s

5 राष्ट्र भक्ति गीत (गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम) || Rashtra Bhakti geet (Rashtriy geet)

   2932   Copy    Share

गीत १

हम हैं भारतवासी, यारों —2
जियें मरें हम देश के खातिर,
दे दें हर कुर्बानी। —2
वीरों हम हैं भारतवासी ..............
हम वीरों की रगों में बहता,
मातृभूमि का पानी। —2
वीरों हम हैं भारतवासी ..............
नहीं झुके हम किसी के आगे,
वतन पे हमें गुमान है।
लड़ते-लड़ते सरदह पे अब,
हो जाना कुर्बान है। —2
वीरों हम हैं भारतवासी ..............
कौन है हिन्दू कौन है मुस्लिम,
हमें नहीं पहचान है।
यहाँ देश का हर एक बच्चा,
कौम की यारों शान। —2
वीरों हम हैं भारतवासी ..............
पाक लुटेरों सरहद से,
इस पार ना आने की सोचो। —2
वीरों हम हैं भारतवासी ..............
घुसे अगर फिर ना माने,
मिट्टी भर जाने की सोचो।
वीरों हम हैं भारतवासी ..............

गीत २

सुन भारत माता —2
हम गीत तुम्हारे गायेंगे,
चरणों में बलि-बलि जायेंगे।
सुन भारत माता ...............
हम माँ के वीर सिपाही हैं,
दुश्मन को मार भगायेंगे।
हम एक वतन हैं एक सदा,
सब मिलकर कसम उठायेंगे।
सुन भारत माता .................
हम परवाने आजादी के,
तेरी चाह में जलते जायेंगे।
दे मिसाल हम वीरों की,
तेरी राह में चलते जायेंगे।
सुन भारत माता .................
दुश्मन के सर काटे सरहद,
लौट तभी घर आयेंगे।
नामों निशान मिटाने को हम,
वतन पे खुद मिट जायेंगे।
सुन भारत माता .................
पाक से डरते नहीं सिपाही,
हम सरहद पर डट जायेंगे।
नापाक इरादों से इसके,
हम कभी नहीं बँट जायेंगे।
सुन भारत माता .................

गीत ३

हम देश के सिपाही,
दुश्मन को बता दो।
हम कौम के गवाही,
दुश्मन को बता दो।
हम देश के सिपाही .............
एक फूल नहीं देंगे,
हम अपने चमन का। —२
बेचेंगे नहीं स्वर्ग कभी,
हम अपने वतन का।
हम देश के सिपाही .............
आतंक माँ फैलाये उनसे,
कर दो वतन में।
कभी ना होगा हासिल,
दो गज भी कफन में।
हम देश के सिपाही ...............
हमको है शहीदों की कसम,
जान जाये वो।
हम जां भी लुटा सकते हैं,
मान जायें वो।
हम देश के सिपाही ...............
दुश्मन को नहीं छोड़ें,
सरहद पे हम कभी।
मिल जाये हम मिटा दें,
सरहद में हम कभी।
हम देश के सिपाही ...............

गीत ४

चलते जाओ वीर सिपाही,
नहीं किसी से डरना तुम।
माँ की लाज बचानी तुमको,
सरहद पे ही मरना तुम।
चलते जाओ .................
गद्दार यहाँ घुसपैठी देखो,
आ आतंक बढ़ाये।
पाक के हर घुसपैठी को,
सरहद पे ही धरना तुम।
नापाक इरादों वाला ये,
कभी ना आहे भरना तुम।
चाहे अपनी शक्ति लगा दे,
मरते दम तक लड़ना तुम।
चलते जाओ ................
वतन के खातिर वीर सिपाही,
बन सुभाष से बढ़ना तुम।
एक नई तस्वीर देश की,
गाँधी जैसी गढ़ना तुम।
चलते जाओ .................
राह तेरी ना रोके दुश्मन,
रौंद लास को चढ़ना तुम।
तोड़ देना गुलामी की जंजीरें,
देश प्रेम को मढ़ना तुम
चलते जाओ .................

