(A) प्रॉक्सी मतदाता की सुविधा, उनकी सूची व मतदान― कुछ सर्विस मतदाताओं की श्रेणियों को उनके द्वारा नियुक्त प्रॉक्सी (प्रतिनिधि) के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। इन मतदाता का श्रेणीकरण 'वर्गीकृत प्रॉक्सी मतदाता' के रूप में 'वर्गीकृत सेवा मतदाता' (CSVs) किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर आपको 'वर्गीकृत प्रॉक्सी मतदाता' की एक सूची उपलब्ध कराएंगे, यदि ऐसा कोई है, जिनके लिए उनके द्वारा नियुक्त प्रॉक्सी आपके केन्द्र में मतदान करेंगे आपके मतदान केन्द्र हेतु 'वर्गीकृत प्रॉक्सी मतदाता' मतदाता सूची का ही भाग माना जाएगा। इसलिए आपको प्रॉक्सी मतदाता को वास्तविक सर्विस मतदाता का ही दर्जा देना होगा एवं प्रक्रिया अन्य सामान्य निर्वाचन के समान होगी।
(B) प्रॉक्सी की पहचान और अमिट स्याही का प्रयोग― प्रॉक्सी (प्रतिनिधि), मतदान हेतु अपना मत 'वर्गीकृत सेवा मतदाता' के लिए उसी प्रकार दर्ज करेंगे जैसा कि अन्य मतदाता मतदान केन्द्र पर करते है। प्रॉक्सी के मामले में पहचान आदि की प्रक्रिया अन्य सामान्य निर्वाचन के समान होगी । फिर भी, यह ध्यान में रखा जाए कि प्रॉक्सी के मामले में, बाँये हाथ की माध्यमा पर अमिट स्याही लगाई जाएगी। प्रॉक्सी (प्रतिनिधि) जिनका नाम पंजीकृत मतदाता के रूप में निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र में सामान्यतः दर्ज है। अपना मत 'वर्गीकृत सेवा मतदाता' (CSV) को देने के अतिरिक्त स्वयं के नाम से भी मतदान करेगा।
(C) प्रारूप 17A में प्रविष्टि― प्रॉक्सी मतदाताओं के संबंध में मतदाताओं की पंजी (प्रारूप 17A) के द्वितीय स्तम्भ में दर्ज मतदाता का सरल क्रमांक आपके मतदान केन्द्र पर वर्गीकृत सेवा मतदाता की उप सूची में दिए गए क्रमांक अनुसार होगा फिर भी मुख्य चिन्हित मतदाता सूची में सरल क्रमांक से अंतर मालूम करने हेतु शब्द पीवी (प्रॉक्सी के लिए) कोष्टक में दर्ज कर दिया जाए उदाहरणार्थ, वर्गीकृत मतदाता की उपसूची के सरल क्रमांक 1 के समक्ष प्रॉक्सी मतदाता को प्रदर्शित करने हेतु, रजिस्टर प्रारूप 17A के स्तम्भ 2 में सरल क्रमांक 1 (पीवी) होगा, 'वर्गीकृत सेवा मतदाता' की उपसूची से सरल क्रमांक 5 का प्रॉक्सी मतदाता 5 (पीवी) होगा।
जानकारी का स्रोत― निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु जारी पीपीटी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज।
निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
1. निर्वाचन संबंधित शब्दसंक्षेप उनके पूर्ण नाम एवं हिन्दी में अर्थ
2. डाक मतपत्र क्या है? डाक मतपत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया
3. मतदान सामग्री जिन पर विशेष ध्यान देना चाहिए
4. मॉक पोल के चरण या सही क्रम
5. VVPAT पेपर पर्ची पर त्रुटिपूर्ण मुद्रण (प्रिंट) की दशा के में शिकायत
6. निर्वाचन संबंधित विशेष परिस्थितियाँ एवं उनका समाधान कैसे करें?
7. विधानसभा निर्वाचन 2023 में हुए बदलाव की जानकारी
8. मतदाताओं के सवाल और हमारे यथोचित जवाब।
9. पीठासीन अधिकारी के कार्य
10. P1, P2 और P3 के मुख्य कार्य
11. मतदाता के मतदान करने से इंकार की दो परिस्थितियाँ
12. PO3 के सूझबूझ से किये जाने वाले कार्य
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
edudurga.com
Recent Posts
अगले 4 दिन तक होली चलेगी। संत प्रेमानंद महाराज जी के संदेश की तीन बातें | होलिका दहन का मुहूर्त
वार्षिक परीक्षा 2025 अभ्यास प्रश्न पत्र विषय संस्कृत कक्षा 8वीं | Sanskrit Solved Practice Paper
Blueprint based question paper ENGLISH (general) CLASS 5th annual exam 2025 | अंग्रेजी अभ्यास प्रश्न पत्र
Categories
Subcribe