल्य पर पुस्तक-कापियाँ, यूनिफॉर्म, एवं अन्य सामग्रियों हेतु सत्र 2024-25 में पुस्तक मेले का आयोजन हो सकता है।

1st अप्रैल 2024 को विद्यालयों में की जाने वाली गतिविधियाँ | New session school activities.

Subcribe