मेरी पुस्तक
मेरी पुस्तक ही मेरा सच्चा साथी है। मैं इससे बहुत प्यार करता हूँ। मैं इसे बहुत सम्भाल कर रखता हूँ। मेरी पुस्तक में आठ पृष्ठ हैं। मैंने इसे एक रूपए में खरीदा था। यह सुंदर अक्षरों में सफेद कागज पर छपी है। मैं अपनी पुस्तक को बड़ी सावधानी से स्कूल ले जाता हूँ। जब अध्यापक पढ़ाते हैं तो अपनी इस पुस्तक से मैं भी पढ़ता हूँ। घर जाकर अपनी पुस्तक में से पाठ याद करता हूँ। यह हिन्दी की पुस्तक है। इसमें कुछ कविताएँ और कहानियाँ हैं। इसमें दी गई पाँच कहानी मैंने अपनी बहन को सुनाई। उसे भी कहानियाँ अच्छी लगीं। इसके पाठों में अच्छी शिक्षा और ज्ञान की बातें हैं। मेरी पुस्तक की कविताएँ सरल हैं। उनके अर्थ पाठ के पीछे दिए हैं। मैं इस पुस्तक की परीक्षा देकर अच्छे अंक ले सकता हूँ। मेरी पुस्तक मेरी गुरू है।
प्रश्न 1. पुस्तक में कितनी कहानियाँ है ?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
उत्तर― (C) पाँच
प्रश्न 2. पुस्तक विद्यार्थी के लिए क्या है?
(A) माता-पिता
(B) दुश्मन
(C) पड़ोसी
(D) गुरु
उत्तर― (D) गुरु
प्रश्न 3. पुस्तक के अक्षर कैसे हैं?
(A) काले
(B) सुन्दर
(C) भद्धे
(D) मिटे हुए
उत्तर― (B) सुन्दर
प्रश्न 4. घर जाकर पुस्तक का क्या उपयोग होता है ?
(A) रखने के लिए
(B) पाठ याद करने के लिए
(C) पुस्तक पढ़ने के लिए
(D) कहानियों के चित्र देखने के लिए
उत्तर― (B) पाठ याद करने के लिए
प्रश्न 5. 'सच्चा' शब्द का समानार्थी शब्द क्या है?
(A) अच्छा
(B) सरल
(C) सत्य
(D) सही
उत्तर― (C) सत्य
बगीचा
मैं, मेरा छोटा भाई सोनू और छोटी बहन अनु माता-पिता के साथ हर रविवार बगीचे में खेलने जाते हैं। आज भी हम बगीचे में खेलने आए हैं। हमने आज खूब झूला झूला, फिसलपट्टी पर फिसले, दौड़ लगाई और बगीचे में दूसरे बच्चों के साथ गेंद खेली। बगीचे के बाहर दुकानें लगी थीं जिनसे हमने आइस्क्रीम और चॉकलेट खरीदीं। बगीचे में मेरे माता-पिता ने हमें देशभक्ति की कहानियाँ सुनाई। मेरे पिताजी ने मुझसे कहा कि दीपक तुम बड़े होकर देश की सेवा करना। हमने बगीचे में बहुत मजे किए।
प्रश्न 1. सोनू के बड़े भाई का क्या नाम है?
(A) अनु
(B) सोनू
(C) दीपक
(D) मोहन
उत्तर― (C) दीपक
प्रश्न 2. सभी बगीचे में किस दिन जाते हैं?
(A) सोमवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) मंगलवार
उत्तर― (B) रविवार
प्रश्न 3. बगीचे में बच्चे क्या करने थे?
(A) पढ़ने
(B) खेलने
(C) आइक्रीम खाने
(D) कहानी सुनने
उत्तर― (B) खेलने
प्रश्न 4. बगीचे में बच्चों ने क्या नहीं किया?
(A) दौड़ लगाई
(B) गेंद खेली
(C) खाना खाया
(D) झूला झूले
उत्तर― (D) झूला झूले
प्रश्न 5. 'बगीचे' शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?
(A) वन
(B) मौदावा
(C) उद्यान
(D) भवन
उत्तर― (C) उद्यान
हाथी क्यों हारा?
