s

पुच्छल तारा (धूमकेतु) क्या होता है? || What is a tail star (comet)?

   2941   Copy    Share

धूमकेतु एक ऐसा तारा है जिसकी धूएंँ जैसी लंबी चमकदार पूँँछ होती है।इसे ही 'पुच्छल' तारा कहा जाता है। प्राचीन समय में मनुष्य इसे देखकर अत्यंत भयभीत हो जाया करते थे।वे लोग इसको विनाश का सूचक समझते थे।किंतु आधुनिक समय में लोगों को इसका रहस्य पता चल चुका है और वह इस भ्रम से बाहर आ चुके हैं।

धूमकेतु सूर्य के परिवार के अनेक आकाशीय पिंडों के जैसे है।पृथ्वी की भांति इनका भी एक निश्चित मार्ग होता है किंतु इनका आकार भिन्न-भिन्न होता है।ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि 100 वर्षों में लगभग 1000 धूमकेतु सूर्य के पास से गुजरते हैं।इनमें से कुछ ही ऐसे चमकदार होते हैं,जिनको बिना दूरबीन की सहायता से देख सकते हैं। 'हेली धूमकेतु' इनमें सबसे प्रसिद्ध है, जो 76 वर्ष बाद सूर्य के पास से गुजरता है।इसको सर्वप्रथम इंग्लैंड के सुप्रसिद्ध खगोलविद् एडमंड हेली ने सन् 1662 में देखा था। उन्हीं के नाम पर इसे हेली धूमकेतु की संज्ञा दी जाती है। अभी कुछ वर्ष पहले 1986 में इसे देखा गया था।

Comet is a star that has a long luminous tail like smoke.This is called the 'Tail' star. In ancient times humans were very frightened to see it.They used to think it indicator of destruction.But in modern times people have come to know its secret and they have come out of this illusion.

Comets are like many celestial bodies in the family of the Sun. Like Earth, they also have a definite path but their size It varies.It can be estimated that in 100 years about 1000 comets pass near the Sun. Of these, only a few are bright enough to be seen without the help of a telescope.'Halley's Comet' is the most famous of these, which passes near the Sun after 76 years.It was first observed by the famous English astronomer Edmund Halley in 1662.It is named after him as Halley's Comet.It was seen just a few years ago in 1986.

धूमकेतु के तीन भाग होते हैं– नाभि (Nucleus), सिर (Coma) तथा पूँछ (Tail)। 'नाभि' धूमकेतु के सिर का सबसे चमकीला हिस्सा होता है।नाभि का व्यास 100–10,000 मीटर तक हो सकता है।हेली धूमकेतु (Hallye's Comet) की नाभि का व्यास 5,000 मीटर है। अमोनिया, धूल, गैस जैसे अनेक तत्वों से बनी बर्फ की यह दूषित गेंद (Dirty snowball) जो की 'नाभि' कहलाती है, प्रकाश को प्रतिबिंबित करती हुई सिर के केंद्र से चमकती हुई प्रतीत होती है।नाभि के चारों तरफ के हिस्से को 'सिर' कहा जाता है।यह गैस और धूल से निर्मित हुआ है, जिसका व्यास 20 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा हो सकता है।'सिर' हाइड्रोजन गैस के बादलों से पूरी तरह घिरा रहता है।'पूँछ' धूमकेतु का विशेष हिस्सा माना जाता है।इसका निर्माण तब होता है जब धूमकेतु की पूंँछ दो प्रकार की होती हैं–डस्ट टेल (Dust tail) जो 10 लाख से एक करोड़ किलोमीटर लंबी होती है तथा प्लाज्मा (Plasma tail) टेल यानी अत्यधिक गर्म आयोनाइज्ड गैस की पूँछ जो 10 करोड़ किलोमीटर लंबी होती है।

धूमकेतु की पूंँछ तभी बनती है जब वह सूर्य के समीप आ जाता है। सूर्य का प्रकाश उसके सिर की कुछ गैस को परे ढकेलता है और यही गैस पूँछ की तरह चमकने लगती है।जैसे ही यह सूर्य के समीप आता है, बड़ी तेजी के साथ चक्कर काटते हुये अपनी पूँछ को आगे करते हुए सूर्य से दूर चला जाता है।धूमकेतु की पूंँछ हमेशा सूर्य की विपरीत दिशा में होती है।

Comet has three parts- Nucleus, Coma and Tail. The 'navel' is the brightest part of the comet's head. The diameter of the navel can range from 100–10,000 m.The diameter of the navel of Halley's Comet is 5,000 meter is.This contaminated ball (Dirty snowball) made of various elements like ammonia, dust, gas which is called the 'navel', reflecting light from the center of the head The area around the navel is called the 'head'.It is made up of gas and dust, whose diameter can be more than two million kilometers.The 'head' is full of clouds of hydrogen gas.The 'tail' is considered to be a special part of the comet. It is formed when the tail of the comet is of two types–Dust tail (Dust tail) which is 10 lakh to 10 million kilometer long and the plasma (Plasma tail) tail means a tail of extremely hot ionized gas that is 100 million kilometers long.

A comet's tail is formed only when it gets closer to the Sun. Sunlight passes some of the gas in its head pushing and this gas starts shining like a tail in the opposite direction.

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad

हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation

हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe