s

डाक मतपत्र क्या है? डाक मतपत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया || Dak Matpatra hetu aavedan prakriya || Application for Postal Ballot Paper

   2086   Copy    Share

डाक मतपत्र क्या है?
नाम से स्पष्ट है ऐसा मतदान जो डाक के माध्यम से किया जाए। इस तरह के मतदान में मतदाता अपनी आवश्यक कार्यवाहियाँ (डाक मतपत्र के लिए आवेदन करना) पूर्ण करने की पश्चात निर्वाचन कार्यालय से उन्हें लिफाफे में बैलेट जारी किया जाता है, जिस पर मतदाता (निर्वाचक) अपने मनपसंद अभ्यर्थी के नाम को चिन्हित कर मतदान करता है, डाक मतपत्र कहलाता है।

डाक मतपत्र किन्हें जारी होता है?
ऐसे शासकीय कर्मचारी जिनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई जाती है या निर्वाचन कार्य में संलग्न होते हैं उन्हें डाक मतपत्र जारी किया जाता है।
मतदान दिवस को मतदान अधिकारी या कर्मी स्वयं की निर्वाचन क्षेत्र जहाँ की निर्वाचक नामावली में उनका नाम होता है उस मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं हो सकते, उन्हें आवश्यक कार्रवाही (डाक मतपत्र के लिए आवेदन करने) पूर्ण करने के पश्चात डाक मतपत्र जारी किया जाता है।

डाक मतपत्र हेतु आवेदन (प्रारूप 12)―
यदि किसी मतदान कर्मी या अधिकारी की किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र जहाँ का वह निर्वाचक नहीं है में ड्यूटी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा मतदान अधिकारी के लिए नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है तो ऐसे मतदान कर्मी या अधिकारी को डाक मतपत्र के लिए प्रारूप 12 में आवेदन करना होता है।

निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र (EDC) हेतु आवेदन (प्रारूप 12A)―
यदि किसी मतदान अधिकारी या कर्मी को उनके स्वयं के निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन ड्यूटी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है किंतु उनका नाम उस मतदान केंद्र की निर्वाचक नामावली में नहीं है तो वे प्रारूप 12A में निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र (EDC ― Election Duty Certificate) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

केवल डाक मतपत्र का उपयोग―
यदि किसी मतदान अधिकारी या कर्मी को आवेदन करने के पश्चात डाक मत पत्र जारी कर दिया गया है और किसी कारणवश उस कर्मचारी की ड्यूटी निरस्त हो गई है। ऐसी स्थिति में वह अपने निर्वाचन क्षेत्र जहाँ की निर्वाचक नामावली में उसका नाम है के मतदान केंद्र पर जाकर मतदान नहीं कर सकेगा। बल्कि उसे जारी किये गये डाक मत पत्र से ही मतदान करना होगा।

प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक जानकारी/कार्यवाही―
प्रशिक्षण कक्षाओं के दौरान जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्येक मतदाता सूची की एक प्रति प्रशिक्षण केंद्रों पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध होगी, ताकि मतदान अधिकारी/कर्मी अपने विवरण नोट कर सकेंगे। मतदाता सूची संख्या, जिसे मतदान अधिकारी/कर्मी को पोस्टल बैलेट पेपर के लिए अपने आवेदन में प्रस्तुत करना होगा। मतदान अधिकारी/कर्मी अपना मतदाता विवरण राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) या वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
1. निर्वाचन संबंधित शब्दसंक्षेप उनके पूर्ण नाम एवं हिन्दी में अर्थ
2. उम्मीदवारों (अभ्यर्थियों) के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिन्दु।

इस 👇 बारे में भी जानें।
P-1, P-2, P-3, P-4 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022

इस 👇 बारे में भी जानें।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन P-1 के कार्य

इस 👇 बारे में भी जानें।
P-2, P-3, P-4 के कार्य

इस 👇 बारे में भी जानें।
मतदान दलों को प्राप्त होने वाली सामग्री की सूची।

इस 👇 बारे में भी जानें।
मतदाता को अमिट स्याही कब और कैसे लगाना चाहिए?

इस 👇 बारे में भी जानें।
आदर्श मतदान केंद्र की विशेषताएँ

इस 👇 बारे में भी जानें।
पीठासीन अधिकारी के दायित्व।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति – गलत जानकारी देकर नियुक्ति पाना, नियुक्ति में प्राथमिकता
2. वरिष्ठता निर्धारण नियम
3. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8) सत्र 2023-24 हेतु दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी
4. ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार मासिक मूल्यांकन टेस्ट माह अगस्त 2023
5. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. जन शिक्षक के कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
3. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
4. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
5. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
6. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
7. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
8. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
9. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
10. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
11. विद्यालय Udise कैसे भरें
12. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
13. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
14. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
2. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
3. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
4. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
5. पेंशन से आशय।
6. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. स्थानान्तरण नीति 2022
2. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी
3. हाथ धुलाई दिवस- हाथ धोने के प्रमुख स्टेप्स
4. अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा 2022 23 का स्वरूप - महत्त्व बिंदु
5. 5th 8th परीक्षा पंजीकरण संशोधित तिथियाँ
6. प्राथमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023-24
7. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रमुख धाराएँ
8. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारभूत सिद्धांत एवं विजन

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

संस्कृत की उत्तर शीट - जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड 2024-25 कक्षा 6 से 8 | Sanskrit Answer Sheet

उत्तर शीट (Answer Sheet)- English 20 प्रश्न Class 6 to 8 जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड 2024-25

उत्तर शीट- English 15 questions जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रश्न पत्र कक्षा 4 और 5 ओलंपियाड 2024 25 | word power championship

Subcribe