एक बार एक व्यक्ति एक हाथी को रस्सी से बाँधकर गाँव ले जा रहा था। एक दूसरा व्यक्ति इसे देख रहा था। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि इतना बड़ा जानवर इस पतली सी रस्सी से बँधा जा रहा है। दूसरे व्यक्ति ने हाथी के मालिक से पूछा, 'यह कैसे सम्भव है कि इतना बड़ा जानवर एक पतली सी रस्सी को नहीं तोड़ पा रहा है और तुम्हारे पीछे-पीछे चल रहा है।'
हाथी के मालिक ने बताया कि जब ये हाथी छोटे होते हैं तो इन्हें इस रस्सी से बाँध दिया जाता है। उस समय ये कोशिश करते हैं पर रस्सी तोड़ नहीं पाते। बार-बार कोशिश करने पर भी ये रस्सी को तोड़ नहीं पाते तो हाथी सोच लेते हैं कि रस्सी को तोड़ नहीं सकते और वे बड़े होने पर कोशिश करना ही छोड़ देते हैं।
प्रश्न 1. बड़े हाथी रस्सी क्यों नहीं तोड़ पाते?
(A) हाथी में ताकत नहीं थी
(B) रस्सी कमजोर होती है
(C) रस्सी मजबूत होती है
(D) हाथी कोशिश नहीं करते
उत्तर― (D) हाथी कोशिश नहीं करते
प्रश्न 2. हाथी कैसी रस्सी से बँधा था?
(A) लोहे की
(B) मोटी
(C) पतली सी
(D) मजबूत
उत्तर― (C) पतली सी
प्रश्न 3. हाथी मालिक के साथ कहाँ चल रहा था?
(A) आगे-आगे
(B) आजू-बाजू
(C) दाएँ-बाएँ
(D) पीछे-पीछे
उत्तर― (A) आगे-आगे
प्रश्न 4. दूसरे व्यक्ति को कैसा लगा?
(A) दुख हुआ
(B) खुशी हुई
(C) आश्चर्य हुआ
(D) बुरा लगा
उत्तर― (C) आश्चर्य हुआ
प्रश्न 5. 'पतला' शब्द का विलोम शब्द क्या है?
(A) मोटा
(B) बड़ा
(C) भारी
(D) वजनदार
उत्तर― (A) मोटा
घोड़ा
घोड़ा बड़े काम का पशु है। इसमें बड़ी शक्ति होती है। इसका कद चार-पाँच फुट होता है। इसके कान छोटे-छोटे होते हैं। पूँछ और टाँगें लम्बी होती हैं। इसके गले पर बाल होते हैं। घोड़े के खुरों में लोहे की नाल टाँकते हैं। इससे यह सड़क पर फिसलता नहीं है। घोड़े का रंग भूरा, सफेद, काला या चितकबरा होता है। यह ताँगे, बग्घी, घोड़ा गाड़ी आदि में जोता जाता है। यह बहुत तेज दौड़ता है। इसे सम्हालने के लिए लगाम लगाते हैं। इन्हें घुड़साल में चाँधा जाता है। पुराने समय में सैनिक घोड़े पर चढ़कर युद्ध किया करते थे। विवाह के समय लड़का सजी हुई घोड़ी पर बैठकर लड़की के घर आता है। घोड़ा बहुत स्वामीभक्त पशु है।
प्रश्न 1. घोड़े के खुरों में नाल क्यों टाँकते हैं?
(A) घोड़े के खुर खराब न हो
(B) घोड़ के खुर मजबूत हो जाएँ
(C) घोड़ा सड़क पर पर फिसले नहीं
(D) घोड़ा तेज दौड़े
उत्तर― (C) घोड़ा सड़क पर पर फिसले नहीं
प्रश्न 2. घोड़े की लगाम किस उपयोग में आती हैं?
(A) घोड़े पर बैठने के लिए
(B) घोड़े को दौड़ाने के लिए
(C) घोड़े पर चढ़ने के लिए
(D) घोड़े को सम्हालने के लिए
उत्तर― (D) घोड़े को सम्हालने के लिए
प्रश्न 3. घोड़े को बाँधने का स्थान कौन-सा है ?
