प्रश्न 1 — एक बाल्टी को भरने के लिए 5 जग पानी की जरूरत होती है। एक टंकी 25 बाल्टी से भर जाती है। उस टंकी को भरने के लिए कितने जग पानी की जरूरत होगी?
(A) 25
(B) 30
(C) 100
(D) 125
उत्तर —(D) 125
प्रश्न 2 — पानी से भरे गिलास में समान आकार के 7 कंचे डालने पर 14 मिली. पानी गिलास से बाहर गिरता है। एक कंचे का आयतन कितना होगा?
(A) 70 मिलीलीटर
(B) 14 मिलीलीटर
(C) 2 मिलीलीटर
(D) 1 मिलीलीटर
उत्तर —(C) 2 मिलीलीटर
प्रश्न 3 — एक टंकी को पूरा भरने के लिए 8 बाल्टी पानी लगता है। एक बाल्टी में 6 मग पानी आता है। तो टंकी में कितने मग पानी आएगा?
(A) 48
(B) 14
(C) 8
(D) 6
उत्तर —(A) 48
प्रश्न 4 — समान माप के 9 कंचे एक मापक बोतल में डालने पर 90 मिली लीटर पानी ऊपर उठ जाता है। एक कंचे का आयतन कितने मिली लीटर होगा?
(A) 9
(B) 10
(C) 810
(D) 90
उत्तर —(B) 10
प्रश्न 5 — 2 लीटर 250 मिलीलीटर शर्बत से 250 मिलीलीटर के कितने गिलास भरे जा सकते है?
(A) 5
(B) 3
(C) 9
(D) 4
उत्तर —(C) 9
प्रश्न 6 — 1 किलो 500 ग्राम नमक से 100 ग्राम नमक के कितने पैकेट बनेंगे?
(A) 25
(B) 5
(C) 15
(D) 6
उत्तर —(C) 15
प्रश्न 7 — 2 लीटर आयतन वाले जग में 5 गिलास पानी डालने पर वह आधा भर जाता है। एक गिलास का आयतन कितना है।
(A) 200 मि.ली.
(B) 250 मि.ली.
(C) 100 मि.ली.
(D) 125 मि.ली.
उत्तर —(A) 200 मि.ली.
प्रश्न 8 — एक दुकानदार के पास 336 संतरे हैं। एक बॉक्स में वह 12 संतरे रखता है। 336 संतरों को पैक करने के लिए उसे कितने बॉक्स की आवश्यकता होगी?
(A) 12
(B) 28
(C) 21
(D) 33
उत्तर —(B) 28
प्रश्न 9 — अनिल ने 52 लड्डू बनाए। उसने 6 प्लेटों में बराबर-बराबर लड्डू रखे, शेष बचे लड्डूओं की सही संख्या को दर्शाता है?
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4
उत्तर —(D) 4
प्रश्न 10 — कुछ आमों का भार 12 किलोग्राम 800 ग्राम और कुछ सेबों का भार 9 किलोग्राम 650 ग्राम है। आमों का भार सेबों के भार से कितना अधिक है?
(A) 3 कि.ग्रा. 150 ग्राम
(B) 3 कि.ग्रा. 200 ग्राम
(C) 12 कि.ग्रा. 150 ग्राम
(D) 9 कि.ग्रा. 150 ग्राम
उत्तर —(A) 3 कि.ग्रा. 150 ग्राम
प्रश्न 11 — एक समारोह के लिए 9 लीटर जूस की आवश्यकता है। दुकानदार केवल 300 मिलीलीटर वाले पात्र ही बेचता है। तो समारोह के लिए कितने 300 मिलीलीटर जूस के पात्र खरीदने पड़ेंगे?
(A) 9
(B) 18
(C) 27
(D) 30
उत्तर —(D) 30
प्रश्न 12 — एक व्यक्ति ने पेन, पेंसिल एवं स्केच पेन खरीदने पर कुल ₹450 खर्च किए। उसने पेन पर ₹165 एवं पेंसिल पर ₹39 खर्च किए। बताइए उसने स्केच पेन खरीदने में कितने रूपये खर्च किए?
(A) ₹250
(B) ₹246
(C) ₹285
(D) ₹204
उत्तर —(B) ₹246
प्रश्न 13 — एक वर्ष में 31 दिन वाले सभी महीनों के कुल दिनों की संख्या कितने होगी?
(A) 149 दिन
(B) 120 दिन
(C) 148 दिन
(D) 217 दिन
उत्तर —(D) 217 दिन
प्रश्न 14 — एक व्यक्ति प्रत्येक कदम में 36 सेमी. चलता है। उसके द्वारा 20 कदमों में चली गई दूरी कितनी होगी?
(A) 56 सेमी.
(B) 72 सेमी.
(C) 7.2 मीटर
(D) 3.6 मीटर
उत्तर —(C) 7.2 मीटर
प्रश्न 15 — खाली बॉक्स में आने वाली संख्या कौन-सी है?
1 — 3 — 9 — ? — 81
(A) 27
(B) 13
(C) 45
(D) 54
उत्तर —(A) 27
प्रश्न 16 — एक फूल में 5 पंखुड़िया थी। इसमें से एक पंखुड़ी गिर गई है। गिरी हुई पंखुड़ी को दशमलव भिन्न के रूप में कैसे लिखेंगे?
(A) 0.2
(B) 0.5
(C) 0.1
(D) 0.4
उत्तर —(A) 0.2
प्रश्न 17 — एक दर्शनीय स्थल में 100 सीढ़ियां है। मीनू 60वीं सीढ़ी तक पहुँच गई। वह अब तक कितनी भाग सीढ़ियाँ चढ़ चुकी है?
(A) 10/6
(B) 100/6
(C) 3/5
(D) 5/3
उत्तर —(C) 3/5
प्रश्न 18 — एक कक्षा के 50 बच्चों में से 20 लड़कियाँ है। लड़कों की संख्या कुल बच्चों की संख्या का कौन-सा 'नाग है?
(A) 5/2
(B) 5/3
(C) 2/5
(D) 3/5
उत्तर —(D) 3/5
प्रश्न 19 — एक बगीचे में कुल 100 पेड़ है। जिसमें से 30 आम के तथा शेष अमरूद के पेड़ है। अमरूद के पेड़ों की संख्या के हिस्से को दशमलव रूप में किस प्रकार लिखेंगे?
(A) 0.3
(B) 0.7
(C) 0.003
(D) 0.07
उत्तर —(B) 0.7
प्रश्न 20 — एक मोटर बोट एक घंटे में 20 कि.मी. दूरी तय करती है। दो शहरों की बीच की दूरी 60 कि. मी. है । यदि मोटर बोट एक शहर से 10:00 चलती है तो दूसरे शहर में पहुचने का समय होगा।
(A) 9 बजे
(B) 11 बजे
(C) 12 बजे
(D) 1 बजे
उत्तर —(D) 1 बजे
प्रश्न 21 — संख्या 23540 में 5 के स्थानीय मान व 4 के स्थानीय मान में कितना अंतर है?
(A) 460
(B) 640
(C) 440
(D) 540
उत्तर —(A) 460
प्रश्न 22 — यदि अंगूर से किशमिश बनाने पर उसका वजन 1/3 भाग रह जता है तो 12 किलोग्राम अंगूर से कितने वजन की किशमिश बनेगी?
(A) 1 कि.ग्रा.
(B) 2 कि.ग्रा.
(C) 3 कि.ग्रा.
(D) 4 कि.ग्रा.
उत्तर —(D) 4 कि.ग्रा.
प्रश्न 23 — किसी संख्या को दूगना करो, फिर प्राप्त संख्या के चार गुना करों, मिलने वाली संख्या मूल संख्या की है—
(A) दुगनी
(B) चार गुनी
(C) आठ गुनी
(D) वही संख्या
उत्तर —(C) आठ गुनी
प्रश्न 24 — 24 एवं 36 का सबसे बड़ा साझा गुणनखण्ड हैं—
(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 48
उत्तर —(A) 12
प्रश्न 25 — 1 सेमी. भुजा वाले वर्गाकार डाक टिकट का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A) 1 वर्ग सेमी.
(B) 2 वर्ग सेमी.
(C) 3 वर्ग सेमी.
(D) 4 वर्ग सेमी.
उत्तर —(A) 1 वर्ग सेमी.
प्रश्न 26 — मीना ने मेज पोश बनाने के लिए 100 मीटर लेस खरीदी। 2 मीटर लम्बी व 1 मीटर चौड़े चार मेज पोश में लेस लगाने के बाद कितनी लेश शेष बचेगी ?
(A) 76 मीटर
(B) 86 मीटर
(C) 66 मीटर
(D) 84 मीटर
उत्तर —(A) 76 मीटर
प्रश्न 27 — एक डलिया में रखे कुल आम में से 2/3 भाग पके हुये आम है। यदि पके आमों की संख्या 40 हो तो डलिया में कुल कितने आम रखे है?
(A) 40 आम
(B) 60 आम
(C) 80 आम
(D) 100 आम
उत्तर —(B) 60 आम
प्रश्न 28 — 2 सेमी. भुजा वाले वर्ग से 4 सेमी. भुजा वाले वर्ग का परिमाप कितना अधिक है?
(A) 6 सेमी.
(B) 2 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) 16 सेमी.
उत्तर —(C) 8 सेमी.
प्रश्न 29 — 2 सेमी. भुजा वाले दो समान वर्गों को आपस में जोड़कर रखने से बने हुये आयत का परिमाप कितना है?
(A) 4 सेमी.
(B) 12 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) 16 सेमी.
उत्तर —(B) 12 सेमी.
प्रश्न 30 — समकोण का दुगना होता है।
(A) अधिक कोण
(B) न्यून कोण
(C) ऋजु कोण
(D) पुनर्मुक्त कोण
उत्तर —(C) ऋजु कोण
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रमुख धाराएँ
2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारभूत सिद्धांत एवं विजन
3. एक शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानना क्यों आवश्यक है ?
इस 👇 बारे में भी जानें।
FLN कक्षाओं का कोर्स दिसंबर तक कितना हो जाना चाहिए?
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. 6500 से 10500 वेतनमान वाले कर्मचारी राजपत्रित अधिकारी हैं।
2. नियुक्ति – गलत जानकारी देकर नियुक्ति पाना, नियुक्ति में प्राथमिकता
3. वरिष्ठता निर्धारण नियम
4. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8) सत्र 2023-24 हेतु दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी
5. ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार मासिक मूल्यांकन टेस्ट माह अगस्त 2023
6. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. जन शिक्षक के कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
3. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
4. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
5. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
6. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
7. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
8. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
9. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
10. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
11. विद्यालय Udise कैसे भरें
12. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
13. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
14. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
2. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
3. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
4. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
5. पेंशन से आशय।
6. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. स्थानान्तरण नीति 2022
2. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी
3. हाथ धुलाई दिवस- हाथ धोने के प्रमुख स्टेप्स
4. अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा 2022 23 का स्वरूप - महत्त्व बिंदु
5. 5th 8th परीक्षा पंजीकरण संशोधित तिथियाँ
6. प्राथमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची 2023-24
I hope the above information will be useful and
important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण
होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com
Recent Posts
संस्कृत की उत्तर शीट - जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड 2024-25 कक्षा 6 से 8 | Sanskrit Answer Sheet
उत्तर शीट (Answer Sheet)- English 20 प्रश्न Class 6 to 8 जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड 2024-25
उत्तर शीट- English 15 questions जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रश्न पत्र कक्षा 4 और 5 ओलंपियाड 2024 25 | word power championship
Categories
Subcribe