प्रश्न 1. 'घोड़ा' शब्द का बहुवचन है―
(A) घोड़े
(B) घोड़ा
(C) घोड़ै
(D) घोड़ों
उत्तर― (A) घोड़े
प्रश्न 2. मैसूर है―
(A) कर्नाटक में
(B) महाराष्ट्र में
(C) राजस्थान में
(D) हिमाचल में।
उत्तर― (A) कर्नाटक में
प्रश्न 3. पुंडलीक ने किसकी सेवा को सर्वोपरि माना?
(A) भगवान की
(B) माता-पिता की
(C) इंसान की
(D) स्वयं की
उत्तर― (B) माता-पिता की
प्रश्न 4. 'धरती' शब्द का पर्यायवाची नहीं है―
(A) भू
(B) भूमि
(C) सरिता
(D) धरा
उत्तर― (C) सरिता
प्रश्न 5. शिवाजी ने सूबेदार की पुत्रवधू की तुलना किससे की?
(A) अपनी पत्नी से
(B) अपनी माँ से
(C) सूबेदार की पत्नी से
(D) सूबेदार की माँ से।
उत्तर― (B) अपनी माँ से
प्रश्न 6. अवन्तीबाई नित्य आल्हा और रामचरितमानस का पाठ करती थीं।
प्रश्न 7. आत्मा अमर है।
प्रश्न 8. 'सुरक्षित' शब्द में सु उपसर्ग है।
प्रश्न 9. काकः वारं - वारं स्नानं करोति ।
प्रश्न 10. 'सदुपयोग' शब्द का सन्धि-विच्छेद सद् + उपयोग है।
प्रश्न 11. राजेन्द्र ने खेत में कुआँ खोदने से पहले क्या कार्य किया ?
उत्तर― राजेन्द्र ने खेत में कुआँ खोदे से पहले, खेत में पानी के स्त्रोत की जाँच करवाई।
प्रश्न 12. दिए गए शब्दों के शब्दार्थ लिखिए -
(i) अद्भुत, (ii) स्वजन ।
उत्तर― (i) अद्भुत - अनोखा
(ii) स्वजन-अपने लोग।
प्रश्न .13 कविता 'पुष्प की अभिलाषा' की मुख्य भावना क्या है ?
उत्तर― कविता की मुख्य भावना देश प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना का विकास करना है।
प्रश्न 14. जब हम कोई श्रेष्ठ कार्य करते हैं तो क्या होता है ?
उत्तर― जब भी हम कोई श्रेष्ठ कार्य करते हैं तो उससे हमारा ही सिर ऊँचा नहीं होता बल्कि देश का भी सिर ऊँचा होता है और उसका गौरव बढ़ता है।
प्रश्न 15. शिवाजी और किस साम्राज्य के बीच लड़ाई चलती रही ?
उत्तर― शिवाजी और मुगल साम्राज्य के बीच लड़ाई चलती रही।
प्रश्न 16. सर्वप्रथम डॉ. कलाम ने किस रूप में अपनी सेवाएँ दीं ?
उत्तर― सर्वप्रथम डॉ. कलाम ने रॉकेट इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएँ दीं।
प्रश्न 17. निम्नलिखित शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए-
(i) हरि,(ii) भाग्य,(iii) पथ।
उत्तर― (i) हरि - श्री हरि सभी के पालनहार हैं।
(ii) भाग्य-रोहन का भाग्य बहुत अच्छा है।
(iii) पथ - भारत प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
प्रश्न 18. बीरबल के अनुसार बुद्धि का फल कब असर करेगा ?
उत्तर― बीरबल के अनुसार बुद्धि का फल तब असर करेगा जब इस बर्तन को कोई नुकसान न पहुँचे।
प्रश्न 19. प्रश्नानाम् एक वाक्येन उत्तराणि लिखत -
(1) कः श्वेतवर्णः ?
उत्तर― हंसः।
(2) कः श्वेतः न भवति ?
उत्तर― काकः
(3) वर्षे कति मासाः ?
उत्तर― वर्षे द्वादशमासाः ।
प्रश्न 20. डॉ. अम्बेडकर द्वारा महिलाओं को दिए गए सन्देश को संक्षेप में लिखिए।
उत्तर― दिसम्बर 1927 में महिलाओं की एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे सब साफ-सुथरी रहें। यदि पति या पुत्र शराब पीकर घर आते हैं तो उनके लिए घर के दरवाजे बन्द कर दें। अपने बेटे-बेटियों को उचित शिक्षा दें।
प्रश्न 21. रधिया अपनी बेटियों को पढ़ाने से मना क्यों कर रही थी ?