(A) घुड़साल में
(B) पेड़ के नीचे
(C) घर के अंदर
(D) घर के बाहर
उत्तर― (A) घुड़साल में
प्रश्न 4. सैनिक घोड़ों का प्रयोग कहाँ करते हैं?
(A) विवाह में
(B) युद्ध में
(C) बग्घी में
(D) ताँगे में
उत्तर― (B) युद्ध में
प्रश्न 5. 'सफेद' शब्द का विलोम शब्द कौन-सा है ?
(A) भूरा
(B) काला
(C) चितकबरा
(D) लाल
उत्तर― (B) काला
शेर
एक जंगल में शेर भोजन करके आराम कर रहा था। एक मक्खी उड़ती हुई शेर के कान पर भिन- भिन करने लगी। शेर ने पंजा उठाकर कान पर मारा तो मक्खी उड़ गई और शेर का कान पंजे से छिल गया और मक्खी उसकी नाक पर बैठ गई। शेर ने अपना पंजा नाक पर मारा तो वह फिर से उड़ गई और उसकी नाक छिल गई। इसी तरह मक्खी कहीं गाल पर तो कभी गर्दन पर बैठ जाती। शेर खुद को पंजा मारता और घायल हो जाता और मक्खी उड़ जाती।
प्रश्न 1. आराम कौन कर रहा था ?
(A) मक्खी
(B) लोमड़ी
(C) हाथी
(D) शेर
उत्तर― (D) शेर
प्रश्न 2. शेर के कान पर कौन भिन भिन कर रही थी?
(A) लोमड़ी
(B) मक्खी
(C) तितली
(D) शेरनी
उत्तर― (B) मक्खी
प्रश्न 3. सबसे पहले शेर का कौन-सा अंग छिल गया ?
(A) नाक
(B) गाल
(C) कान
(D) गर्दन
उत्तर― (C) कान
प्रश्न 4. शेर किसको पंजा मारता था ?
(A) मक्खी को
(B) लोमड़ी को
(C) दूसरों को
(D) खुद को
उत्तर― (A) मक्खी को
प्रश्न 5. 'कर्ण' का पर्यायवाची शब्द है-
(A) नाक
(B) कान
(C) गाल
(D) गर्दन
उत्तर― (B) कान
आँखों का तारा
इकलौता पुत्र सुयश अपनी माँ की आँखों का तारा है। उसकी माँ उसे देखकर फूली नहीं समाती है। यह सामान्य ज्ञान में तो बहुत चतुर है तभी अच्छों-अच्छों के दाँत सट्टे कर देता है। उसका साथी सुरेश तो गोबर गणेश है। यही कारण है कि वह सुयश को देखकर ही नौ-दो ग्यारह हो जाता है।
प्रश्न 1. 'आँखों का तारा' का अर्थ है-
(A) इकलौता होना
(B) बहुत खराब होना
(C) आँखें खराब होना
(D) बहुत प्यारा होना
उत्तर― (A) इकलौता होना
प्रश्न 2. 'सामान्य ज्ञान' में कौन चतुर है?
(A) सुरेश
(B) सुयश
(C) सुमित
(D) सुरेन्द्र
उत्तर― (B) सुयश
प्रश्न 3. 'गोबर गणेश' का मतलब है-
(A) विद्वान
(B) बुद्धिमान
(C) मूर्ख
(D) होशियार
उत्तर― (C) मूर्ख
प्रश्न 4. सुयश को देखकर कौन नौ-दो ग्यारह हो जाता है?
(A) सुरेश
(B) गणेश
(C) सुयश की माँ
(D) सुयश के साथी
उत्तर― (A) सुरेश
प्रश्न 5. अच्छों-अच्छों युग्म शब्द में कौन सा विराम चिह्न है
(A) पूर्ण विराम
(B) योजक
(C) अल्प विराम
(D) प्रश्न वाचक
उत्तर― (B) योजक
इन गणित के प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. संख्याओं के प्रकार- प्राकृत, पूर्ण, पूर्णांक, परिमेय
2. भिन्न की समझ
3. विमा या आयाम क्या है? द्विविमीय या द्विआयामी एवं त्रिविमीय या त्रिआयामी वस्तुओं की अवधारणा
4. शून्य का गुणा, शून्यान्त संख्याओं का गुणा, गुण्य, गुणक एवं गुणनफल
5. भाग संक्रिया- भाग के घटक- भाज्य भाजक भागफल और शेष
6. गणित आधारित जादुई पहेलियाँ (पैटर्न)
7. प्रतिशत से प्राप्तांक एवं प्राप्तांकों से प्रतिशत निकालने का सूत्र कैसे बना?
