s

MICR का अर्थ व उपयोग।।Meaning and use of MICR.

   2427   Copy    Share

MICR से आशय।(Meaning of MICR)

MICR एक करैक्टर रिकॉग्निशन सिस्टम होता है, जो कि विशिष्ट प्रकार की स्याही एवं अक्षरों का उपयोग इसके द्वारा किया जाता है। इसके अंतर्गत प्रयोग की जाने वाली विशिष्ट स्याही मैग्नेटिक इंक कहलाती है तथा यह स्याही आयरन ऑक्साइड के कणों से निर्मित की जाती है।मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकॉग्नाइजर इस मैग्नेटिक इंक को मैग्नेटाइज कर देता है एवं मैग्नेटिक पैटर्न के रूप में समस्त सूचनाओं को कंप्यूटर तक पहुँचा देता है।MICR एक हाई स्पीड एवं सुरक्षित स्कैनिंग विधि होती है। अन्य शब्दों में, MICR एक ऐसा फोंट (Font) है जो सिर्फ चुंबकीय आवेशित स्याही के प्रयोग को मान्य करता है।इसके माध्यम से सामान्यतः कुछ विशेष अंकों एवं चिन्हों का ही वर्णन किया जाता है।अमेरिकन नेशनल स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूट के माध्यम से MICR प्रिंटिंग मांनकों को विकसित किया गया एवं इसके लिए फोंट, टोनर, सिग्नल क्षमता तथा पंजीकरण आदि हेतु कुछ मानकों का निर्धारण भी किया गया है।

MICR का उपयोग (Use of MICR)

इसका प्रयोग विश्व की लगभग प्रत्येक बैंकों द्वारा चेकों, जमा स्लिपों व अन्य दस्तावेजों को छाँटने एवं उन्हें रिकॉर्ड करने के लिए होता है। इस प्रक्रिया में विशिष्ट अंकीय फोंट तथा ऑक्साइडयुक्त स्याही का उपयोग ग्राहक के खाता संख्या, बैंक का विवरण तथा अन्य संबंधित जानकारियों को कोड के रूप में प्रिंट करने में किया जाता है।MICR तकनीक में चैक सीधे इनपुट डिवाइस में फीड किए जाते हैं एवं इसके इसके बाद की सभी प्रक्रियाएँ स्वतः होती जाती हैं।इस प्रकार यह तकनीक बैंकों की कार्यक्षमता की गुणवत्ता एवं गति में वृद्धि भी करती है। बैंकों के अलावा इस तकनीक का प्रयोग वर्तमान में सेल्स प्रमोशन, कूपन, हवाई जहाज के टिकट, क्रेडिट कार्ड, बीमा प्रीमियम की रसीद, आदि को एनकोड करने में शीघ्रता से बढ़ रहा है।

MICR is a character recognition system, which uses specific type of ink and letters.Specific ink used under it It is called Magnetic Ink and this ink is made from particles of iron oxide. Magnetic Ink Character Recognizer magnetizes this magnetic ink and transmits all the information to the computer in the form of magnetic patterns.MICR is a high-speed and secure scanning method. In other words, MICR is a font that only accepts the use of magnetically charged ink. It usually uses some special digits.And the symbols are described only.MICR printing standards were developed through the American National Standards Institute and for this some standards have also been set for font, toner, signal capacity and registration etc.

Use of MICR

It is used by almost every bank in the world for sorting and recording of cheques, deposit slips and other documents. In this process specific numeric fonts And oxidized ink is used to print the customer's account number, bank details and other related information in the form of codes.In MICR technology, the checks are fed directly into the input device and all subsequent processing is done automatically.In this way, this technology also enhances the quality and speed of efficiency of banks. Apart from banks, this technology is currently increasingly used to encode sales promotions, coupons, plane tickets, credit cards, receipts for insurance premiums, etc.

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

Solved Model Question Paper | ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 8 विषय- सामाजिक विज्ञान (Social Science) | वार्षिक परीक्षा 2024 की तैयारी

Blueprint Based Solved Question Paper Environmental Study | हल अभ्यास प्रश्नपत्र पर्यावरण अध्ययन कक्षा 5 Exam Year 2024

Annual Exam 2024 | English Solved Model Question Paper | ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 8 विषय- अंग्रेजी

Subcribe