उत्तर― रधिया अपनी बेटियों को पढ़ाने से इसलिए मना कर रही थी, क्योंकि रम्मो और कल्लो उसका काम में हाथ बटाती थीं और यदि वे पढ़ाई करतीं तो उसका काम में हाथ कौन बटाता।
प्रश्न 22. माँ का हृदय खुशी से प्रफुल्लित कब हो गया ?
उत्तर― नन्हीं-सी बिटिया तुतलाती आवाज में माँ को पुकार रही थी। उसके मुँह पर मिट्टी लगी थी। वह मिट्टी खाकर आई थी और हाथ में माँ के लिए भी लाई थी। माँ के पूछने पर कि वह क्या लाई है ? उस मासूम ने तुतलाती आवाज में कहा, "माँ, काओ।" उसके इस बाल मनुहार पर कवयित्री का हृदय खुशी से प्रफुल्लित हो गया।
प्रश्न 23. वायुसेना के कार्य लिखिए।
उत्तर― वायुसेना युद्ध के समय हवाई हमलों से देश की रक्षा करती है और थलसेना को आगे बढ़ने में मदद देती है। साथ ही शत्रुओं के ठिकानों और विमानों पर आक्रमण कर शत्रु-पक्ष की ताकत को कम कर देती है। वायुसेना, नौसेना की भी सहायता करती है। दुर्गम स्थानों में युद्ध कर रहे थल सैनिकों को रसद और अन्य सहायता पहुँचाने का काम भी वायुसेना करती है। घायलों को अस्पताल तक ले जाने तथा संकट में घिरे नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने में भी वायुसेना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
प्रश्न 24. पन्ना ने उदयसिंह की रक्षा किस प्रकार की ?
उत्तर― अपने पुत्र चन्दन को उदयसिंह के कपड़े पहनाकर पन्ना ने चन्दन को उदयसिंह के बिस्तर पर सुला दिया। क्रोध में अन्धे बनवीर ने बिना देखे उदयसिंह बने चन्दन का वध कर दिया। इस प्रकार पन्ना ने अपने पुत्र का बलिदान देकर उदयसिंह की रक्षा की।
प्रश्न 25. मित्र को जन्मदिन पर बुलाने के लिए एक पत्र लिखिए।
उत्तर― जीवन्त निवास,
नेहरू रोड, सिवनी
दिनांक - 20 मार्च, 20....
प्रिय मित्र मुकुंद
नमस्कार।
मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ तथा आशा करता हूँ कि तुम भी सपरिवार सानन्द तथा स्वस्थ होंगे। मित्र, जैसा कि तुम्हें सम्भवतः ज्ञात होगा कि 30 मार्च को मेरा जन्म दिवस है। अतः इस अवसर पर मैं तुम्हें सप्रेम एवं सादर आमन्त्रित कर रहा हूँ।
मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि तुम इस अवसर पर पधार कर मेरी खुशी में सम्मिलित होगे।
आदरणीय पिताजी एवं माताजी को मेरा सादर प्रणाम तथा छोटे भाई-बहनों को ढेर सारा प्यार।
तुम्हारा मित्र
राजबीर
प्रश्न 26. आप समाज-सेवा करने के लिए क्या-क्या कार्य करना चाहेंगे ? अपने शब्दों को संक्षेप में बताइए ।
उत्तर― (1) हम आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमन्दों की मदद करेंगे।
(2) हम दूसरे लोगों के प्रति संवेदनशीलता रखेंगे।
(3) गरीब लोगों की आर्थिक रूप से सहायता करेंगे।
(4) छुआछूत और भेदभाव जैसी कुरीतियों को खत्म करने का प्रयास करेंगे।
(5) बीमार लोगों को चिकित्सा में मदद करेंगे।
मॉडल आंसर शीट परीक्षा 2024 कक्षा पांचवी
1. ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न-पत्र विषय पर्यावरण कक्षा पांचवी वार्षिक परीक्षा 2025 का अभ्यास
2. 40 वैकल्पिक प्रश्न कक्षा -5 वार्षिक परीक्षा 2025 हेतु imp हिन्दी, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण के प्रश्न
3. Blueprint आधारित अर्ध्दवार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र (उत्तर सहित) 2024-25 विषय हिन्दी कक्षा 5
4. Model Answer Sheet 5th English Annual Exam 2024
5. उत्तर शीट कक्षा-5 अर्द्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 विषय हिंदी (प्रथम भाषा)
वार्षिक परीक्षा तैयारी हेतु– विषय - हिन्दी के ब्लूप्रिंट आधारित मॉडल (हल सहित) प्रश्नपत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. मॉडल अभ्यास प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा 2024 विषय हिंदी
2. ब्लूप्रिंट आधारित हल मॉडल प्रश्न पत्र हिन्दी (भाषा भारती) कक्षा 5 वीं वार्षिक परीक्षा 2024