8. टैनग्राम क्या है? इसका आविष्कार एवं विकास
9. गणित- ऐकिक नियम क्या है?
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रमुख धाराएँ
2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारभूत सिद्धांत एवं विजन
3. एक शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानना क्यों आवश्यक है ?
इस 👇 बारे में भी जानें।
FLN कक्षाओं का कोर्स दिसंबर तक कितना हो जाना चाहिए?
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. 6500 से 10500 वेतनमान वाले कर्मचारी राजपत्रित अधिकारी हैं।
2. नियुक्ति – गलत जानकारी देकर नियुक्ति पाना, नियुक्ति में प्राथमिकता
3. वरिष्ठता निर्धारण नियम
4. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8) सत्र 2023-24 हेतु दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी
5. ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार मासिक मूल्यांकन टेस्ट माह अगस्त 2023
6. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. जन शिक्षक के कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
3. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
4. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
5. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
6. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
7. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
8. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
9. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
10. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
11. विद्यालय Udise कैसे भरें
12. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
13. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
14. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
2. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
3. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
4. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
5. पेंशन से आशय।
6. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. स्थानान्तरण नीति 2022
2. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी
3. हाथ धुलाई दिवस- हाथ धोने के प्रमुख स्टेप्स
4. अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा 2022 23 का स्वरूप - महत्त्व बिंदु
5. 5th 8th परीक्षा पंजीकरण संशोधित तिथियाँ
6. प्राथमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023-24
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. लर्निंग आउटकम्स मैपिंग कैसे करें
2. लर्निंग आउटकम मैपिंग का प्रारूप - कक्षा 1 से 8 तक निर्धारित आउटकम्स
3. गणित के लर्निंग आउटकम्स मैपिंग के लिए क्या-क्या करें
4. पर्यावरण विषय के 13 लर्निंग आउटकम्स किन पाठों से मैप करें
5. गणित के सभी लर्निंग आउटकम्स की पाठों से मैपिंग
6. हिन्दी के सभी लर्निंग आउटकम्स की मैपिंग
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. विद्यार्थियों के प्राप्तांको का अधिभार कैसे निकाले? अधिभार सूची (प्राप्तांक 1 से 60)
2. कैशबुक लिखने का तरीका जानें।
3. खाता बही किसे कहते हैं?
4. स्टॉक (भण्डारण) पंजी कितने प्रकार की होती है?
5. नया स्टॉक रजिस्टर कैसे बनायें?
6. सामग्री प्रभार पंजी कैसे बनाते हैं?
7. विद्यालय अभिलेख प्रमुख पंजिकायें
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. उधार राशि या उधार सामग्री का उल्लेख कैशबुक में कैसे करें?
2. दाखिल खारिज रजिस्टर का लेखन कैसे करें
जन्मतिथि रजिस्टर के लेखन में ध्यान देने योग्य बातें।
4. विद्यालयों में क्रय की प्रक्रिया क्या है?
5. मुख्यालय त्याग पंजिका - विद्यालय के लिए क्यों आवश्यक है? प्रमुख कॉलम
6. अवकाश लेखा रजिस्टर कैसे तैयार करें?
7. विद्यालय का 'पुस्तक इस्यू रजिस्टर' कैसे तैयार करें
8. एम शिक्षा मित्र के अनुसार विद्यालय में रिकॉर्ड संधारण
I hope the above information will be useful and
important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण
होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com
Recent Posts
हिन्दी अनुच्छेद पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों हेतु सही उत्तर का चयन | NMMS, NAS एवं Olympiad
हिन्दी अनुच्छेद (अपठित गद्यांश) NMMSS, NAS एवं Olymiad की तैयारी | Hindi anuchchhed competition preparation
हिन्दी गद्यांश NMMSS, Olympiad and NAS हेतु के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)
Categories
Subcribe