प्रश्न 1 — ट्रेन के टिकट चेकर को वर्दी के रूप में पहनना होता है—
(A) नीला कोट पैंट
(B) काला कोट
(C) खाखी वर्दी
(D) सफेद कोट
उत्तर —(B) काला कोट
प्रश्न 2 — जब रेलगाड़ी तेज गति से चलती है तो बाहर की वस्तुएँ किस प्रकार दिखाई देती है ?
(A) घूमती हुई
(B) उड़ती हुई
(C) विपरीत दिशा में दौड़ती हुई
(D) ट्रेन की दिशा में चलती हुई
उत्तर —(C) विपरीत दिशा में दौड़ती हुई
प्रश्न 3 — जब आप लंबे समय की यात्रा करते हैं तब समय बिताने के लिए अपने साथ लेकर जाते हैं—
(A) हॉकी
(B) टेलीविजन
(C) किताबें और मैगजीन
(D) चिड़िया और बल्ला
उत्तर —(C) किताबें और मैगजीन
प्रश्न 4 — रेलगाड़ी में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए देखते हैं—
(A) रिजर्वेशन चार्ट
(B) समाचार पत्र में
(C) नोटिस बोर्ड में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर —(A) रिजर्वेशन चार्ट
प्रश्न 5 — जहाँ से ट्रेन चलती है और रुकती है वह स्थान कहलाता है—
(A) ऑटो स्टैंड
(B) हवाई अड्डा
(C) रेलवे स्टेशन
(D) बस स्टैंड
उत्तर —(C) रेलवे स्टेशन
प्रश्न 6 — मडगांव राज्य में है।
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र
उत्तर —(C) गोवा
प्रश्न 7 — रेलगाड़ी के रास्ते में नदियाँ आने पर वह कहां से गुजरती है?
(A) पहाड़ के ऊपर से
(B) पानी के अंदर से
(C) सड़क से
(D) पुल से
उत्तर —(D) पुल से
प्रश्न 8 — कोयला एवं बिजली से चलने वाले साधन हैं।
(A) बस
(B) रेलगाड़ी
(C) नाव
(D) हवाई जहाज
उत्तर —(B) रेलगाड़ी
प्रश्न 9 — ऐसा फल जिसका पानी पिया जाता है।
(A) नारियल
(B) आम
(C) अमरूद
(D) चीकू
उत्तर —(A) नारियल
प्रश्न 10 — केरल राज्य में बोली जाने वाली भाषा है—
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) मलयालम
(D) कन्नड
उत्तर —(C) मलयालम
प्रश्न 11 — गोवा के मैदानों में छोटे—छोटे पौधे और पेड़ किस रंग की मिट्टी में उग रहे थे?
(A) पीली
(B) काली
(C) भूरी
(D) लाल
उत्तर —(D) लाल
प्रश्न 12 — मेरी ट्रेन, जब पहाड़ क्रॉस करने लगी तब अचानक बिल्कुल अंधेरा हो गया और ट्रेन की ९ बत्तियाँ जलानी पड़ी मेरी ट्रेन कहाँ से निकल रही थी ?
(A) नदी
(B) सुरंग
(C) समुद्र
(D) पुल
उत्तर —(B) सुरंग
प्रश्न 13 — रेलवे समय सारणी से हमें जानकारी प्राप्त होती है—
(A) ट्रेनों के मार्ग
(B) प्रत्येक स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान का समय
(c) मार्ग के स्टेशनों की जानकारी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर —(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 14 — फैरी एक संसाधन है—
(A) वायु परिवहन
(B) जल परिवहन
(C) भूमि परिवहन
(D) मरुस्थली परिवहन
उत्तर —(B) जल परिवहन
प्रश्न 15 — पीएनआर का पूरा नाम है—
(A) पैसेंजर न्यू रिकॉर्ड
(B) पैसेंजर नेम रिकॉर्ड
(C) पैसेंजर स्थायी नाम
(D) पैसेंजर बैठक व्यवस्था
उत्तर —(A) पैसेंजर न्यू रिकॉर्ड
प्रश्न 16 — रेलवे टिकट से हमें जानकारी मिलती है—
(A) ट्रेन का नंबर
(B) सफर शुरू होने की तारीख
(C) वर्थ एवं डिब्बे का नंबर
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर —(D) उपरोक्त सभी।
प्रश्न 17 — ओमना ट्रेन के लंबे सफर के बाद वलियम्मा के घर पहुंची वलियम्मा कहते हैं.
(A) पिता की माँ को
(B) माँ की माँ को
(C) माँ की बहन को
(D) पिता की बहन को
उत्तर —(B) माँ की माँ को
प्रश्न 18 — आपको यात्रा करते समय कौन से वाहन में टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होती है।
(A) हवाई जहाज
(B) ट्रेन
(D) ऑटो रिक्शा
(C) बस
उत्तर —(D) ऑटो रिक्शा
प्रश्न 19 — बाल विवाह अधिनियम के अनुसार लड़की के विवाह की आयु निश्चित की गई है—
(A) 20 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 18 वर्ष
उत्तर —(D) 18 वर्ष
प्रश्न 20 — किसी भी बच्चे के पैदा होने पर बनने वाला रिकार्ड—
(A) पैन कार्ड
(B) परिचय पत्र
(C) जन्म प्रमाण पत्र
(D) ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड
उत्तर —(C) जन्म प्रमाण पत्र
प्रश्न 21 — बच्चे के एक स्कूल से दूसरे स्कूल पर जाने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र है—
(A) जन्म प्रमाण पत्र
(B) परिचय पत्र
(C) स्थानांतरण प्रमाण पत्र
(D) चिकित्सा प्रमाण पत्र
उत्तर —(C) स्थानांतरण प्रमाण पत्र
प्रश्न 22 — खो—खो के खेल में अगर कोई दूसरा आपको छू देता है तब क्या होता है ?
(A) खेल खत्म हो जाता है।
(B) खिलाड़ी बाहर हो जाता है।
(C) कोई पॉइंट नहीं दिया जाता है।
(D) खिलाड़ी खेल में बना रहता है।
उत्तर —(B) खिलाड़ी बाहर हो जाता है।
प्रश्न 23 — तबादला होने पर कौन बदल जाता है—
(A) भाई-बहन
(B) माता-पिता
(C) दोस्त
(D) दादा-दादी
उत्तर —(C) दोस्त
प्रश्न 24 — कर्णनम मल्लेश्वरी किस खेल के लिए प्रसिद्ध हैं—
(A) शतरंज
(B) बैडमिंटन
(C) खो-खो
(D) वेट लिफ्टिंग
उत्तर —(D) वेट लिफ्टिंग
प्रश्न 25 — किस खेल के दौरान खिलाड़ी हु तू तू हु तू तू कहते हैं ?
(A) खो-खो
(B) कबड्डी
(C) फुट बाल
(D) गिल्ली—डंडा
उत्तर —(B) कबड्डी
प्रश्न 26 — विद्यालय में बच्चों की 2 टीम एक खेल, खेल रही हैं, अचानक एक बच्चा चिल्लाता है सांस टूट गई, बताओ बच्चा कौन सा खेल, खेल रहे हैं—
(A) क्रिकेट
(B) खो-खो
(C) कबड्डी
(D) फुटबॉल
उत्तर —(C) कबड्डी
प्रश्न 27 — टीम में खेल खेलने से बच्चों को शिक्षा मिलती है, निम्न में से कौन सा कथन गलत है—
(A) जीवन में नियम बनाना
(B) आपसी मतभेद भूलना
(C) समूह में काम करना
(D) सिर्फ जीत हासिल करना
उत्तर —(D) सिर्फ जीत हासिल करना
प्रश्न 28 — आपकी दादी/नानी जब छोटी थी तब लड़कियों को कबड्डी का खेल नहीं खेलने देते थे क्योंकि—
(A) इसमें छीना झपटी होती है
(B) लड़कों वाले कपड़े पहनने पड़ते हैं।
(C) बाहर खेलने जाना पड़ता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर —(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 29 — त्यौहार के समय मधुबनी पेंटिंग की डिजाइन बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाला सामान है—
(A) रासायनिक रंग
(B) ऑयल पेंट
(C) प्रीत का रंग
(D) पीसे चावल का घोल, नील, हल्दी एवं फूलों के रंग।
उत्तर —(D) पीसे चावल का घोल, नील, हल्दी एवं फूलों के रंग।
प्रश्न 30 — मधुबनी जिला किस राज्य में है ?
(A) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर —(A) बिहार
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रमुख धाराएँ
2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारभूत सिद्धांत एवं विजन
3. एक शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानना क्यों आवश्यक है ?
इस 👇 बारे में भी जानें।
FLN कक्षाओं का कोर्स दिसंबर तक कितना हो जाना चाहिए?
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. 6500 से 10500 वेतनमान वाले कर्मचारी राजपत्रित अधिकारी हैं।
2. नियुक्ति – गलत जानकारी देकर नियुक्ति पाना, नियुक्ति में प्राथमिकता
3. वरिष्ठता निर्धारण नियम
4. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8) सत्र 2023-24 हेतु दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी
5. ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार मासिक मूल्यांकन टेस्ट माह अगस्त 2023
6. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. जन शिक्षक के कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
3. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
4. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
5. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
6. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
7. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
8. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
9. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
10. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
11. विद्यालय Udise कैसे भरें
12. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
13. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
14. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
2. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
3. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
4. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
5. पेंशन से आशय।
6. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. स्थानान्तरण नीति 2022
2. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी
3. हाथ धुलाई दिवस- हाथ धोने के प्रमुख स्टेप्स
4. अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा 2022 23 का स्वरूप - महत्त्व बिंदु
5. 5th 8th परीक्षा पंजीकरण संशोधित तिथियाँ
6. प्राथमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023-24
इस 👇 बारे में भी जानें।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रीकृष्ण जी के108 नाम एवं मंत्र
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
edudurga.com
Recent Posts
अगले 4 दिन तक होली चलेगी। संत प्रेमानंद महाराज जी के संदेश की तीन बातें | होलिका दहन का मुहूर्त
वार्षिक परीक्षा 2025 अभ्यास प्रश्न पत्र विषय संस्कृत कक्षा 8वीं | Sanskrit Solved Practice Paper
Blueprint based question paper ENGLISH (general) CLASS 5th annual exam 2025 | अंग्रेजी अभ्यास प्रश्न पत्र
Categories
Subcribe