गीत ५

ओ भारत माँ — २
ये वतन है हमारा,
ये चमन है हमारा।
हमको है जां से प्यारा,
प्यारा वतन हमारा।
ओ भारत माँ ...........
जहाँ लाल हो नेहरू जैसे,
दिखते हर घर में यारों।
उसके खातिर वीरों तुम,
सब अपना तन मन वारो।
ओ भारत माँ ...........
दे हमको आजादी देखो,
सूली चढ़के कितने। —2
गुलशन एक आजाद हुआ तो,
उजड़े चमन भी कितने।
ओ भारत माँ .............
इसकी शान ना जाने देंगे,
चाहे जां भी जाए।
हम हैं माँ के वीर सिपाही,
मौत से ना घबरायें।
ओ भारत माँ .............
कहना है पाक से ओ,
सरहद ना पार आये।
उनको ना कुछ हो हासिल,
ना जिंदगी गवायें।
ओ भारत माँ ............

इस 👇 बारे में भी जानें।
राष्ट्रभक्ति गीत

इस 👇 बारे में भी जानें।
राष्ट्रभक्ति गीत

इस 👇 बारे में भी जानें।
गणतंत्र दिवस के लिए विद्यार्थियों हेतु भाषण

इस 👇 बारे में भी जानें।
भाषण कैसे दे? भाषण के मुख्य अंश क्या हों?

इस 👇 बारे में भी जानें।
Email और Gmail में क्या अन्तर है

इस 👇 बारे में भी जानें।
लॉकडाउन क्या है? इसके लाभ और हानि

इस 👇 बारे में भी जानें।
मोगली की कहानी- मोगली लैण्ड सिवनी

इस 👇 बारे में भी जानें।
एतिहासिक पर्यटन स्थल- आष्टा का महाकाली मंदिर

इस 👇 बारे में भी जानें।
मध्य प्रदेश के प्रमुख स्थल एवं उनकी प्रसिद्धि के कारण

इस 👇 बारे में भी जानें।
उम्मीदवारों (अभ्यर्थियों) के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिन्दु।

इस 👇 बारे में भी जानें।
विश्व साइकिल दिवस 3 जून

इस 👇 बारे में भी जानें।
SC एवं ST वर्ग में सम्मिलित जातियाँ

इस 👇 बारे में भी जानें।
म.प्र. की जातियाँ एवं उनके परम्परागत व्यवसाय (काम-धन्धे) - पिछड़ा वर्ग संवर्ग

इस 👇 बारे में भी जानें।
स्कूलों में विद्यार्थी सुरक्षा आदेश

इस 👇 बारे में भी जानें।
ICT के अन्तर्गत उपकरण एवं उनका उपयोग

इस 👇 बारे में भी जानें।
दिव्यांगता एवं उसकी पहचान एवं लक्षण

इस 👇 बारे में भी जानें।
आकाशीय बिजली (वज्रपात) के प्रकार एवं प्रभाव

इस 👇 बारे में भी जानें।
मध्यप्रदेश शासन हितग्राही मूलक योजनाएँ

इस 👇 बारे में भी जानें।
हेलो का अर्थ इसकी उत्पत्ति और इतिहास



आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.

R. F. Tembhre
(Teacher)
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

अगले 4 दिन तक होली चलेगी। संत प्रेमानंद महाराज जी के संदेश की तीन बातें | होलिका दहन का मुहूर्त

वार्षिक परीक्षा 2025 अभ्यास प्रश्न पत्र विषय संस्कृत कक्षा 8वीं | Sanskrit Solved Practice Paper

Blueprint based question paper ENGLISH (general) CLASS 5th annual exam 2025 | अंग्रेजी अभ्यास प्रश्न पत्र

Subcribe