s

NMMSS, Olympiad and NAS परीक्षाओं की तैयारी | गणित और इससे संबंधित महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

   2047   Copy    Share

प्रश्न 1 — 5,7,9,x,6, 10, 11 का माध्य 8 है तो x का मान होगा—
(A) 8
(B) 56
(C) 9
(D) 11
उत्तर —(A) 8

प्रश्न 2 — x के तिगुने और 11 का योग 32 है का समीकरण होगा—
(A) x + 11 = 32
(B) 3x + 11 = 32
(C) 3x + 32 = 11
(D) x + 32 = 11
उत्तर —(B) 3x + 11 = 32

प्रश्न 3 — m का एक चौथाई 7 से 3 अधिक है, का समीकरण होगा?
(A) m - 7 = 3
(B) m - 7/4 = 3
(C) m - 7 = 3/4
(D) m/4 - 7 = 3
उत्तर —(D) m/4 - 7 = 3

प्रश्न 4 — राजू के पिता की आयु राजू की आयु से तीन गुने से 5 वर्ष अधिक है ? राजू के पिता की आयु 44 वर्ष है। राजू की आयु ज्ञात करने के लिए समीकरण होगा।
(A) 3y + 5 = 44
(B) y + 5 = 44
(C) 3y + 44 = 5
(D) 3y - 5 = 44
उत्तर —(A) 3y + 5 = 44

प्रश्न 5 — 3n + 7 = 25 का हल होगा—
(A) 7
(B) 25
(C) 3
(D) 6
उत्तर —(D) 6

प्रश्न 6 — 3p/4 = 6 का हल होगा—
(A) 24
(B) 6
(C) 8
(D) 3
उत्तर —(C) 8

प्रश्न 7 — वह संख्या क्या होगी जिसके 5/2 में से 7 निकाल दें तो संख्या 23 प्राप्त हो?
(A) 60
(B) 23
(C) 10
(D) 12
उत्तर —(D) 12

प्रश्न 8 — इरफान कहता है कि उसके पास परमीत के पास जितने कंचे हैं उनके पाँच गुने से 7 अधिक कंचे हैं। यदि इरफान के पास 37 कंचे हैं, तो परमीत के पास कितने कंचे हैं?
(A) 6
(B) 9
(C) 5
(D) 4
उत्तर —(A) 6

प्रश्न 9 — राजू के भाई की वर्तमान आयु x है तो 5 वर्ष बाद उसके भाई की आयु होगी—
(A) x - 3
(B) x + 5
(C) 5x
(D) x/5
उत्तर —(B) x + 5

प्रश्न 10 — x में से 5 घटाने पर 9 प्राप्त है तो संख्या 'x' होगी।
(A) 5
(B) 9
(C) 14
(D) 4
उत्तर —(C) 14

प्रश्न 11 — y का तीन चौथाई 15 है तो संख्या y होगी—
(A) 20
(B) 15
(C) 30
(D) 30
उत्तर —(A) 20

प्रश्न 12 — 5/2 x = 10 का हल है।
(A) 10
(B) 20
(C) 4
(D) 5
उत्तर —(C) 4

प्रश्न 13 — 2(x + 6) = 20 का हल होगा—
(A) 20
(B) 4
(C) 6
(D) 5
उत्तर —(B) 4

प्रश्न 14 — किसी चर संख्या में 3 का गुणा करके गुणनफल में 5 जोड़ने पर प्राप्त संख्या 17 है तो वह चर संख्या होगी—
(A) 12
(B) 5
(C) 17
(D) 4
उत्तर —(D) 4

प्रश्न 15 — पुष्पा के पिता की आयु 49 वर्ष है उनकी आयु पुष्पा की आयु के तीन गुने से 4 वर्ष अधिक है तो पुष्पा की आयु होगी—
(A) 15
(B) 40
(C) 12
(D) 45
उत्तर —(A) 15

प्रश्न 16 — कोण 32 deg का पूरक कोण है—
(A) 90 deg
(B) 58 deg
(C) 60 deg
(D) 122 deg
उत्तर —(B) 58 deg

प्रश्न 17 — दो पूरक कोणों के मापों का अंतर 12 deg है तो कोणों की माप होगी—
(A) 39 deg 51 deg
(B) 38 deg 52 deg
(C) 37 deg 53 deg
(D) 36 deg 54 deg
उत्तर —(A) 39 deg 51 deg

प्रश्न 18 — 112 deg का संपूरक कोण का मान होगा—
(A) 67 deg
(B) 68 deg
(C) 69 deg
(D) 70 deg
उत्तर —(B) 68 deg

प्रश्न 19 — एक कोण 45 deg से बड़ा है तो इसका पूरक कोण होगा—
(A) 45 deg से कम
(B) 45 deg से अधिक
(C) 45 deg के बराबर
(D) 90 deg के बराबर
उत्तर —(A) 45 deg से कम

प्रश्न 20 — एक कोण 90 deg से बड़ा है तो इसका सम्पूरक कोण होगा—
(A) 90 deg से अधिक
(B) 90 deg के बराबर
(C) 90 deg से कम
(D) 180 deg के बराबर
उत्तर —(C) 90 deg से कम