3. वार्षिक परीक्षा सत्र 2021-22 कक्षा 5 वी हिन्दी विशिष्ट का प्रश्न पत्र (हल सहित)
4. मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 विषय हिन्दी विशिष्ठ कक्षा पांचवी
5. व्याकरण आधारित 40 प्रश्न- अति लघुत्तरीय एवं लघुत्तरीय परीक्षापयोगी (कक्षा 5वीं विषय हिन्दी) वार्षिक परीक्षा 2024
6. 50 लघुत्तरीय प्रश्न हिन्दी विशिष्ट कक्षा 5
7. स्वतन्त्र अभिव्यक्ति वाले प्रश्न- वार्षिक परीक्षा 2024 कक्षा 5 हिन्दी विशिष्ट के 15 महत्वपूर्ण प्रश्न
वार्षिक परीक्षा तैयारी हेतु विषय गणित के ब्लूप्रिंट आधारित मॉडल (हल सहित) प्रश्नपत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. गणित Class 5th ब्लूप्रिंट आधारित हल प्रश्नपत्र
2. [1] मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 विषय गणित कक्षा पांचवी
3. [2] मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 विषय गणित कक्षा पांचवी
4. लघुत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय हल प्रश्न (वार्षिक परीक्षा 2024 हेतु गणित 5th सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न)
वार्षिक परीक्षा तैयारी– विषय English ब्लूप्रिंट आधारित मॉडल हल प्रश्नपत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. English Class 5th Blueprint based Solved Model Question Paper Annual Exam 2024
2. English class 5th Solved Model Question Paper (Blueprint based) Annual Exam 2024
3. Blueprint based Solved Model Question Paper English Class 5th Annual Exam 2024
4. Subject English Model Practice Question Paper Annual Exam 2024
5. (1) 40 अंग्रेजी जनरल वैकल्पिक प्रश्न
6. (2) 40 अंग्रेजी जनरल वैकल्पिक प्रश्न
7. 5th English General Short Answer Questions
8. [1] English मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 कक्षा 5th
9. [2] English मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 कक्षा 5th
वार्षिक परीक्षा तैयारी– ब्लूप्रिंट आधारित मॉडल हल प्रश्नपत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. पर्यावरण अध्ययन ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास प्रश्नपत्र (हल सहित) वार्षिक परीक्षा 2024
2 पर्यावरण अध्ययन ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास प्रश्नपत्र (हल सहित) वार्षिक परीक्षा 2024
3. ब्लूप्रिंट आधारित हल मॉडल प्रश्न पत्र पर्यावरण अध्ययन कक्षा 5 वीं वार्षिक परीक्षा 2024
4. पर्यावरण अध्ययन ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास प्रश्नपत्र (हल सहित) वार्षिक परीक्षा 2024
5. 60 परीक्षापयोगी लघुत्तरीय प्रश्न कक्षा 5वीं विषय - पर्यावरण वार्षिक परीक्षा 2024
6. पर्यावरण मॉडल प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा- 2023 कक्षा 5th
7. हल अभ्यास प्रश्नपत्र पर्यावरण अध्ययन Class 5th Exam Year 2024
8. हल अभ्यास प्रश्नपत्र पर्यावरण अध्ययन कक्षा 5 Exam Year 2024
9. हल अभ्यास प्रश्नपत्र पर्यावरण अध्ययन Class 5th Exam Year 2024 Blueprint Based Solved Question Paper Environmental Study
I hope the above information will be useful and
important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण
होगी।)
Thank you.
R F Temre
edudurga.com
Recent Posts
कक्षा -5 हिन्दी ब्लूप्रिंट आधारित मॉडल अभ्यास प्रश्न पत्र | Class 5th Hindi Question Paper (Solved) Annual Exam 2025
Class 8th English (special series) Blueprint based model question paper for annual exam 2025
कक्षा 9 गणित (बेसिक एवं स्टेण्डर्ड) रिक्त स्थान पूर्ति प्रश्न (विगत वर्षों के प्रश्नों सहित) वार्षिक परीक्षा 2025 | Imp Blanks for exams 9th Maths
Categories
Subcribe