s

वैज्ञानिक/तकनीकी शब्दावली || Scientific/Technical Terminology.

   732   Copy    Share

वैज्ञानिक शब्दावली का अर्थ– वैज्ञानिक शब्दावली आयोग (सीएसटीटी) हिंदी और अन्य प्रत्येक भारतीय भाषाओं के वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दों को परिभाषित तथा नवीन शब्दों का विकास करता है।इस आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 344 के भाग (4) के अंतर्गत भारत सरकार के एक संकल्प के माध्यम से 21 दिसंबर 1960 में इसका सफलतापूर्वक गठन किया गया।

Meaning of Scientific Terminology– Commission for Scientific Terminology (CSTT) defines and develops new words scientific and technical terms in Hindi and every other Indian language. This commission was successfully constituted on 21 December 1960 through a resolution of the Government of India under Part (4) of Article 344 of the Constitution.

महत्वपूर्ण वैज्ञानिक शब्दावली
(Important Scientific Terminology)

विभिन्न वैज्ञानिक शब्दावली निम्नांकित हैं–
(1).शैवाल (Algae)– ऐसे थेलोफाइट्स जिनमें पूरी तरह से क्लोरोफिल मौजूद रहता है,शैवाल के अंतर्गत आते हैं।जैसे :- स्पाइरोगाईरा, बालवॉक्स आदि।
(2).कवक (Fungil)– ऐसे थेलोफाइट्स जिनमें क्लोरोफिल मौजूद नहीं होते हैं, कवक कहलाते हैं। जैसे :- म्यूकर, गोबरछत्ता, यीस्ट इत्यादि इसके अंतर्गत आते हैं।
(3).प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis)– वह जैव रासायनिक प्रकरण है जिनमें हरे-पेड़ पौधे सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में जमीन के माध्यम से अवशोषित जल एवं खनिज लवण वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड की मदद से कार्बोहाइड्रेट का निर्माण करता है।
(4).श्वसन (Respiration)– वातावरण से ऑक्सीजन शरीर के अंदर ग्रहण करना, उसे कोशिका तक पहुंचाना, कोशिका में ऑक्सीकरण के फलस्वरुप बने कार्बन- डाइऑक्साइड को शरीर से बाहर तक लाने के संपूर्ण प्रक्रम को श्वसन कहा जाता है।
(5).पोषण (Nutrition)– पोषण ऐसा जटिल प्रक्रम के अंतर्गत आता है जिसके द्वारा जीव के शरीर के अंदर भोजन का अंतः ग्रहण, उसका पाचन, पचे हुए भोजन का कोशिकाओं के द्वारा अवशोषण तथा उसका कोशिकाओं के भीतर स्वांगीकरण होता है।यही प्रक्रिया पोषण कहलाती है।
(6).परजीवी (Parasite)– ऐसे जीव जो अपने भोजन हेतु दूसरों जीवो पर निरभर रहते हैं, उन्हें परजीवी कहा जाता है।
(7).मृतजीवी (Dead Survivor)– ऐसे जीव जो अपना जीवनयापन सड़ेगले मृत पदार्थों के द्वारा करते हैं, मृतजीवी के अंतर्गत आते हैं।
(8).सहजीवी (Symbiotic)– जब कभी दो जीव परस्पर एक दूसरे की सहायता करते हुए आपस में जीवन-यापन करते हैं, सहजीवी कहलाते हैं।जीवों का इस तरह का संबंध सहजीविता भी कहलाता है।
(9).स्वपोषी (Autotrophic)– वे जीव जो अपना भोजन सरल सामग्री से संश्लेषित करते हैं, ऐसे जीव स्वपोषी जीव कहलाते हैं।
(10).परपोषी (Heterotrophic)– ऐसे जीव जो अपना भोजन सीधे अथवा किसी और उपाय के माध्यम से पौधे अथवा जंतुओं से प्राप्त करते हैं, परपोषी कहलाते हैं।
(11).पाचन (Digestion)– जंतु जो भोजन ग्रहण करते हैं वे जटिल अघुलनशील अणुओं के रूप में पाए जाते हैं। जटिल एवं घुलनशील से सरल घुलनशील रूप में भोजन को परिवर्तन करने की क्रिया पाचन क्रिया कहलाती है।
(12).अवशोषण (Absorption)– पाचन क्रिया के पश्चात भोजन जीव की आहार नली की कोशिकाओं द्वारा सोख लिया जाता है,वहांँ से यह रक्त परिसंचरण तंत्र द्वारा शरीर की अनेक कोशिकाओं में पहुंँचा दिया जाता है।इस तरह सरल घुलनशील भोजन के कोशिकाओं द्वारा सोखने के इस क्रिया को ही हम अवशोषण क्रिया के नाम से जानते हैं।
(13).उत्सर्जन (Emissions)– शरीर के अंदर हो रहे उपापचय क्रियाओं के फलस्वरुप कई अपशिष्ट पदार्थ का निर्माण होता है, इन्हीं अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को उत्सर्जन कहा जाता है।

Different scientific terminology–
(1).Algae– Such thelophytes in which chlorophyll is completely present, come under algae. Eg :- Spirogyra, Balvax etc.
(2).Fungil– Such thelophytes in which chlorophyll is not present are called fungi.For example: - Mucor, cow dung, yeast etc. come under this.
(3).Photosynthesis– is the biochemical phenomenon in which green-trees plants absorb water and mineral salts through the ground in the presence of sunlight, with the help of atmospheric carbon dioxide, carbohydrates builds.
(4).Respiration– taking oxygen from the atmosphere inside the body, transporting it to the cell, respiration is the whole process of bringing the carbon-dioxide formed as a result of oxidation in the cell to the outside of the body is called.
(5).Nutrition– Nutrition is such a complex process by which the ingestion of food inside the body of the organism, its digestion, the absorption of digested food by the cells and its cells Assimilation takes place within.This process is called nutrition.
(6).Parasite– Such organisms which depend on other organisms for their food are called parasites.
(7).Dead Survivor– Organisms that make their living through decaying dead materials, come under mortals.
(8).Symbiotic– Whenever two organisms live together by helping each other, it is called symbiotic.This type of relationship of organisms is also called symbiosis.
(9).Autotrophic– Those organisms which synthesize their food from simple materials, such organisms are called autotrophic organisms.
(10).Heterotrophic– Organisms that obtain their food directly or through some other means from plants or animals, are called heterotrophs.
(11).Digestion– The food that animals consume is found in the form of complex insoluble molecules.The process of changing food from complex and soluble to simple soluble form is called digestion process.
(12).Absorption– After digestion, the food is absorbed by the cells of the alimentary canal, from there it is delivered to many cells of the body by the blood circulatory system.In this way, we know this process of absorption of simple soluble food by the cells by the name of absorption process.
(13).Emissions– Many waste materials are formed as a result of the metabolic activities happening inside the body, the process of removing these wastes from the body is called excretion.

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

1st अप्रैल 2024 को विद्यालयों में की जाने वाली गतिविधियाँ | New session school activities.

Solved Model Question Paper | ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 8 विषय- सामाजिक विज्ञान (Social Science) | वार्षिक परीक्षा 2024 की तैयारी

Blueprint Based Solved Question Paper Environmental Study | हल अभ्यास प्रश्नपत्र पर्यावरण अध्ययन कक्षा 5 Exam Year 2024

Subcribe