प्रश्न 21 — किसी त्रिभुज के तीनों अंतःकोणों का अनुपात 1:2:3 हो तो कोणों की माप क्रमशः होगी?
(A) 60 deg 120 deg 180 deg
(B) 45 deg 90 deg 180 deg
(C) 90 deg 180 deg 360 deg
(D) 30 deg 60 deg 90 deg
उत्तर —(D) 30 deg 60 deg 90 deg

प्रश्न 22 — किस त्रिभुज के सभी शीर्ष लम्ब व मध्यिकायें समान माप की होती हैं—
(A) विषम बाहु त्रिभुज
(B) समबाहू त्रिभुज
(C) समद्विबाहू त्रिभुज
(D) समकोण त्रिभुज
उत्तर —(B) समबाहू त्रिभुज

प्रश्न 23 — एक समद्विबाहू समकोण त्रिभुज में समान कोणों की माप होती है।
(A) 60 deg
(B) 45 deg
(C) 90 deg
(D) 180 deg
उत्तर —(B) 45 deg

प्रश्न 24 — एक त्रिभुज में शीर्ष लम्ब होते है—
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) अन्नत
उत्तर —(C) 3

प्रश्न 25 — किसी त्रिभुज की दो भुजाओं की मापों का योग तीसरी भुजा की माप से होती है?
(A) अधिक
(B) बराबर
(C) कम
(D) दो गुना
उत्तर —(A) अधिक

प्रश्न 26 — निम्न में से किस स्थिति में त्रिभुज संभव है?
(A) दो समकोण हो।
(B) दो अधिक कोण हों।
(C) तीनों कोणों का योग 180° से अधिक हो
(D) तीनों कोण न्यून कोण हों
उत्तर —(D) तीनों कोण न्यून कोण हों

प्रश्न 27 — एक समबाहू त्रिभुज की एक भुजा की माप 4 सेमी है तो शेष दो भुजाओं की मापों का योग होगा—
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
उत्तर —(B) 8

प्रश्न 28 — 25 बच्चों की एक कक्षा में 15 लड़कियाँ हैं। लड़कियों का प्रतिशत होगा—
(A) 50%
(B) 75%
(C) 60%
(D) 25%
उत्तर —(C) 60%

प्रश्न 29 — 0.09 का प्रतिशत रूप होगा—
(A) 0.09%
(B) 9%
(C) 0.9%
(D) 9/10%
उत्तर —(B) 9%

प्रश्न 30 — 40 बच्चों के सर्वेक्षण से पता चलता कि 25% फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं। फुटबॉल पसंद न करने वाले बच्चों की संख्या है—
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
उत्तर —(C) 30

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रमुख धाराएँ
2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारभूत सिद्धांत एवं विजन
3. एक शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानना क्यों आवश्यक है ?

इस 👇 बारे में भी जानें।
FLN कक्षाओं का कोर्स दिसंबर तक कितना हो जाना चाहिए?

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. 6500 से 10500 वेतनमान वाले कर्मचारी राजपत्रित अधिकारी हैं।
2. नियुक्ति – गलत जानकारी देकर नियुक्ति पाना, नियुक्ति में प्राथमिकता
3. वरिष्ठता निर्धारण नियम
4. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8) सत्र 2023-24 हेतु दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी
5. ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार मासिक मूल्यांकन टेस्ट माह अगस्त 2023
6. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. जन शिक्षक के कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
3. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
4. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
5. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
6. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
7. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
8. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
9. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
10. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
11. विद्यालय Udise कैसे भरें
12. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
13. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
14. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
2. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
3. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
4. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
5. पेंशन से आशय।
6. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. स्थानान्तरण नीति 2022
2. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी
3. हाथ धुलाई दिवस- हाथ धोने के प्रमुख स्टेप्स
4. अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा 2022 23 का स्वरूप - महत्त्व बिंदु
5. 5th 8th परीक्षा पंजीकरण संशोधित तिथियाँ
6. प्राथमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023-24

हिन्दी भाषा ज्ञान और व्याकरण से संबंधित जानकारियाँ
1. भाषाओं के स्वरूप एवं इनका महत्व
2. व्याकरण और उसके अंग
3. वर्ण विचार― ध्वनियाँ एवं उच्चारण
4. ह्रस्व एवं दीर्घ स्वर
5. व्यंजन वर्ण एवं इनका उच्चारण स्थान
6. अनुनासिक एवं निरनुनासिक स्वर
7. विराम चिन्हों के 20 प्रकार

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. लर्निंग आउटकम्स मैपिंग कैसे करें
2. लर्निंग आउटकम मैपिंग का प्रारूप - कक्षा 1 से 8 तक निर्धारित आउटकम्स
3. गणित के लर्निंग आउटकम्स मैपिंग के लिए क्या-क्या करें
4. पर्यावरण विषय के 13 लर्निंग आउटकम्स किन पाठों से मैप करें
5. गणित के सभी लर्निंग आउटकम्स की पाठों से मैपिंग
6. हिन्दी के सभी लर्निंग आउटकम्स की मैपिंग

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

हिन्दी अनुच्छेद NMMSS Olympiad and NAS परीक्षाओं की तैयारी हेतु हिंदी भाषा के परीक्षा उपयोगी वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

गणित और इससे संबंधित NMMSS, Olympiad and NAS परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षापयोगी वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

NMMSS, Olympiad Exam | हिंदी अनुच्छेद इससे संबंधित परीक्षापयोगी वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe