s

Blueprint Based Solved Question Paper Environmental Study | हल अभ्यास प्रश्नपत्र पर्यावरण अध्ययन कक्षा 5 Exam Year 2024

   1059   Copy    Share

बहु-विकल्पीय प्रश्न (प्र. 1-5)

प्रश्न 1. रोजगार की तलाश में कुछ परिवार अपना घर छोड़ दूसरी जगह चले जाते हैं, उसे कहते हैं-
(A) निवास
(B) पलायन
(C) भ्रमण
(D) आवास
उत्तर― (B) पलायन

प्रश्न 2. आपकी माँ की बहन आपकी कहलायेंगी-
(A) चाची
(B) नानी
(C) दीदी
(D) मौसी
उत्तर― (D) मौसी

प्रश्न 3. बुधिया माई जंगल को कहती हैं-
(A) देना बैंक
(B) साँझा बैंक
(C) खजाना
(D) तिजोरी
उत्तर― (B) साँझा बैंक

प्रश्न 4. हमें टॉयलेट साफ करना चाहिए-
(A) कभी-कभी
(B) हफ्ते में एक बार
(C) 15 दिन में एक बार
(D) नियमित
उत्तर― (D) नियमित

प्रश्न 5. ईंधन की बचत करने के लिए वाहनों के किस समूह का उपयोग करना उचित होगा?
(A) अपनी कार, जीप।
(B) सामूहिक वाहन, साइकिल।
(C) मोटरसाइकिल, स्कूटी।
(D) बस, कार, रेलगाड़ी।
उत्तर― (B) सामूहिक वाहन, साइकिल।

रिक्त स्थानों की पूर्ति (प्र. 6-10)

प्रश्न 6. साँप किसान के मित्र हैं। यह फसलों को चूहों से बचाते हैं।
प्रश्न 7. बिजली की तरह जल बोर्ड का भी बिल आता है।
प्रश्न 8. नक्शे, चित्र एवं खुदाई से निकली चीजें इत्यादि इतिहास के स्रोत हैं।
प्रश्न 9. धरती का हिलना भूकम्प कहलाता है।
प्रश्न 10. रासायनिक खाद से सब्जियों का स्वाद चला जाता है।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-16)

प्रश्न .11 वे कौन-सी चीजें हैं, जो बिना देखे और चखे, केवल सूँघकर पहचान सकते हैं?
उत्तर― आलू, अंडा, चाय, कॉफी इत्यादि अनेक वस्तुएँ हैं जिन्हें हम बिना देखें और चखे केवल सूँधकर पहचान सकते हैं।

प्रश्न 12. गोपाल की माँ ने गोपाल से रात में चने भिगोने के लिए क्यों कहा?
उत्तर― गोपाल की माँ ने गोपाल से रात में चने भिगोने के लिए इसलिए कहा जिससे चने फूल जायें व अंकुरित हो जायें।

प्रश्न 13. तरुण भारत संघ" नामक संस्था ने दड़की माई की मदद कैसे की?
उत्तर― "तरुण भारत संघ" नामक संस्था ने तालाब बनाकर दड़की माई की मदद की।

प्रश्न 14. क्या तुमने ऐसे बच्चों को देखा है जो पढ़ने के साथ काम पर भी जाते हैं?
उत्तर― जी हाँ, ऐसे बच्चों को देखा है जो पढ़ने के साथ-साथ काम पर भी जाते हैं। स्टेशनों पर पेपर बेचते, बस स्टॉप पर पानी बेचने वाले अक्सर ऐसे ही बच्चे होते हैं

प्रश्न 15. पोलियो की बीमारी शरीर के किस अंग को प्रभावित करती है?
उत्तर― पोलियो की बीमारी शरीर में पैरों को प्रभावित करती है।

प्रश्न 16. दो अनाजों के नाम लिखिए जिनसे रोटियाँ बनाई जाती हैं।
उत्तर― बाजरा और गेहूँ से रोटियाँ बनाई जाती हैं।

लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 17-22)

प्रश्न 17. तुम्हारे घर में कच्चे व पके हुए आम से क्या-क्या बनाते हैं?
उत्तर― हमारे घर में पके आमों से- आम पापड़ अमरस, मैंगो शेक, कस्टर्ड, फ्रूट रायता तथा कच्चे आमों से आम का अचार, चटनी, मुरब्बा तथा खटाई बनाई जाती है।

प्रश्न 18. मिर्ची का बीज हमारे देश में कहाँ से और कैसे आया?
उत्तर― मिर्ची का बीज हमारे देश में पुर्तगाल देश के व्यापारी दक्षिण अमेरिका से लाए थे।

प्रश्न 19. पर्वतारोहियों को विटामिन 'सी' और आयरन की गोलियाँ क्यों दी जाती हैं?
उत्तर― पर्वतारोहियों को ठण्ड से बचाव और ज्यादा शक्ति के लिए विटामिन 'सी' और आयरन की गोलियाँ दी जाती हैं।

प्रश्न 20. यदि आपकी बस ट्रैफिक जाम में फंसी है तो आप वहाँ पर कितने प्रकार के प्रदूषण को महसूस करेंगे?
उत्तर― ट्रैफिक जाम के स्थान पर वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण महसूस करेंगे।

प्रश्न 21. लकड़हारा बार-बार अपने हाथों में फेंक क्यों मार रहा था?
उत्तर― लकड़हारा अपने हाथों में फेंक इसलिए मार रहा था या क्योंकि फूंक मारकर वह अपने ठंडे हाथों को थोड़ा गर्म करना चाहता था।

प्रश्न 22. खेड़ी गाँव के बच्चे बड़ों के साथ क्या-क्या काम सीखते थे?
उत्तर― खेड़ी गाँव के बच्चे बड़ों से नाचना, ढोल बजाना, बाँसुरी बजाना, मिट्टी और बाँस के बर्तन बनाना, पक्षियों को पहचानना और उनकी नकल करना इत्यादि काम सीखते थे।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्र. 23-26)

प्रश्न 23. पर्वतारोहण के समय क्या-क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए?
उत्तर― पर्वतारोहण के समय निम्नलिखित सावधानियाँ रखनी चाहिए-
(1) हमेशा हेलमेट पहनें।
(2) आरामदायक व फिटिंग के कपड़े पहनें।
(3) अच्छे व मजबूत जूते पहनें।
(4) आत्मविश्वास बनाये रखें।

प्रश्न 24. पेट के पाचक रस को बाहर निकालकर उसमें खाने की कोई चीज डाल दी जाए तो उस चीज का क्या होगा? विस्तारपूर्वक लिखिए।
उत्तर― पेट के पाचक रस को बाहर निकालकर उसमें खाने की कोई चीज डाल दी जाए तो वह धीरे-धीरे घुल जाएगी क्योंकि पाचक रस 'एसिड' (अम्ल) की तरह होता है, वह खाने की वस्तु को सरल रूप में बदल देता है।

प्रश्न 25. अगर सभी किसान एक ही तरह के बीज बोएँ, एक ही तरह की फसल उगाएँ तो क्या होगा?
उत्तर― अगर सभी किसान एक ही तरह के बीज बोएँ, एक ही तरह की फसल उगाएँ तो अलग-अलग प्रकार के अनाज कहाँ से आयेंगे तथा विभिन्न अनाजों से मिलने वाली पौष्टिकता नहीं मिलेगी। मिट्टी का उपजाऊपन खत्म हो जायेगा, फसलों के दाम घट जायेंगे। खाने का स्वाद ही चला जायेगा।

प्रश्न 26. बच्चे फिसल पट्टी (स्लाइड) पर नीचे की ओर ही क्यों फिसलते हैं, नीचे से ऊपर क्यों नहीं ? अगर यह फिसलन सुनीता के अंतरिक्ष यान में पहुँच जाए तब क्या ऐसे फिसल सकेंगे? क्यों?
उत्तर― पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बच्चे फिसल पट्टी पर नीचे की ओर फिसलते हैं। सुनीता के अंतरिक्ष यान में फिसलन पहुँच जाए तब वह ऐसे नहीं फिसल सकेंगे क्योंकि वहाँ पर गुरुत्वाकर्षण की शक्ति नहीं है।

वार्षिक परीक्षा तैयारी– ब्लूप्रिंट आधारित मॉडल हल प्रश्नपत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. पर्यावरण अध्ययन ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास प्रश्नपत्र (हल सहित) वार्षिक परीक्षा 2024
2 पर्यावरण अध्ययन ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास प्रश्नपत्र (हल सहित) वार्षिक परीक्षा 2024
3. ब्लूप्रिंट आधारित हल मॉडल प्रश्न पत्र पर्यावरण अध्ययन कक्षा 5 वीं वार्षिक परीक्षा 2024
4. पर्यावरण अध्ययन ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास प्रश्नपत्र (हल सहित) वार्षिक परीक्षा 2024
5. 60 परीक्षापयोगी लघुत्तरीय प्रश्न कक्षा 5वीं विषय - पर्यावरण वार्षिक परीक्षा 2024
6. पर्यावरण मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 कक्षा 5th
7. हल अभ्यास प्रश्नपत्र पर्यावरण अध्ययन Class 5th Exam Year 2024

वार्षिक परीक्षा तैयारी हेतु– विषय - हिन्दी के ब्लूप्रिंट आधारित मॉडल (हल सहित) प्रश्नपत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. मॉडल अभ्यास प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा 2024 विषय हिंदी
2. ब्लूप्रिंट आधारित हल मॉडल प्रश्न पत्र हिन्दी (भाषा भारती) कक्षा 5 वीं वार्षिक परीक्षा 2024
3. वार्षिक परीक्षा सत्र 2021-22 कक्षा 5 वी हिन्दी विशिष्ट का प्रश्न पत्र (हल सहित)
4. मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 विषय हिन्दी विशिष्ठ कक्षा पांचवी
5. व्याकरण आधारित 40 प्रश्न- अति लघुत्तरीय एवं लघुत्तरीय परीक्षापयोगी (कक्षा 5वीं विषय हिन्दी) वार्षिक परीक्षा 2024
6. 50 लघुत्तरीय प्रश्न हिन्दी विशिष्ट कक्षा 5
7. स्वतन्त्र अभिव्यक्ति वाले प्रश्न- वार्षिक परीक्षा 2024 कक्षा 5 हिन्दी विशिष्ट के 15 महत्वपूर्ण प्रश्न

वार्षिक परीक्षा तैयारी हेतु विषय गणित के ब्लूप्रिंट आधारित मॉडल (हल सहित) प्रश्नपत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. गणित Class 5th ब्लूप्रिंट आधारित हल प्रश्नपत्र
2. [1] मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 विषय गणित कक्षा पांचवी
3. [2] मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 विषय गणित कक्षा पांचवी
4. लघुत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय हल प्रश्न (वार्षिक परीक्षा 2024 हेतु गणित 5th सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न)

वार्षिक परीक्षा तैयारी– विषय English ब्लूप्रिंट आधारित मॉडल हल प्रश्नपत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. English Class 5th Blueprint based Solved Model Question Paper Annual Exam 2024
2. English class 5th Solved Model Question Paper (Blueprint based) Annual Exam 2024
3. Blueprint based Solved Model Question Paper English Class 5th Annual Exam 2024
4. Subject English Model Practice Question Paper Annual Exam 2024
5. (1) 40 अंग्रेजी जनरल वैकल्पिक प्रश्न
6. (2) 40 अंग्रेजी जनरल वैकल्पिक प्रश्न
7. 5th English General Short Answer Questions
8. [1] English मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 कक्षा 5th
9. [2] English मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 कक्षा 5th

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Recent Posts

Preparation of NMMSS, Olympiad and NAS – गणित और इससे संबंधित परीक्षापयोगी वैकल्पिक प्रश्न

Mathematics and its related optional questions (with answers) for preparation of NMMSS, Olympiad and NAS

NMMSS , Olympiad, NAS तैयारी हिन्दी अनुच्छेद एवं उनसे संबंधित वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)

Subcribe